राजनीतिक विज्ञान vvi objective question 12th part-1

 

राजनीतिक विज्ञान

vvi objective question

Class-12th part-1

Q1) संविधान निर्मात्री सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव” किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया?
A) जवाहरलाल नेहरू
b) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
c) भीमराव अंबेडकर
d) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Answer-:A

Q2) भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है?
A) निश्चित निवास
b) विवाह
c) सरकारी सेवा
d) इनमें से सभी
Answer-:A

Q3) निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का तत्व नहीं है?
A) भू-भाग
b) जनसंख्या
c) संप्रभुता
d) राजनीतिक दल
Answer-:D

Q4) भारत के प्रधानमंत्री
A) नियुक्त होते हैं
b) निर्वाचित होते हैं
c) मनोनीत होते हैं
d) इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

Q5) विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है?
A)10 दिसंबर को
b)8 मार्च को
c)1 दिसंबर को
d)2 अक्टूबर को
Answer-:B

Q6) अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है
A) राज्यों के पास
b) केंद्र एवं राज्यों के पास
c) केंद्र के पास
d) किसी के पास नहीं
Answer-:C

Q7) भारत के संविधान में पहला संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ?
A)1951
b)1952
c)1953
d)1954
Answer-:A

Q8) निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है?
A) समानता का अधिकार
b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
d) संपत्ति का अधिकार
Answer-:D

Q9) भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ?
A)1995 में
b)1996 में
c)1999 में
d)1998 में
Answer-:C

Q10) संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है
A) अनुच्छेद 370 में
b) अनुच्छेद 368 में
c) अनुच्छेद 356 में
d) अनुच्छेद 352 में
Answer-:B
Q11) सांविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम-से-कम सवौच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेच होनी चाहिए?
A) 3
b) 1
c) 4
d) 5या अधिक
Answer-:D

Q12) गुट-निरपेक्ष आंन्दोलन कब अस्तित्व में आया?
A)1961
b)1962
c)1963
d)1964
Answer-:A

Q13) यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई?
A)1957
b)1992
c)2005
d)2006
Answer-:A

Q14) भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है?
A) 7
b) 5
c) 6
d) 8
Answer-:C

Q15) संविधान में 42 वा संशोधन कब प्राप्त किया गया?
A)1971
b)1976
c)1977
d)1978
Answer-:B

Q16) लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया?
A) राज मन्नार समिति ने
b) बलवंत राय मेहता समिति में
c) अशोक मेहता समिति ने
d) चंन्दा समिति ने
Answer-:B

Q17) प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे?
A) जवाहरलाल नेहरू
b) सुकणो
c) अब्दुल नासीर
d) मार्शल टीटो
Answer-:A

Q18) On liberty शिषक पुस्तक के लेखक कौन थे?
A)जे० एस० मिल
b) बेंन्थम
c) प्लेटो
d) मार्क्स
Answer-:A

Q19) भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ?
A) किप्स मिशन
b) माउंण्टबैटन योजना
c) वेवेल योजना
d) कैबिनेट मिशन योजना
Answer-:D

Q20) मनरेगा कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई?
A) अटल बिहारी बाजपेई
b) इंन्द्र कुमार गुजराल
c) मनमोहन सिंह
d)एच० डी० देवगौड़ा
Answer-:C

Q21)सार्क में कितने देश सदस्य हैं?
A)5
b)6
c)7
d)8
Answer-:D

Q22) राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
A)25 वंर्ष
b)30 वंर्ष
c)21 वर्ष
d)35 वंर्ष
Answer-:B

Q23) दक्षेस का मुख्यालय कहां स्थित है?
A)नई दिल्ली
b) कोलकाता
c) इस्लामाबाद
d) काठमांडू
Answer-:D

Q24) संविधान निर्मात्री सभा के प्रारूप समिति ‘के अध्यक्ष कौन चुनें गए?
A) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
b) मौलाना आजाद
c)बी० एन० राव
d) डॉ० अम्बेडकर
Answer-:D

Q25)साफ्टा समद्मौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए?
A)2004 में
b)2006 में
c)2007 में
d)2008 में
Answer-:A

