जूठन class 12 vvi objective question 2025 || class 12th Hindi chapter 10 important objective question 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram channel Join Now
Instagram ID Follow me

 

 

लेखक परिचय
* Chapter नाम = जूठन
* लेखक नाम = ओमप्रकाश वाल्मीकि
* जन्म = 30 जून 1950
* मृत्यु = 17 नवम्बर 2013 (उम्र 63)
* निवास स्थान = बरला गांव, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
* प्रमुख रचनाएं = नीलकुसुम, जूठन , सलाम, दलित साहित्य की सौंदर्यशास्त्र

1. ‘जूठन’ के रचनाकार कौन है?
(A) मोहन राकेश
(B) उदय प्रकाश
(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(D) बालकृष्ण भट्ट
Ans-C

2. ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना कौन-सी है? [BSEB,2018]
(A) उसने कहा था?
(B) जूठन
(C) प्रगीत और समाज
(D) रोज
Ans-B

3. ओप्रकाश वाल्मीकि को 1993 में कौन-सा पुरस्कार मिला?
(A) डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार
(B) परिवेश सम्मान
(C) जय श्री सम्मान
(D) कथाक्रम सम्मान
Ans-A
4. ओमप्रकाश वाल्मीकि को ‘डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ? [BSEB,2022]
(A) 1995 ई. में
(B) 1996 ई. में
(C) 1993 ई. में
(D) 1994 ई. में
Ans-C
5. ओमप्रकाश वाल्मीकि हिंदी में किस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण रचनाकार है?
(A) समाजवादी आंदोलन
(B) दलित आंदोलन
(C) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-B
6. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहां हुआ था?
(A) बरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
(B) कानपुर, उत्तर प्रदेश
(C) बनारस, उत्तर प्रदेश
(D) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
Ans-A

7. हेडमास्टर कालीराम ने किसे मैदान में झाड़ू लगाने के लिए कहा?
(A) ओम भारत को
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि को
(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि के पिता को
(D) इनमें से किसी को नहीं
Ans-B
8. ओमप्रकाश वाल्मीकि को प्यार से मुंशी जी कौन कहता था?
(A) हेडमास्टर
(B) मित्र
(C) पिताजी
(D) मां
Ans-C
9. लेखक को विद्यालय में झाड़ू लगाते हुए किसने देख लिया? [BSEB-> 2023]
(A) भाई ने
(B) पिताजी ने
(C) मां ने
(D) भाभी ने
Ans-B

10. जब लोदक बच्चा था, शादी-विवाह के मौके पर उसने परिवार वालों को खाने के लिए क्या मिलता था?
(A) स्वादिष्ट पकवान
(B) साधारण भोजन
(C) मिठाइयां
(D) जूठन
Ans-D

11. कौन-सी रचना ओमप्रकाश वाल्मीकि की नहीं है?
(A) सदियों का संताप
(B) अब और नहीं
(C) प्रायश्चित
(D) सलाम
Ans-C
12. कौन-सी रचना ओमप्रकाश वाल्मीकि की है?
(A) नूतन ब्रह्मचारी
(B) दलित साहित्य का सौंदर्यशास्त्र
(C) सुखमय जीवन
(D) नीलकुसुम
Ans-D

13. ‘भाभी जी’ आपके हाथ का खाना तो बहुत जायकेदार है‌।’यह किसने कहा?
(A) सुरेंद्र सिंह
(B) सुखदेव सिंह
(C) जसवीर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-A

14. सुखदेव सिंह जी त्यागी की लड़की की शादी में उनके घर के सफाई का काम किसने किया?
(A) लेखक ने
(B) लेखक के पिता ने
(C) लेखक की मां ने
(D) लेखक के भाई ने
Ans-C

15. सुखदेव सिंह त्यागी की लड़की की शादी में किसने गांव भर की चारपाइयां ढो़कर एकत्रित किया था?
(A) लिखा के पिता ने
(B) लेखक के भाई ने
(C) लेखक ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-A

