12th Hindi vvi long Q and Ans….

 

Q. दूसरे कड़बक का भाव सौंदर्य स्पष्ट करें 

Answer-:⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

दूसरे कड़बक में कवि ने इस तथ्य को उजागर किया है कि उसने रतन्सेन पद्मावती आदि जिन पत्रों को लेकर अपने ग्रंथ की रचना की है उनका वास्तव में कोई अस्तित्व नहीं था अपितु उनकी कहानी मात्र प्रचलित रही परंतु इस काव्य को जिसने भी सुना है उसी को प्रेम की पीड़ा का अनुभव हुआ है कवि ने इस कथा को रक्त रूपी लेई द्वारा जोड़ा है और इसकी गाढ़ि प्रीति को आंसुओं से भिगोया है कवि ने इस काव्य की रचना इसलिए की क्योंकि जगत में उसकी यही निशानी शेष बची रह जाएगी कवि यह चाहता है कि उस कथा को पढ़कर उसे भी याद कर लिया जाए

 

Q-: शिक्षा का अर्थ है 

Answer-:⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

शिक्षा का अर्थ है कि जीवन के सत्य से परिचित होना और संपूर्ण जीवन की प्रक्रिया को समझने में हमारी मदद करना है क्योंकि जीवन विलक्षण है ये पक्षी ये फूल ये वैभवशाली वृक्ष ये आसमान ये सितारे ये मत्स्य सब हमारा जीवन है केवल इतना ही नहीं अपितु इससे कहीं ज्यादा जीवन है हम कुछ परीक्षाएं उत्तीर्ण कर लेते हैं हम विवाह कर लेते हैं बच्चे पैदा कर लेते हैं हम सदैव जीवन से भायकुल चिंतित और भयभीत बने रहते हैं शिक्षा इन सब का निराकार करती है भय के कारण मेधा शक्ति कुंठित हो जाती है शिक्षा इसे दूर करता है शिक्षा समाज के ढांचे के अनुकूल बनाने में आपकी सहायता करती है वह सामाजिक समस्याओं का निराकरण करता है शिक्षा का यही कार्य है

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram ID Follow Me

You cannot copy content of this page