हमारा पर्यावरण class 10th biology objective question
1. ओजोन परत का अवक्षय करता है- [BSEB-2024]
(A) ATP
(B) CFC
(C) NANP
(D) DDT
उत्तर- (B)
2. निम्नलिखित जीवों में किसमें अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है? [BSEB-2024]
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लेस्मानिया
(C) अमीबा
(D) यीस्ट
उत्तर- (D)
3. पादप हॉर्मोन का एक उदाहरण है- [BSEB-2024]
(A) IAA
(B) TSH
(C) ACH
(D) ACTH
उत्तर (A)
4. आलू में कायिक प्रवर्धन होता है [BSEB-2024]
(A) जड़ द्वारा
(B) बीज द्वारा
(C) फल द्वारा
(D) तना द्वारा
उत्तर- (D)
5. हाइड्रिला पाया जाता है- [BSEB-2024]
(A) जल में
(B) मृदा में
(C) वृक्ष पर
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (A)
6. स्वस्थ व्यक्ति का सिस्टोलिक रक्तचाप होता है- [BSEB-2024]
(A) 140 mm Hg
(B) 12 mm Hg
(C) 100 mm Hg
(D) 80 mm Hg
उत्तर- (B)
7. उभयलिंगी जीव का उदाहरण है- [BSEB-2024]
(A) हाहड्रा
(B) मनुष्य
(C) मछली
(D) बकरी
उत्तर- (A)
8. मछली में श्वसन होता है- [BSEB-2024]
(A) मुँह द्वारा
(B) गिल्स द्वारा
(C) नाक द्वारा
(D) फेंफड़ा द्वारा
उत्तर- (B)
9. ऑक्सेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है? [BSEB-2024]
(A) टमाटर
(B) इमली
(C) संतरा
(D) सिरका
उत्तर- (A)
10. वायुमंडल में CO2 का प्रतिशत क्या है ? [BSEB-2024]
(A) 0.3%
(B) 0.03%
(C) 0.003%
(D) 0.0003%
उत्तर- (B)
11. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है- [BSEB-2024]
(A) एकदिशीय
(B) बहुदिशीय
(C) द्विदिशीय
(D) चक्रीय
उत्तर-(A)
12. एक वन पारिस्थितिक तंत्र में कितने पोषी स्तर होते हैं ? [BSEB-2023]
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर-(D)
13. बाघ उपभोक्ता है- [BSEB-2023]
(A) प्रथम पोषी स्तर का
(B) द्वितीय पोषी स्तर का
(C) तृतीय पोषी स्तर का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
14. निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण का हिस्सा है ? [BSEB-2023]
(A) वायुमंडल
(B) जलमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
15. अपघटक का उदाहरण है: [BSEB-2017]
(A) कवक
(B) बाघ
(C) बकरी
(D) हरे पौधे
उत्तर- (A)
16. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु हैं हैं? [BSEB-2022-11-12]
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (C)
17. ‘चिपको आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था ? BSEB-2017]
(A) मिट्टी को
(B) वृक्षों को
(C) जल को
(D) बिजली को
उत्तर-(B)
18. निम्नलिखित में कौन-सा प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है। [BSEB-2018]
(A) तालाब
(B) फसल
(C) झील
(D) जंगल
उत्तर-(D)
19. कौन-सी गैस वैश्विक उष्मण के लिए उत्तरदायी है ? [BSEB-2018]
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
20. ओज़ोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है [BSEB-2018]
(A) अवरक्त विकिरण
(B) तापीय विकिरण
(C) पाराबैंगनी विकिरण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)
21.कौन-सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है ? [BSEB-2018]
(A) टिशू पेपर
(B) केले का छिलका
(C) थर्मोकोल
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)
22. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है: [BSEB-2020]
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) किसी भी दिशा में
उत्तर-(A)
23. ‘चिपको आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था : [BSEB-2018]
(A) मिट्टी को
(B) वृक्षों को
(C) जल को
(D) बिजली को
उत्तर-(B)
24. निम्नलिखित में कौन-सा प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है। [BSEB-2018]
(A) तालाब
(B) फसल
(C) झील
(D) जंगल
उत्तर-(D)
25. कौन-सी गैस वैश्विक उष्मण के लिए उत्तरदायी है ? [BSEB-2019]
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
26. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है [BSEB-2019]
(A) अवरक्त विकिरण
(B) तापीय विकिरण
(C) पाराबैंगनी विकिरण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)
27. कौन-सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है ? [BSEB-2019]
(A) टिशू पेपर
(B) केले का छिलका
(C) थर्मोकोल
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)
28.पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है : [BSEB-2020]
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) किसी भी दिशा में
उत्तर-(A)
29. सभी हरे पौधे होते हैं- [BSEB-2019]
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) परजीवी
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(A)
30. कौन-सी गैस ओजोन परत में छेद के लिए उत्तरदायी है ? [BSEB-2019]
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(D) मीथेन
उत्तर-(C)
31. ‘चिपको आंदोलन’ किसके साथ संबंधित है ? [BSEB-2020]
(A) वन संरक्षण
(B) मृदा संरक्षण
(C) जल संरक्षण
(D) वृक्षारोपण
उत्तर-(A)
32. निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है ? [BSEB-2020]
(A) CO2
(B) SO2
(C) CO
(D) Cl2
उत्तर-(B)
33. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है : [BSEB-2022-21]
(A) वायु
(B) सूर्य प्रकाश
(C) वर्षा जल
(D) मिट्टी
उत्तर-(B)
34. निम्न में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है- [BSEB-2020]
(A) डी० डी० टी०
(B) कागज
(C) वाहित मल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
35. ओजोन परत पायी जाती है- [BSEB-2015-21]
(A) स्ट्रेटोस्फियर में
(B) एक्सोस्फियर में
(C) आयनोस्फियर में
(D) ट्रोपोस्फियर में
उत्तर- (A)
36. निम्न में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है ? [BSEB-2014]
(A) घास → बकरी शेर
(B) शैवाल जलीय कीट मछली
(C) घास → जलीय कीट मछली → मनुष्य
(D) घास → मछली → मनुष्य
उत्तर- (B)
37. निम्नांकित में से किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे? [BSEB-2014]
(A) हरे पौधे
(B) नील हरित शैवाल
(C) जंगली जानवर
(D) फूल और पत्ते
उत्तर-(C)
38. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है- [BSEB-2014]
(A) सूखे घास-पत्ते
(B) पॉलीथीन गैस
(C) रबड़
(D) प्लास्टिक की बोतलें
उत्तर-(A)
39. हरे पौधे कहलाते हैं- [BSEB-2014]
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) उपभोक्ता
(D) आहार-श्रृंखला
उत्तर-(A)
40. वायुमंडल में नाइट्रोजन की मात्रा है [BSEB-2014]
(A) 20%
(B) 50%
(C) 78%
(D) 0.3%
उत्तर-(C)
41. ओजोन परत पाया जाता है- [BSEB-2014]
(A) वायुमण्डल के नीचले सतह में
(B) वायुमण्डल के ऊपरी सतह में
(C) वायुमण्डल के मध्य सतह में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
41. निम्न में कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करते हैं ? [BSEB-2018-19]
(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घास, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास, मछली तथा बकरी
उत्तर- (B)
PDF /Notes | 9117823062 |
Mobile app | Downloard |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Channle | Click Here |
YouTube Channel | Click here |
Daily Test | Click Here |
🔬 कक्षा 10वीं विज्ञान – अध्यायवार नाम:
भाग – भौतिकी (Physics):
1. प्रकाश – परावर्तन तथा अपवर्तन
2. मानव नेत्र तथा रंगबोध
3. विद्युत
4. चुंबकीय प्रभावों द्वारा धारा का चुम्बकीय प्रभाव
5. ऊर्जा के स्रोत
भाग – रसायन (Chemistry):
6. रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
7. अम्ल, क्षारक और लवण
8. धातु एवं अधातु
9. कार्बन एवं उसके यौगिक
10. धातुज एवं अधातुज संसाधनों का प्रबंधन (Periodic Classification of Elements)
भाग – जीवविज्ञान (Biology)
11. जीवों में जीवन प्रक्रियाएँ
12. जैव प्रजनन
13. विरासत एवं जैव विविधता
14. पर्यावरण
15. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन