Alas katha Sanskrit class 10th vvi objective question
3. अलसकथा
1 ‘अलसकथा’ कैसी कथा है ? [BSEB-2022]
(a) बाल कथा
(b) हास्य कथा
(c) धार्मिक कथा
(d) व्यंग्यात्मक कथा
Ans- D
2. ‘अलस कथा’ पाठ के रचयिता कौन हैं ?
[BSEB-2018-20-20-22]
(a) विद्यापति
(b) महात्मा विदुर
(c) कृष्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-A
3. ‘मैथिली भाषा के कवि’ कौन हैं? [BSEB-2021]
(a) राजशेखर
(b) विद्यापति
(c) दामोदर गुप्त
(d) कालिदास
Ans-B
4. वास्तविक आलसियों की संख्या कितनी थी ?
[BSEB-2018]
(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 3
Ans-C
5. सबसे बड़ा शत्रु कौन कौन है ? [BSEB-2020]
(a) क्षमा
(b) आलस्य
(c) क्रोध
(d) लोभ
Ans-B
6. अपनी भूख मिटाने के लिए भी कौन कुछ भी नहीं करता है ? [BSEB-2018]
(a) उद्यमी
(b) आलसी
(c) धनी
(d) निर्धन
Ans-B
7. नीतिकार आलस्य को क्या मानते हैं ? [BSEB-2020-22]
(a) गुण
(b) शत्रु
(c) मित्र
(d) धर्म
Ans-B
8. ‘अलस कथा’ पाठ किस ग्रन्थ से संगृहित है ? [BSEB-2018-22]
(a) काव्यमीमांसा से
(b) पुरुष परीक्षा से
(c) पंचतन्त्र से
(d) हितोपदेश से
Ans-B
9. वीरेश्वर कैसा था ? [BSEB-2020]
(a) ईमानदार
(b) भ्रष्ट
(c) दानशील
(d) धनी
Ans-C
10. वीरेश्वर कौन था ? [BSEB-2018-22]
(a) मिथिला के राजा
(b) मिथिला के मंत्री
(c) मिथिला के राजकुमार
(d) मिथिला का संतरी
Ans-B
11. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ? [BSEB-2018]
(a) आलसियों को भगाने के लिए
(b) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(c) अलसशाला की सम्पत्ति हड़पने के लिए
(d) इनमें से किसी के लिए नहीं
Ans-B
12. अलसशाला में आग लगने के बाद कितने लोग नहीं भागे ? [BSEB-2018]
(a) तीन
(b) पाँच
(c) चार
(d) छ:
Ans-C
13. “स्थितिः सौकर्यमूला हि ….. के न धावन्ति जन्तवः ॥” यह उक्ति किस पाठ से संकलित है ? [BSEB-2019]
(a) अलसकथा
(b) संस्कृत साहित्ये लेखिकाः
(c) व्याघ्र पथिक कथा
(d) पाटलिपुत्रवैभवम्
Ans-A
14. घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गये ? [BSEB-2019-22]
(a) आलसी लोग
(b) समझदार लोग
(c) फुर्तीले लोग
(d) धूर्त लोग
Ans-D
15. चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया ? [BSEB-2019]
(a) पैर पकड़कर
(b) हाथ पकड़कर
(c) केश पकड़कर
(d) बाँह पकड़कर
Ans-C
16. अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे ?
[BSEB-2019-22-23]
(a) तपेश्वर
(b) भुवनेश्वर
(c) वीरेश्वर
(d) महेश्वर
Ans- C
17. बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ? [BSEB-2019]
(a) विद्वान्
(b) मूर्ख
(c) धूर्त
(d) जानकारी
Ans- C
18. ‘तर्व्यते यदस्मिन् गृहे अग्निर्लग्नोऽति ।’ किस आलसी की उक्ति है? [BSEB-2022]
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans- B
19. अर्पित विग्रह द्रव्य का भक्षण कौन कर रहे थे ? [BSEB-2019]
(a) दूषकाः
(b) मूषकाः
(c) विदूषिका
(d) सर्पाः
Ans- A
20. ‘पतिरेव गतिः ……. बालानां जननी गतिः ।’ रिक्त स्थान में कौनपद होगा ? [BSEB-2021]
(a) अलसानाम्
(b) वृद्धानाम्
(c) स्त्रीणाम्
(d) युवकानाम्
Ans-C
21. ‘कोऽपि तथा धार्मिको नास्ति …. कटैर्वास्मान् प्रावृणोति ?’ किसने कहा ?
‘कोई भी इतना धार्मिक नहीं है…. हमें चादरों से ढक देता है [BSEB-2021]
(a) पहला आलसी
(b) दूसरा आलसी
(c) तीसरा आलसी
(d) चौथा
Ans-C
22. अलसशाला में आग किसने लगाई ? [BSEB-2021]
(a) आलसियों ने
(b) मंत्री वीरेश्वर ने
(c) अलसशाला के कर्मचारियों ने
(d) विद्यापति ने
Ans- C
23. ‘अलसकथा’ पाठ में ‘अहो कथमयं कोलाहलः’ । किसकी उक्ति है ? [BSEB-2021]
(a) पहला आलसी
(b) दूसरा आलसी
(c) तीसरा आलसी
(d) चौथा आलसी
Ans- A
24. अलसशाला में आग कब लगाई गई ? [BSEB-2021]
(a) रात में
(b) दिन में
(c) जब सब सो रहे थे
(d) जब सब भोजन कर रहे थे
Ans- C
25. ‘अये वाचालाः । कति वचनानि वक्तुं शक्नुथ ?’ किसकी उक्ति है ?
