Bihar Board Scholarship Payment List 2025

BSEB 10th और 12th Scholarship 2025 के अंतर्गत 10वीं पास छात्रों को ₹10,000 और 12वीं पास (खासकर लड़कियों के लिए) को ₹25,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाती है, जिसका पेमेंट लिस्ट भी जारी किया जा चुका है।

Bihar Board 10th Scholarship 2025
योजना का नाम: मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना.

लाभार्थी: बिहार बोर्ड से 2025 में 1st/2nd/3rd डिवीजन से पास छात्र-छात्राएं.

स्कॉलरशिप राशि:

प्रथम श्रेणी: ₹10,000

द्वितीय श्रेणी: ₹8,000

अनुसूचित जनजाति: ₹15,000 (कुछ स्रोत).

आवेदन तिथि: 15 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक.

आवेदन प्रक्रिया: medhasoft.bihar.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना है.

जरूरी दस्तावेज: आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, बैंक पासबुक (DBT लिंक), आय प्रमाण पत्र.

पेमेंट प्रक्रिया: DBT के ज़रिए पैसा सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है.

Bihar Board 12th Scholarship 2025
योजना का नाम: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (मुख्यतः लड़कियों के लिए).

लाभार्थी: 2025 में 1st/2nd/3rd डिवीजन से पास सभी इन्टर (12th) छात्राएं.

स्कॉलरशिप राशि:

प्रथम श्रेणी: ₹25,000

द्वितीय श्रेणी: ₹15,000 (कुछ स्रोत).

आवेदन तिथि: 7 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक (संभावित).

आवेदन प्रक्रिया: medhasoft.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना है.

जरूरी दस्तावेज: आधार कार्ड, 12वीं की मार्कशीट, बैंक पासबुक (DBT लिंक), आय प्रमाण पत्र/जाति प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र.

पेमेंट प्रक्रिया: आवेदन के 15 दिनों के अंदर राशि सीधे बैंक खाते में आती है.

Scholarship Payment List
बिहार बोर्ड ने 10वीं-12वीं के पास छात्र-छात्राओं की पेमेंट लिस्ट जारी कर दी है.

पेमेंट स्टेटस एवं लिस्ट medhasoft.bihar.gov.in पोर्टल पर चेक की जा सकती है.

जिन छात्रों का नाम लिस्ट में है, उनकी राशि खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

लिस्ट की स्थिति, स्टेटस, या पेमेंट अपडेट देखने के लिए छात्र अपने एप्लीकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन डिटेल्स पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं

Scholarship Payment Status देखने का लिंक नीचे दिया गया है । 

10th Scholarship 2025 Apply linkClick Here
12th Scholarship 2025 Apply linkClick Here
10th Scholarship 2025 Payment ListClick Here
12th Scholarship 2025 Payment ListClick Here
Whatsapp ChannelClick here
YouTube ChannelClick here
Telegram ChannelClick here
KKg Classes AppDownload
Pdf/Notes के लिए9117823062

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram ID Follow Me

You cannot copy content of this page