1. वाक्य शक्ति ना होती तो क्या होता
Answer-: हममें वाक्य शक्ति ना होती तो मनुष्य गूंगा होता मनुष्य को सृष्टि की सबसे महत्वपूर्ण देन उसकी वाक्य शक्ति है इसी वाक्य शक्ति के कारण वह समाज में वार्तालाप करता है वह अपनी बातो को अभिव्यक्त करता है और उसकी यही अभिव्यक्त वाक् शक्ति भाषा कहलाती है व्यक्ति समाज में रहता है इसलिए अन्य व्यक्तियों के साथ उसका पारस्परिक संबंध और कुछ जरूरत होती है इसी वाक्य शक्ति के कारण वह मनुष्य है यदि हमें इसी वाक्य शक्ति का अभाव होता तो मनुष्य जानवरों की भांति ही होता वह अपनी क्रियाओं को अभिव्यक्त नहीं कर पाता जो हम सुख दुख इंद्रियों के कारण अनुभव करते हैं
2. ‘उसने कहा था’ कहानी कितने भाग में बैठी हुई है कहानी के कितने भागों में युद्ध का वर्णन है
Answer- उसने कहा था कहानी पांच भाग में बंठी हुई है कहानी के तीन भागों में युद्ध का वर्णन है
3. गैंग्रीन क्या है
Answer-: ग्रैग्रीन एक खतरनाक रोग है पहाड़ियों पर रहने वाला व्यक्तियों के पैरों में कांटा चुभना आम बात है परंतु कांटा चुभने के बाद बहुत दिनों तक छोड़ देने के बाद व्यक्ति का पांव जख्मी हो जाता है जिसका इलाज मात्र पाव का काटना ही है कभी-कभी तो इस रोग से पीड़ित रोगी का मृत्यु तक हो जाती है
4. इतिहास की क्रीमिआई प्रक्रिया का क्या आशय है
Answer-: क्रीमिआई प्रक्रिया पारे को सोने में लिए बदलने की एक प्रक्रिया है जिसमें पारे की कुछ विलेपनों के साथ उच्च तापक्रम पर गर्म किया जाता है लेखक ने पाठ के संदर्भ में क्रीमिआई प्रक्रिया का आश्य देते हुए कहा है कि जिस प्रकार पारा दूसरे प्रकार का पदार्थ है और उसे कुछ पदार्थों के संगम से बिल्कुल भिन्न पदार्थ का उद्भव हो जाता है उसी तरह सुदूर दीक्षित की संस्कृति और रक्त इस प्रदेश की निधि बनकर एक अन्य संस्कृति का निर्माण कर गए ।
5.डायरी क्या है?
Answer-: डायरी किसी साहित्यकार या व्यक्ति द्वारा लिखित उसके महत्वपूर्ण दैनिक अनुभवों का ब्यौरा है। जिसे वह बड़ी ही सच्चाई के साथ लिखता है। डायरी से जहां हमें लेखक के समय कि उथल-पुथल का पता चलता है तो वही उसकी निजी जीवन की कठिनाइयों का भी पता चलता है।