राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया और मोतिहारी में हल्के झटके महसूस किये गए । नेपाल की तराई क्षेत्र में इसका केन्द्र रहा है। सुबह सात बजकर 58 मिनट पर यह कुछ सेकेंड के लिए महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 रही है। हालांकि, अर्थक्वेक को लेकर कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रविवार की सुबह 7.58 बजे भूकम्प आया। बिहार के कई शहरों में इसे लोगों ने महसूस किया है। नेपाल से तीन किमी दूर दिक्तेल में इसका केंद्र रहा है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 बताई गई है। भूकम्प के ये झटके भारत, चीन और नेपाल के कई शहरों में महसूस किए गए हैं।
भूकंप आने की संभावना
वैज्ञानिक को माने तो भूकंप 24 घंटा के अंदर बिहार राज्य के कई क्षेत्रों में आने की संभावना है वैज्ञानिकों ने बताया कि नेपाल सहित बिहार राज्य के क्षेत्र में भूकंप आ सकते हैं तो कृपया आप लोग अपना और अपने सामान की जान माल की एवं सदस्य परिवार की ख्याल रखें