Bihar board Dummy registration card 2026 10th/12th
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा XI (सत्र 2025-27) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा, 2025 का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट पर ऑनलाईन जारी करने तथा त्रुटि सुधार के संबंध में आवश्यक सूचना
एतद् द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा–XI (सत्र 2025-27) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी, उनके अभिभावक एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क समिति में जमा किया गया है.
वैसे अभ्यर्थियों का डमी प्रवेश-पत्र समिति की वेबसाईट https://biharsimultala.com पर दिनांक 27.07.2025 के अपराह्न से 31.07.2025 के अपराह्न तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा। वैसे अभ्यर्थी / उनके अभिभावक अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर उक्त परीक्षा का डमी प्रवेश-पत्र दिनांक 27.07.2025 के अपराह्न से 31.07.2025 के अपराह्न तक डाउनलोड कर सकते हैं।
2. डमी प्रवेश-पत्र (Dummy Admit Card) में अगर किसी प्रकार की त्रुटि (यथा-अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, एवं फोटो आदि) हो तो छात्र-छात्रा / अभिभावक समिति के उक्त वेबसाईट पर अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से दिनांक 27.07.2025 के अपराह्न से 31.07.2025 के अपराह्न तक की अवधि में त्रुटि का सुधार कर सकते हैं।
3. निर्धारित अवधि तक अपूर्ण परीक्षा आवेदन-पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित अभ्यर्थी / उनके अभिभावक की होगी।
4. उक्त अवधि के बाद किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार करने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
12th dummy registration card | Download |
10th dummy registration card | Download |
Bihar board 400+ Number | 9117823062 |
YouTube Channel | Click Here |
Telegram Join | Click Here |