sent-up practical Exam 2024 Viral Question Answer 12th Biology
12th chemistry practical Viral question answer sheet 2023 | click Here |
12th Physics practical Viral question answer sheet 2023 | click Here |
Telegram Jion | click Here |
1. (a)
कीट द्वारा पुष्प परागण की अनुकूलता का अध्ययन कर लिखें।
Study and write about the flowers adapted to pollination insects by
कीट परागण (Entomophily) :-
वैसे पुष्प जिसमें कीट द्वारा परागण होता है, उसे कीट परागित पुष्प कहा जाता है तथा पुष्प में इस प्रकार से होने वाले परागण को कीट परागण कहते हैं। कीट परागण के लिए मधुमक्खियां, तितलियां इत्यादि पुष्प से मकरंद (nectar) प्राप्त करने के लिए आकर्षित होते है।
जैसे – प्राइमुला, यक्का (Yucca) या अंडाफल, साल्विया या गार्डेन सेड आदि पुष्पों में कीट परागण होते हैं।
प्राइमुला में पुष्प दल संयुक्त होकर नालवत रचना बनाते हैं और इसके ऊपर दलपुंज (corolla) फैले होते हैं। ऐसे पुष्प दो प्रकार के होते हैं –
(a) पिन–आइड (pin-eyed) :- इनमें वर्तिका लंबी होती है इसजाती कारण वर्तिकाग्र पुष्पदल नलिका के मुख के पास पहुंच है।
(b) थ्रम–आइड (thrum–eyed) :- इनमें वर्तिका छोटी होती है तथा पुंकेसर लंबे हो कर पुष्पदल के मुख के पास पहुंच जाते हैं।
Pick
मधुमक्खी थ्रम-आइड पुष्प पर बैठकर मकरंद खोजती है उस समय परागकण उसके सिर पर चिपक जाते हैं। जब यह मक्खी पिन-आइड पुष्प पर बैठकर मकरंद लेने का प्रयास करती है तो परागकण वर्तिकाग्र पर चिपक जाते हैं तथा साथ-साथ पिन-आइड पुष्प के परागण मक्खी के सिर पर चिपक जाते हैं और मक्खी के थ्रम-आइड पुष्प पर जाने से पर-परागण होता है।
साल्विया या गार्डन सेज पुष्प के बाह्य दलपुंज और दलपुंज द्वि-ओष्ठी (bilipped) होते हैं। उपरी ओष्ठ में पुंकेसर तथा वर्तिका ढँकी रहती है तथा नीचे का ओष्ठ रूपांतरण से चबूतरा बनाता है जिस पर कीट आसानी से बैठ सकते हैं। जब मधुमक्खी निचले ओष्ठ पर बैठकर शुंडिका (proboscis) दलनलिका के निचले भाग तक फैलाकर मकरंद लेना चाहती है तब उसी समय परागकोष फट जाते हैं तथा परागकण मधुमक्खी की पीठ पर बिखर जाते हैं। जब मधुमक्खी दूसरे पुष्प पर जाती है उस समय परागकण वर्तिकाग्र से चिपक जाते हैं।
यक्का के पुष्प रात में खिलते हैं। परिपक्व होने पर पुष्प के वर्तिकाग्र परागकोष से काफी ऊंचाई पर स्थित होते हैं। पुष्प की गंध से आकर्षित होकर मादा कीट उसकी ओर आकर्षित होती है, इस क्रिया में परागकण मादा कीट से चिपक जाते हैं। जब मादा कीट दूसरे पुष्प में अंडे देने के लिए जाती है उस समय परागकण वर्तिकाग्र के संपर्क में आ जाते हैं। इस प्रकार पुष्प परागित हो जाता है।
कुछ पौधे जैसे – बरगद, पीपल, अंजीर इत्यादि में पुष्प नाशपाती के आकार के पुष्पक्रम में बंद रहते हैं। इसमें एक छिद्र होता है जिसके माध्यम से कीट पात्र में प्रवेश करते हैं। इस पात्र में नर, मादा तथा बंध्य पुष्प होते हैं। मादा पुष्पों के बीजांड में कीट अंडे देते हैं ये अंडे शीघ्र ही कीट में परिवर्तित हो जाते हैं। इसी समय परागकोष में परागकण परिपक्व होते हैं, इन परागकोषों के फटने से परागकण कीट के शरीर से चिपक जाते हैं। जब ये कीट दूसरे पुष्प के पात्र में प्रवेश करते हैं तो उस पात्र में स्थित मादा पुष्प में कीट परागण होता है।
कीट-परागित पुष्पों में अनुकूलन (Adaptations in Insect-pollinated flowers) :-
1. पुष्प का रंग :-
पुष्प जितना रंगीन होता है, कीट उस पर उतना ही ज्यादा आकर्षित होते हैं । कीटों को आकर्षित करने वाले पुष्पों का रंग नीला, पीला, लाल, नारंगी या मिश्रित होता है।
2. सुगंध :-
पुष्पों की सुगंध कीट को आकर्षित करती है। इस प्रकार के पुष्प मुख्यत: रात को खिलते हैं, जैसे – रात की रानी, हरसिंगार, जूही।
कुछ पुष्प ऐसी गंध फैलाती हैं जो मनुष्य को पसंद नहीं है परंतु छोटे कीटों को बहुत पसंद आती है। जैसे – जमीकंद।
3. मकरंद (Nectar) :-
दलपत्रों या पुंकेसर के आधार पर मकरंद ग्रंथियां होती है। इन ग्रंथियों से एक मीठे रस का स्राव होता है जिसके लिए कीट इस प्रकार के पुष्प की ओर आकर्षित होते हैं। पुष्प में प्रवेश करने पर कीट के शरीर में परागकण चिपक जाते हैं। जब यह कीट दूसरे पुष्प पर जाती है उस समय मकरंद चूसने के क्रम में कीट के शरीर पर चिपके परागकण वर्तिकाग्र पर चिपक जाते हैं। इस प्रकार पर-परागण की क्रिया संपन्न होती है।
1. (a)
कीट द्वारा पुष्प परागण की अनुकूलता का अध्ययन कर लिखें।
Study and write about the flowers adapted to pollination insects by
English Medium
Insect Pollination (Entomophily) :-
