BBOSE (open board) Class-12th Physics syllabus

BBOSE (open board) Class-12th Physics syllabus

BBOSE (open board) Class-12th Physics syllabus

विषय – भौतिक विज्ञान (भाग-1) (311)

  • भौतिक जगत,
  • मात्रक और मापन,
  • सरल रेखा में गति,
  • समतल में गति,
  • गति के नियम,
  • कार्य, उर्जा, शक्ति,
  • कणों के निकाय तथा घूर्णी गति,
  • गुरूत्वाकर्षण,
  • द्रव्य के गुण,
  • ऊष्मां एवं ऊष्मागतिकी,
  • आदर्श गैस का आचरण एवं गैसो का गति सिद्धांत।

विषय – भौतिक विज्ञान (भाग-II)

  • वैधुत आवेश तथा क्षेत्र,
  • स्थिर वैधुत विभव और चुम्बकत्व,
  • विधुत धारा,
  • गतिमान आवेश और चुम्बकत्व,
  • चुम्बकत्व एवं द्रव्य,
  • बैधुत चुम्बकीय प्रेरण,
  • प्रत्यावर्ती धारा,
  • विधुत चुम्बकीय तरंगे।

 – भौतिक विज्ञान (भाग-III)

  • किरण प्रकाशिकी,
  • तरंग प्रकाशिकी,
  • द्रव्य एवं विकीरण की दैत प्रकृति,
  • परमाणु और नाभिक,
  • इलेक्ट्रॉनिक यंत्र,
  • संचार व्यवस्था,
  • सरल आवर्त गति,
  • दोलन और तरंग
BBOSE ALL SUBJECTS SYLLABUSClick here
BBOSE PDF DOWNLOADClick here
YouTube channelClick here
PDF/COURSE9117823062
Official WebsiteClick here

BBOSE (Bihar Board of Open Schooling and Examination)
👉 पूरा नाम – Bihar Board of Open Schooling and Examination
👉 हिंदी में – बिहार विद्यालय मुक्त शिक्षण एवं परीक्षा परिषद


🎯 मुख्य जानकारी:

बिंदुविवरण
स्थापना वर्ष2011
मुख्यालयपटना, बिहार
अधिकृत वेबसाइटhttps://bbose.org/
संचालनबिहार सरकार द्वारा
परीक्षा स्तरमाध्यमिक (Class 10) और उच्च माध्यमिक (Class 12)
परीक्षा प्रकारओपन बोर्ड (Distance Learning)
सत्रदो बार — जून सत्र और दिसंबर सत्र

📚 BBOSE का उद्देश्य:

BBOSE उन विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है जो किसी कारणवश नियमित स्कूल नहीं जा पाते।
इसका मकसद है कि हर विद्यार्थी को शिक्षा का अवसर मिले, चाहे उम्र या परिस्थिति कोई भी हो।


🧾 पाठ्यक्रम (Syllabus):

BBOSE का सिलेबस Bihar Board (BSEB) के समान होता है, बस इसे स्वाध्याय (Self Study) के रूप में पढ़ाया जाता है।


🕒 परीक्षा प्रणाली:

  • साल में दो बार परीक्षा होती है (June & December)।

  • परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाती है।

  • Admit Card और Result दोनों https://bbose.org पर जारी होते हैं।


🎓 कौन-कौन आवेदन कर सकता है:

  1. जो विद्यार्थी स्कूल छोड़ चुके हैं।

  2. जो किसी कारणवश नियमित कक्षा में उपस्थित नहीं हो सकते।

  3. जो अपनी शिक्षा बीच में छोड़ चुके थे और अब फिर से जारी करना चाहते हैं।

  4. जो नौकरी या किसी अन्य कारण से लचीली (Flexible) पढ़ाई चाहते हैं।


📋 प्रमाणपत्र की वैधता:

BBOSE द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र संपूर्ण भारत में मान्यता प्राप्त है।
आप इससे –

  • सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं,

  • कॉलेज/विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं,

  • प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram ID Follow Me

You cannot copy content of this page