16. ‘जूठन’ क्या है?
(A) रेखाचित्र
(B) शब्द-मित्र
(C) कहानी
(D) आत्मकथा
Ans-C
17. सुरेंद्र सिंह किसका पोता था?
(A) सुखदेव सिंह त्यागी
(B) रामदेव त्यागी
(C) गणपति त्यागी
(D) हरेराम त्यागी
Ans-A
18. कौन-सा मास्टर है वो, जो मेरे लड़के से झाड़ू लगवावे है?’ यह किसका कथन है?
(A) लिखा की मां ने
(B) लेखक के चाचा का
(C) लेखक के पिताजी का
(D) लेखक की बड़ी भाभी का
Ans-C

19. स्कूल के हेडमास्टर का क्या नाम था? [BSEB,2022]
(A) बलीराम
(B) कलीराम
(C) दीनू राम
(D) धनीराम
Ans-B

20. लेखक ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म हुआ था—
(A) 30 जून 1950 को
(B) 23 मई 1949 को
(C) 18 अगस्त 1948 को
(D) 25 मई 1952 को
Ans-A

21. ‘सलाम’ कहानी-संग्रह के कहानीकार हैं—
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) कृष्णा सोबती
(D) कमलेश्वर
Ans-B

22. दलित साहित्य की सौंदर्यशास्त्र के लेखक हैं—
(A) मुक्तिबोध
(B) डॉ. नामवर सिंह
(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(D) डॉ. नगेंद्र
Ans-C

23. ‘जूठन’ क्या है?
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) रिपोर्ताज
(D) आत्मकथा
Ans-D

24. ‘जूठन’ के चित्रण हुआ है—
(A) राजनीतिक विडंबना का
(B) सामाजिक विषमता
(C) ऐतिहासिक चेतना का
(D) शैक्षिक परिवेश का
Ans-B

25. आत्मकथा लेखक की मां किसके यहां काम करती थी?
(A) सोमदत्त तगा के घर
(B) यज्ञदत्त तगा के घर
(C) ब्रह्मदेव तगा के घर
(D) ज्ञानदेव तगा के घर
Ans-C

26. ओमप्रकाश ने किस नाट्यशाला की स्थापना की?
(A) ‘मेघदूत’
(B) ‘रंगशाला’
(C) ‘प्रेमचंद मंच’
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-A

27. मेघदूत नामक नाट्यशाला कहां स्थापित हुई?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) बिहार में
(C) हरियाणा में
(D) महाराष्ट्र में
Ans-D

28. दलित साहित्य सौंदर्यशास्त्र के रचनाकार कौन है? [BSEB,2021]
(A) प्रेमचंद
(B) सुदर्शन
(C) जगजीवन राम
(D) ओमप्रकाश वाल्मीकि
Ans-D

29. ‘जूठन’ किस चेतना की रचना है?
(A) सांस्कृतिक चेतना की
(B) राजनीतिक चेतना की
(C) धार्मिक चेतना की
(D) दलित चेतना की
Ans-B

30. ‘अब और नहीं’ वाल्मीकि की कैसी कृति हैं?
(A) कहानी
(B) कविता
(C) उपन्यास
(D) निबंध
Ans-B

31. ओमप्रकाश और सुखदेव सिंह त्यागी किस शीर्षक पाठ के पात्र हैं [BSEB-> 2023]
A. जूठन
B. ओम सदानीरा
C. शिक्षा
D. सिपाही की मां
Ans-: A

32. निम्न में ललित आत्मकथा शीर्षक पाठ कौन है [BSEB-> 2023]
A. जूठन
B. ओम सदानीरा
C. शिक्षा
D. सिपाही की मां
Ans-: A

33. माया किस शीर्षक पाठ के पात्र हैं [BSEB-> 2023]
A. जूठन
B. ओम सदानीरा
C. शिक्षा
D. सिपाही की मां
Ans-: A

34. जूठन शीर्षक पाठ हिंदी साहित्य की कौन सी विद्या है [BSEB-> 2023]
A. शब्द चित्र
B. रेखा चित्र
C. निबंध
D. आत्मकथा
Ans-: D

35. कलीराम हेडमास्टर किस शीर्षक पाठ के पात्र हैं [BSEB-> 2023]
A. जूठन
B. ओम सदानीरा
C. शिक्षा
D. सिपाही की मां
Ans-: A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page