स्कूल में आज से online class

WhatsApp Channel Join Now
Telegram channel Join Now
Instagram ID Follow me

स्कूल में आज से online class 

 

Bihar board 2022 Exam update

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में होने वाले परीक्षा में दुगुना होगा पश्न। मॉडल प्रश्न्नपत्र से साफ हो गया है कि इस बार भी प्रश्न्नो की संख्या भी विकल्प के तौर पर दुगनी है 2022 की वार्षिक परीक्षा से सभी खंडों में दोगने प्रशन पुछे जाएंगे लेकिन स्टूडेंट्स को उनमें से आधे का ही जवाब देना है

वार्षिक परीक्षा में वास्तुनिष्ठ लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रशन में विकलपो की संख्या को दुगना कर दिया गया हैं बिहार बोर्ड की वेबसाइट Biharboardonline.Bihar.gov.in पर मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध है

अब इंटर विज्ञान विषयों का प्रश्न पत्र 32 से 35 पेज का होगा वही अंग्रेजी व अन्य विषय का 21 से 23 पेजो का प्रश्नपत्र होगा

गौरतलब है 1 से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा चलेगी इनमें तेरा लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे इंटर फिजिक्स 70 अंकों का होगा इसमें 96 प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें वास्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 70 है लेकिन स्टूडेंट को 35 प्रश्न का ही जवाब देना होगा खांड B मैं लघु उत्तरीय प्रश्न 20 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की संख्या छह होगी लघु उत्तरीय 10 प्रशनो (2-2 अंको के) का उत्तर अनिवार्य है इसके अतिरिक्त छह दीर्घ उत्तरीय प्रशन में से मैं से तीन प्रशनो (पांच- पांच अंको के) का उत्तर देना अनिवार्य होगा इसी तरह अन्य सभी विषयों का भी प्रशनपत्र रहेगा
तक सभी प्रमुख सब्जेक्ट का प्रशनपत्र बेवसाइड पर अपलोड कर दिया गया है करोना महामारी के कारण 2022 में इंटर परीक्षा लेने वाले स्टूडेंट्स को यह सुविधा दी जा रही है बोर्ड की मानो तो स्टूडेंट के लिए प्रश्नों की संख्या पिछले साल की तरह बढ़ा दी गई है ताकि उन्हें तकलीफ ना हो

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page