Q26) संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद के राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है?
A) अनुच्छेद 115
b) अनुच्छेद 183
c) अनुच्छेद 221
d) अनुच्छेद 249
Answer-:D

Q27) मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्ततो उसे नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
A) राष्ट्रपति
b) प्रधानमंत्री
c) लोकसभा अध्यक्ष
d) विधि मंत्री
Answer-:A

Q28) किसकी सिफारिश पर महासभा महासचिव की नियुक्ति करती है?
A) सुरक्षा परिषद
b) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
c) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
d) न्यासी परिषद
Answer-:A

Q29) भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्ररेणा कहां से ली गई है?
A) अमेरिका
b) स्विट्जरलैंण्ड
c) ऑस्ट्रेलिया
d) सोवियत संघ
Answer-:C

Q30) भारत में वयस्क मताधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु क्या है?
A)18 वर्ष
b)21 वर्ष
c)25 वर्ष
d)35 वर्ष
Answer-:A

Q31) विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
A)18 वर्ष
b)25 वर्ष
c)21 वर्ष
d)30 वर्ष
Answer-:D

Q32) भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था?
A)1950 में
b)1952 में
c)1953 में
d)1954 में
Answer-:D

Q33) किसी भी राज्य की विधानसभा की अधिकतम अनुच्छेद सदस्य संख्या की सीमा है?
A)400 सदस्य
b)425 सदस्य
c)500 सदस्य
d)545 सदस्य
Answer-:C

Q34) उल्फा एक आतंकवादी संगठन है
A) श्रीलंका का
b) पाकिस्तान का
c) भारत का
d) रूस का
Answer-:C

Q35) केसवानंद भारती वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर निर्णय दिया था?
A) सासद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकता
b) क्षतिपूर्ति का सिद्धांत
c) संसद संविधान के मूल ढांचे को संशोधित नहीं कर सकती
d) बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम
Answer-:C

Q36) प्रतिनिधि लोकतंत्र का आधार है
A) स्वतंत्र न्यायपालिका
b)सशक्त कार्यपालिका
c) लोकसभा
d) वयस्क मताधिकार
Answer-:C

Q37) किसी नगर निगम के मेयर का चुनाव कौन करता है?
A) वार्ड काउंन्सिलर
b) स्थायी समिति
c) जनता
d) इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

Q38) संघात्मक ढांचे के लिए अपरिहार्य लक्षण है
A) संविधान की सवौच्चता
b) स्वतंत्र न्यायपालिका
c) शक्तियों का विभाजन
d) इनमें से सभी
Answer-:A

Q39) मनुष्य स्वतंत्र उत्पन्न होता है किंतु सवर्त वह बंधनों में बंधा हुआ है किसने कहा?
A)हाब्स
b) लॉक
c) रूसो
d) मार्क्स
Answer-:C

Q40) 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ?
A) भारत और नेपाल
b) भारत और पाकिस्तान
c) भारत और बांग्लादेश
d) पाकिस्तान और बांग्लादेश
Answer-:B

Q41) भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है?
A) अमेरिकी राष्ट्रपति
b) कनाडा के गवर्नर -जनरल
c) ब्रिटिश महारानी
d) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति
Answer-:C

Q42) किसने ‘ दराष्ठ सिद्धांन्त का प्रतिपादन किया?
A) महात्मा गांधी ने
b) नेहरू ने
c)जिन्नाह ने
d) पटेल ने
Answer-:C

Q43)समवती सूची में कितने विषय है?
A)97
b)47
c)61
d)67
Answer-:B

Q44)संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे?
A)बान-की-मून
b)यू० रात
c)कोठी अन्नान
d)बूतरस धाली
Answer-:B

Q45)लोक लेखा समिति में होते हैं?
A) केवल लोकसभा के सदस्य
b) केवल राज्य सभा के सदस्य
c)15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से
d)7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से
Answer-:C

Q46)विश्व अहिंसा दिवस किसी तिथी को मनाया जाता है?
A)30 जनवरी
b)24अक्टूबर
c)2अक्टूबर
d)10दिसम्बर
Answer-:C

Q47)निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनाई?
A) चीन
b) यूरोपीय संघ
c) जापान
d) अमेरिका
Answer-:A