A flower which is pollinated by an insect is called an insect pollinated flower and the pollination that occurs in a flower in this way is called insect pollination. Insects like bees, butterflies etc. are attracted to get nectar from flowers for pollination.
For example, flowers like primula, yucca or egg, salvia or garden seed are pollinated by insects.
In Primula, the sepals are united to form a tubular structure and the corolla is spread over it. There are two types of such flowers –
(a) Pin-eyed :- In these the style is long, due to which the stigma reaches near the mouth of the sepal tube.
(b) Thrum-eyed :- In these the style is short and the stamens are elongated and reach near the mouth of the sepal.
When a bee searches for nectar by sitting on a thrum-eyed flower, the pollen sticks to its head. When this fly tries to get nectar by sitting on the pin-eyed flower, the pollen sticks to the stigma and simultaneously the pollen grains of the pin-eyed flower stick to the head of the fly and when the fly goes to the thrum-eyed flower, it gets stuck. Pollination takes place.
The outer sepals and sepals of salvia or garden sage flowers are bilipped. The upper lip covers the stamens and style and the lower lip is modified to form a platform on which insects can easily sit. When the bee wants to take the nectar by spreading the proboscis to the lower part of the proboscis by sitting on the lower lip, then at the same time the anthers burst and the pollen grains are scattered on the back of the bee. When the bee moves to another flower, the pollen grains stick to the stigma.
Yacca flowers bloom at night. When mature, the stigma of the flower is located at a great height from the anther. Attracted by the smell of the flower, the female insect is attracted towards it, in this process the pollen grains stick to the female insect. When the female insect goes to lay eggs in another flower, the pollen grains come in contact with the stigma. In this way the flower gets pollinated.
In some plants like banyan, peepal, fig, etc., the flowers remain closed in pear-shaped inflorescence. It has a hole through which insects enter the container. This vessel contains male, female and sterile flowers. Insects lay eggs in the ovules of female flowers, these eggs soon turn into insects. At the same time the pollen grains mature in the anthers, due to the bursting of these anthers, the pollen grains stick to the body of the insect. When these insects enter the receptacle of another flower, the female flower located in that receptacle is pollinated by insects.
Adaptations in Insect-pollinated flowers :-
1. Color of flower :-
The more colorful the flower, the more insects are attracted to it. The colors of flowers that attract insects are blue, yellow, red, orange or mixed.
2. Fragrance :-
The fragrance of flowers attracts insects. These types of flowers bloom mainly at night, such as Raat Ki Rani, Harsingar, Juhi.
Some flowers spread such a smell that humans do not like but small insects like it very much. Like – groundnut.
3. Nectar :-
Nectar glands are present at the base of sepals or stamens. These glands secrete a sweet juice for which insects are attracted to this type of flower. On entering the flower, the pollen grains stick to the body of the insect. When this insect goes to another flower, at that time the pollen grains stuck on the body of the insect stick to the stigma in order to suck the nectar. In this way the process of cross-pollination is accomplished.
2. (a)
दिए गए संग्रहालय नमूना (C) के मरुद्भिद अनुकूलन का वर्णन करें।
Describe xerophytic adaptation of the given museum specimen (C).
(C) विषधर सर्प (रैटल स्नेक) अथवा रेगिस्तानी छिपकली।
(C) Rattle snake OR Desert lizard.
2. (b)
दी गई सामग्री (E) में नमी की मात्रा तथा pH ज्ञात करें
Determine the moisture content and pH of the given. material (E).
(E)-: मैदान की मिट्टी।
(E)-: Field soil.