परिक्षा देने से पहले इन 5 बातों को ध्यान रखें
इन बातों का रखें ख्याल
● हर दिन दो से तीन घंटे इस विषय पर दें
● रसायन शास्त्रत्त् में सूत्रों का महत्व होता है। प्रश्न का उत्तर सूत्रों के साथ दे
● उत्तर लिखने में सूत्र का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें
● वहीं टॉपिक पढ़े जो अच्छे से आ रहा है
● लिखने का अभ्यास हर दिन एक से दो घंटा करें
● पांच साल का प्रश्न पत्र जरूर बना ले
● हर दिन एक मॉडल पेपर का अभ्यास करें
● ओएमआर भरने का अभ्यास हर दिन करें। इससे गलतियां नहीं होगी
● प्रश्न पत्र पढ़ने पर पूरा समय दें
● वहीं प्रश्न पहले बनाएं जो अच्छे से आता हो
● वस्तुनिष्ठ प्रश्न पहले बनाने के लिए दिया जायेगा। इसमें 35 का उत्तर भरना है। अधिक उत्तर देने का फायदा नहीं होगा
● रिवीजन के लिए कम से कम 15 मिनट का समय रखें
● दो प्रश्न के बीच दो से तीन लाइन छोड़ दे। इससे उत्तर स्पष्ट दिखता है और परीक्षकों को सुविधा होती है।