Q48) कानून का समान संरक्षण शब्दावली कहां से लिया गया है?
A) अमेरिका
b) ब्रिटेन
c) कनाडा
d) आस्ट्रेलिया
Answer-:A

Q49) भारतीय नागरिकों अधिनियम कब पारित किया गया?
A)1950 में
b)1952 में
c)1955 में
d)1958 में
Answer-:C

Q50)बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया?
A) दि- स्तरीय
b)एक-स्तरीय
c)त्रि-स्तरीय
d) कोई नहीं
Answer-:C

Q51) एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे संबंधित है-
A)बाल श्रम
b) मानवाधिकार
c)पयवरण
d)शिक्षा
Answer-:B

Q52) किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ताशकन्द समद्मौते’पर हस्ताक्षर किए थे?
A) परवेज मुशर्रफ
b) जनरल जिया-उल-हक
c)अयूब खान
d) इनमें से कोई नहीं
Answer-:C

Q53) किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया?
A)1960
b)1961
c)1962
d)1963
Answer-:C

Q54) किस प्रधानमंत्री ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किया?
A)वी० पी० सिंह
b)अटल बिहारी वाजपेई
c) इंदिरा गांधी
d) मोरारजी देसाई
Answer-:A

Q55) कांग्रेस में प्रथम विभाजन किस वर्ष हुआ था?
A)1968
b)1969
c)1970
d)1971
Answer-:B

Q56) भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई थी?
A)1950
b)1951
c)1952
d)1963
Answer-:B

Q57)जय जवान-जय किसान’ किसका नारा था?
A)लाल बहादुर शास्त्री
b) इंदिरा गांधी
c) मोरारजी देसाई
d) राजीव गांधी
Answer-:A

Q58) बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
A)1970
b)1971
c)1972
d)1973
Answer-:B

Q59)बीस-सुत्री कार्यक्रम ‘ किस प्रधानमंत्री से संबंधित है?
A) राजीव गांधी
b) इन्दिरा गांधी
c)वी० पी० सिह
d)आई० के० गुजराल
Answer-:B

Q60) अन्तर्राष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई?
A)1956 में
b)1957 में
c)1958 में
d)1959 में
Answer-:B

Q61)1930 में गांधीजी ने किस आंदोलन की शुरुआत की थी?
A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
b) भारत छोड़ो आंदोलन
c) स्वराज आंदोलन
d) असहयोग आंदोलन
Answer-:A

Q62) बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
A) सुचेता कृपलानी
b) राबड़ी देवी
c) सरोजिनी नायडू
d) इनमें से कोई नहीं
Answer-:B

Q63) अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया?
A) 8 सितंबर 2001
b) 11 सितंबर 2001
c) 9 सितंबर 2002
d) इनमें से कोई नहीं
Answer-:B

Q64)विश्व महिला दिवस’कब मनाया जाता है?
A) 8 फरवरी
b) 8 मार्च
c) 8 अप्रैल
d) 8 मई
Answer-:B

Q65) भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
A) डॉ० एस० राधाकृष्णन
b) डॉ० जाकिर हुसैन
c) वी०वी० गिरी
d) इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

Q66) भारत के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है?
A) 30 वर्ष
b) 35 वर्ष
c) 40 वर्ष
d) 45 वर्ष
Answer-:B

Q67) 73वें संविधान संशोधन के अनुसार 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं राज संस्थाओं को कितने विषय सौंपे गए है?
A)97
b)66
c)47
d)29
Answer-:D

Q68) 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे?
A)जय प्रकाश नारायण
b)राज नारायण
c)जार्ज फर्नांडिस
d) इनमें से कोई नहीं
Answer-:C

Q69) प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में हैं?
A) अमेरिका
b) भारत
c) स्वीटजरलैंड
d) नेपाल
Answer-:C

Q70) भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है?
A) 16 वर्ष
b) 17 वर्ष
c) 18 वर्ष
d) 19 वर्ष
Answer-:C

Q71) संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया?
A) आचार्य कृपलानी
b) राजनारायण
c) चंद्रशेखर
d) जय प्रकाश नारायण
Answer-:D

Q72) बराक ओबामा किस देश के राष्ट्रपति थे?
A) अमेरिका
b) ब्रिटेन
c) फ्रांस
d) जर्मनी
Answer-:A

