अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास class 10th economics objective question
1. इनमें किसको प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है ? [BSEB-: 2014-17-18-19-21-22]
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) इनमें कोई नहीं
Ans- b
2. इनमें कौन से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है? [ BSEB-: 2014-17-18-19]
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) भारत
(d) इनमें कोई नहीं
Ans- c
3. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
[ BSEB-: 11 (C), 17 (C), 19 (A) II, 21 (A) 1, 23 (A) I]
(a) 15 मार्च 1950
(b) 15 सितम्बर 1950
(c) 15 अक्टूबर 1951
(d) इनमें कोई नहीं
Ans- a
4. जिस देश का राष्ट्रीय आय अधिक होता है, वह देश कहलाता है?
[ BSEB-: 18 (А), 18 (С)]
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) अर्द्ध-विकसित
(d) इनमें कोई नहीं
Ans- b
5. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
( BSEB-: 15 (A) I, 18 (A)I, 20 (A) I, 21 (А) II]
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) बिहार
(d) दिल्ली
Ans- c
6. शेयर बाजार की नियामक संस्था है :
[ BSEB-: 2018 (A) I]
(a) SIDBI
(b) SEBI
(c) RBI
(d) STOCK EXCHANGE
Ans- b
7. भारत में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?[ BSEB-: 2018 (C)]
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) गोआ
Ans- a
8. भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई ?
[ BSEB-: 18 (С), 22 (A) II]
(a) जनवरी 1950
(b) जनवरी 1951
(c) जनवरी 2015
(d) जनवरी 2016
Ans- c
9. मिश्रित अर्थव्यवस्था का राष्ट्र है [ BSEB-: 12 (A)]
(a) भारत
(b) हंगरी
(c) चीन
(d) अमेरिका
Ans- a
10. भारत की आर्थिक व्यवस्था है :[ BSEB-: 2012 (A), 21 (A)I]
(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
11. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा कहलाता है ?
[ BSEB-: 15 ((A)) I]
(a) सेवा
(b) कृषि
(c) उद्योग
(d) कोई नहीं
Ans- c
12. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है:
[ BSEB-: 15 (C), 20 (A) L, 23 (A)I]
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्यागिक क्षेत्र
(d) इनमें कोई नहीं
Ans- a
13. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन हुआ:
( BSEB-: 22 (C))
(a) 1951 में
(b) 1952 में
(c) 1954 में
(d) 1956 में
Ans- b
14. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है: [ BSEB-: 21 (Α)II]
(a) जीविकोपार्जन
(b) मनोरंजन
(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
Ans- a
15. प्राथमिक क्षेत्र में कौन-सी आर्थिक क्रिया शामिल है? ( BSEB-: 22 (A) 1, 22 (C)]
(a) कृषि
(b) खनन
(c) पशुपालन
(d) इनमें से सभी
Ans- d
16. समाजवादी अर्थव्यवस्था का गुण है:
[ BSEB-: 22 (A) I]
(a) निजी लाभ
(b) मूल्य तंत्र
(c) सामाजिक कल्याण
(d) साधनों का निजी स्वामित्व
Ans- c
17. विकसित देशों की आय में वृद्धि के लिए किस पद का प्रयोग होता है [ BSEB-: 22 (A)I]
(a) आर्थिक विकास
(b) आर्थिक वृद्धि
(c) समावेशी विकास
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
18. बोनस भुगतान अधिनियम किस पंचवर्षीय योजना के दौरान बना ? [ BSEB-: 22 (A) II]
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
Ans- c
19. आर्थिक विकास सम्बन्धित है- [ BSEB-: 21 (A) I]
(a) परिणात्मक परिवर्तन से
(b) गुणात्मक परिवर्तन से
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
20. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल किस पर दिया जाता है ? [ BSEB-: 21 (A) I]
(a) आर्थिक स्वतंत्रता
(b) उत्पाद कुशलता
(c) अधिकतम लाभ अर्जन
(d) लोक कल्याण
Ans- d
21. भारतीय योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? [ BSEB-: 21 (A) 1]
(a) मोरारजी देसाई
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) राजीव गाँधी
Ans- c
22. निम्न में से कौन आर्थिक आधारभूत संरचना का घटक है ? [ BSEB-: 21 (A) I]
(a) वित्त
(b) शिक्षा
(c) स्वास्थ्य
(d) नागरिक सेवाएँ
Ans- a
23. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से हरित क्रांति सम्बन्धित है ? [ BSEB-: 21 (A) II]
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
24. ऑपरेशन फ्लड क्या है ? [ BSEB-: 21 (A) II]
(a) बाढ़ नियंत्रण
(b) डेयरी विकास
(c) बाँध का रखरखाव
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
25. ब्रंटलैंड आयोग सम्बन्धित है : [ BSEB-: 22 (A) II]
(a) समावेशी विकास से
(b) आधारभूत संरचना से
(c) सतत विकास से
(d) आर्थिक विकास से
Ans- c
26. प्रथम राष्ट्रीय मानव विकास रिपोर्ट किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जारी हुई ?[22 (Α)Ι, 23 (Α) I]
(a) इंदिरा गाँधी
(b) राजीव गाँधी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) मनमोहन सिंह
Ans- c
27. निम्न में कौन गैर-आर्थिक आधारभूत संरचना का अंग है ? [ BSEB-: 22 (Α)II]
(a) ऊर्जा
(b) शिक्षा
(c) यातायात
(d) संचार
Ans- b
28. मानव विकास सूचकांक में सर्वोच्च स्थान किस देश का है ? [ BSEB-: 22 (C)]
(a) आस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) नार्वे
Ans- d
29. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल है : [ BSEB-: 22 (C)]
(a) 2002-2007
(c) 2012-2017
(b) 2007-2012
(d) 2017-2022
Ans- d
30. निम्न में से कौन विकास सूचकांक का सूचक नहीं है ? [ BSEB-: 22 (C)]
(a) राष्ट्रीय आय
(b) जीवन प्रत्याशा
(c) शिक्षा
(d) जीवन स्तर
Ans- a
31. राष्ट्रीय मानव विकास सूचकांक में किस राज्य का दर्जा (रैंक) सबसे ऊपर है ? [ BSEB-: 22(C)]
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) केरल
Ans- d
32. निम्न में से कौन द्वितीयक आर्थिक क्रिया से संबंधित है ? [ BSEB-: 22 (C)]
(a) कृषि
(b) सेवा
(c) उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
33. समाज की सभी आर्थिक क्रियाओं का योग क्या कहलाता है ? [ BSEB-: 22 (C)]
(a) उत्पादन
(b) विनियोग
(c) व्यापार
(d) अर्थव्यवस्था
Ans- d
34. “बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है।” यह कथन किसका है ? [ BSEB-: 23 (A) I]
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) ए०पी० जे० अब्दुल कलाम
(c) महबूब-उल-हक
(d) महात्मा गाँधी
Ans- b
35. कृषि का विकास करना किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ? [ BSEB-: 23 (A)]
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
Ans- a
36. मानव विकास रिपोर्ट का प्रकाशन निम्न में से किसके द्वारा किया जाता है? [ BSEB-: 23 (A) I]
(a) WTO
(b) WHO
(c) UNDP
(d) ILO
Ans- c
37. भारत की सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य कौन है ? [ BSEB-: 23 (A) I]
(a) पंजाब
(b) गोवा
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Ans- b
PDF /Notes | 9117823062 |
Mobile app | Downloard |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Channle | Click Here |
YouTube Channel | Click here |
Daily Test | c |