class 12th history bhakti sufi parampara subjective question

class 12th history bhakti sufi parampara subjective question

WhatsApp Channel Join Now
Telegram channel Join Now
Instagram ID Follow me

class 12th history bhakti sufi parampara subjective question

6. भक्ति सूफी परंपराएं : धार्मिक विश्वासों में बदलाव और श्रद्धा ग्रंथ
subjective question

1. सगुण एवं निर्गुण भक्ति में क्या अंतर है? (2020)
Ans. संवत् 1375 से 1700 विक्रमी का नाम भक्तिकाल के नाम से जाना जाता है जिसे दो धाराओं में विभक्त किया निर्गुण धारा एवं सगुण धारा। निर्गुण धारा को पुनः दो शाखाओं- ज्ञानाश्रयी शाखा एवं प्रेममार्गी शाखा में बाँटा गया। इसी प्रकार सगुण धारा को रामभक्ति धारा एवं कृष्णभक्ति धारा में विभक्त किया गया।

2. कर्नाटक की वीरशैव परम्परा को संक्षेप में बताइए। (2019)
Ans. बासवन्ना नामक एक ब्राह्मण ने बारहवीं शताब्दी में कर्नाटक में एक नवीन आंदोलन की शुरुआत की। प्रारम्भ में बासवन्ना जैन को मानने वाले थे और चालुक्य राजा के दरबार में मंत्री थे।
• आज भी लिगायत समुदाय का इस क्षेत्र में महत्त्व है।
• ये शिव की आराधना लिंग के रूप में करते हैं।
• उनमे यायावर भिक्षु भी शामिल है।
• धर्मशास्त्र में बताए गए श्राद्धा संस्कार का वे पालन नहीं करते और अपने मृतकों को विधिपूर्वक दफनाते है।
• लिगायतों ने जाति की अवधारणा और कुछ समुदायों के ‘दूषित’ होने की ब्राह्मणीय अवधारणा का विरोध किया

3. मीराबाई पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
(2021, 2009)
Ans. मीराबाई की भक्ति परम्परा की सबसे सुप्रसिद्ध कवयित्री माना जाता है। मीराबाई मारवाड़ के मेड़ता जिले की एक राजपूत राजकुमारी थीं जिनका विवाह उनकी इच्छा के विरुद्ध मेवाड़ के सिसोदिया कुल में कर दिया गया। पत्नी और माँ के परम्परागत दायित्वों को निभाने से इन्कार किया और विष्णु के अवतार कृष्ण को अपना एकमात्र पति स्वीकार किया।

4. चिश्ती सम्प्रदाय एवं इसके संतों का परिचय दें। (2010)
Ans. चिश्ती उपासना मुख्य रूप से जियारत और कव्वाली द्वारा होती थी।
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती— यह 1113 में मध्य एशिया में जन्मे थे। मुसलमान महात्माओं में इनका नाम विशेष प्रसिद्ध है।
शेख निजामुद्दीन औलिया— देहली में स्थित प्रसिद्ध दरगाह, जिस पर कि प्रतिवर्ष मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दू तथा मुसलमान आते हैं।
बाबा फरीद— काबुल के राजवंश में पैदा होकर यह मुल्तान में रहा करते थे। बाबा फरीद मनुष्य मात्र से प्रेम करने की शिक्षा देते थे। इनसे केवल मुसलमान ही नहीं वरन् हिन्दू भी बहुत प्रभावित थे।

Telegram Join Click Here 
WhatsApp join Click Here 
YouTube Channel Click Here 
Mobile App Download Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page