Q73) भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था?
A) 26 जनवरी 1950
b) 26 जनवरी 1951
c) 26 जनवरी 1952
d) इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

Q74) चिपको आंदोलन से कौन संबंधित है?
A) आर० के० पचौरी
b) वंदना शिवा
c) सुंदरलाल बहुगुणा
d) मेघा पाटकर
Answer-:C

Q75) वारसा संधि किस देश का सैनिक गुट था?
A) सोवियत संघ
b) अमेरिका
c) पश्चिम जर्मनी
d) फ्रांस
Answer-:A

Q76) मुस्लिम लिंग की स्थापना कब हुई?
A) 1905
b) 1906
c)1907
d)1908
Answer-:B

Q77) भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई?
A)1989
b)1991
c)1992
d)1993
Answer-:B

Q78) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
A)1985
b)1885
c)1886
d)1906
Answer-:B

Q79) द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यक्रम क्या था?
A)1951-1956
b)1956-1961
c)1961-1966
d) कोई नहीं
Answer-:B

Q80) राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था?
A)1950
b)1951
c)1952
d)1953
Answer-:C

Q81) पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ था?
A) भारत और पाकिस्तान
b) भारत और चीन
c) भारत और अमेरिका
d) भारत और रूस
Answer-:B

Q82) संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?
A)1945
b)1950
c)1952
d)1955
Answer-:A

Q83) इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?
A) जान मेजर
b) टोनी ब्लेयर
c) डेविड कैमरून
d) कोई नहीं
Answer-:D

Q84) भारत में वित्तीय वर्ष होता है?
A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
b) 1 जुलाई से 30 जून तक
c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
d) 1 सितंबर से 30 अगस्त तक
Answer-:C

Q85) जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
A) चंद्रशेखर
b) चरण सिंह
c) मोरारजी देसाई
d)वी० पी० सिह
Answer-:C

Q86) शिमला समझौता किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ?
A) 1970
b) 1971
c) 1972
d) 1973
Answer-:C

Q87) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां अवस्थित है?
A)जेनेवा
b) बर्लिन
c) न्यूयॉर्क
d) हेग
Answer-:D

Q88)ए० आई० ए० एम० के किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
A) बिहार
b) तमिलनाडु
c) ओडिशा
d) केरल
Answer-:B

Q89) भारत में कुल कितने राज्य हैं?
A) 26
b) 27
c)28
d)29
Answer-:D

Q90) भारत में कौन सी दलीय व्यवस्था मौजूद हैं?
A) एक दलीय
b) दुई -दलिए
c) बहु-दलीय
d) इनमें कोई नहीं
Answer-:C

Q91) भारत के लौह पुरुष के रूप में कौन जाने जाते हैं?
A) सरदार पटेल
b) पंडित नेहरू
c) महात्मा गांधी
d) इनमें कोई नहीं
Answer-:A

Q92) भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल कब लगाया गया था?
A)1975
b)1976
c)1977
d)1980
Answer-:A

Q93) गुट-निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
A) नई दिल्ली
b) काहिरा
c) हवाना
d) बेलग्रेड
Answer-:D

Q94) दक्षेस की स्थापना कब हुई थी?
A)1984
b)1985
c)1986
d)1=87
Answer-:B

Q95) भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे?
A)के० एम० मुंशी
b) डॉक्टर अंबेडकर
c) सरदार पटेल
d) पंडित नेहरू
Answer-:C

Q96) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा सकता है?
A) अनुच्छेद 350
b) अनुच्छेद 356
c) अनुच्छेद 360
d) अनुच्छेद 368
Answer-:B

Q97) जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
A) 1977
b)1978
c)1979
d)1980
Answer-:A

Q98) क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है?
A) अपने क्षेत्र से लगाओ
b) अलगाववाद
c) राष्ट्रीय एकता
d) राष्ट्रीय हित
Answer-:A

Q99) क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ?
A)1960
b)1961
c)1962
d)1963
Answer-:C

Q100) निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है?
A) सुनीता नारायण
b) मेघा पाटकर
c)आर० के ० पचौरी
d) अरविंद केजरीवाल
Answer-:D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page