[BSEB-2022-23]
(a) चौथे आलसी की
(b) दूसरे आलसी की
(c) प्रथम आलसी की
(d) तीसरे आलसी की
Ans- A
26. वीरेश्वर कहाँ का मंत्री था ? [BSEB-2022]
(a) मगध
(b) कान्यकुब्ज
(c) अवन्ती
(d) मिथिला
Ans- D
27. वीरेश्वर कैसा मंत्री था ? [BSEB-2023]
(a) दयालु
(b) ईमानदार
(c) क्रूर
(d) दुष्ट
Ans- A
28. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ? [BSEB-2023]
(a) असली आलसियों को चिह्नित करने के लिए
(b) आलसियों को भगाने के लिए
(c) आलसियों को जगाने के लिए
(d) अलसशाला का खर्च कम करने के लिए
Ans- A
29. नियोगिपुरुषाः अलसशालायां वहिं दापयित्वा निरूपयामासुः । रेखांकित पद का प्रश्ननिर्माण विकल्प से चुनकर लिखें ।
[BSEB-2023]
(a) कदा
(b) किम्
(c) कुत्र
(d) कम्
Ans-C
30. धूर्ताः कृत्रिमालस्यं दर्शयित्वा भोजनं प्राप्नुवन्ति । रेखाांकित पद का प्रश्ननिर्माण क्या होगा ?
धूर्त मनुष्य कृत्रिम मालाएँ दिखाकर भोजन प्राप्त करते हैं रेखांकित पद का प्रश्न क्या होगा? [BSEB-2023]
(a) कम्
(b) किम्
(c) कुत्र
(d) के
Ans-B
31— अलसकथा पाठ कहाँ से संकलित है ?
A. पुराण से
B. पुरुषपरीक्षा से
C. रामायण से
D. वेद से
Answer-: B
32— वीरेश्वर कहाँ के मंत्री थे ?
A. भोजपुर
B. राजगीर
C. मगध
D. मिथिला
Answer-: D
33— आग को देखकर कौन भाग गया ?
A. मंत्री
B. धूर्त
C. बान्धव
D. चोर
Answer-: B
34— वीरेश्वर स्वभाव के कैसे थे ?
A. दानशील
B. कर्मशील
C. चरित्रहीन
D. परिश्रमी
Answer-: A
35— कारुणिक किसकी गति होती है ?
A. आलसी
B. स्त्री
C. भार्या
D. मित्र
Answer-: A
36— अलसकथा के रचनाकार कौन है ?
A. वीरेश्वर
B. विदुर
C. भर्तृहरि
D. विद्यापति
Answer-: D
37— वीरेश्वर कौन थे ?
A. मंत्री
B. कवि
C. राजनीतिज्ञ
D. कूटनीतिज्ञ
Answer-: A
38— संसार में किसकी कोई गति नहीं होती है ?
A. आलसी की
B. विद्वान की
C. डाकू की
D. पंडित की
Answer-: A
39— दापयति का मूल धातु क्या है ?
A. दा
B. दद्
C. एतत्
D. पा
Answer-: A
40— अलसशाला में आग कब लगाई गई ?
A. रात में
B. दिन में
C. जब सो रहे थे
D. जब सब भोजन कर रहे थे
Answer-: C
41— बच्चों की गति कौन है ?
A. जननी
B. जनक
C. शिक्षक
D. श्वसा
Answer-: A
42— विद्यापति कौन थे ?
A. कवि
B. राजनीतिज्ञ
C. नीतिज्ञ
D. दार्शनिक
Answer-: A
43— स्वीयों की गति कौन है ?
A. पुत्र
B. पति
C. धन
D. पुत्री
Answer-: B
44— किसे देखकर धूर्त भाग गये ?
A. अग्नि
B. जल
C. सर्प
D. वृश्चिक
Answer-: A
45— यह कथा क्या शिक्षा देती है ?
A. दोष निराकरण
B. गुण निराकरण
C. दर्शन
D. सत्य
Answer-: A
46— बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे?
A. विद्वान
B. धूर्व
C. मूर्ख
D. जानकार
Answer-: B
47— अलसकचान्तर्गत मिथिला में मंत्री कौन थे ?
A. तपेश्वर
B. भुवनेश्वर
C. वीरेश्वर
D. महेश्वर
Answer-: C
48— चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया ?
A. पैर पकड़कर
B. हाथ पकड़कर
C. केश पकड़कर
D. बाँह पकड़कर
Answer-: C
49— घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गए ?
A. आलसी लोग
B. समझदार लोग
C. फुर्तीले लोग
D. धूर्त लोग
Answer-: D
50— मैथिली भाषा के कवि कौन हैं ?
A. राजशेखर
B. विद्यापति
C. दामोदर गुप्त
D. कालिदास
Answer-: B
51— अपनी भूख मिटाने के लिए भी कौन कुछ नहीं करता है ?
A. उद्यमी
B. आलसी
C. धनी
D. निर्धन
Answer-: B
52— अलस कथा पाठ किस ग्रंथ से संग्रहित है ?
A. काव्यमीमांसा से
B. पुरुषपरीक्षा से
C. पञ्चतंत्र से
D. हितोपदेश से
Answer-: B
53— अलसशाला में आग लगाने पर भी कितने लोग नहीं भागे ?
A. तीन
B. पाँच
C. चार
D. छ:
Answer-: C
54— संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन है ?
A. माता
B. पिता
C. भाई
D. बहन
Answer-: A
55— अलसकथा के रचयिता कौन है ?
A. कालिदास
B. विद्यापति
C. विष्णु शर्मा
D. नारायण पंडित
Answer-: B
56— वीरेश्वर कौन था ?
A. मिथिला की प्रजा
B. मिथिला का राजा
C. मिथिला का मंत्री
D. मिथिला का राजकुमार
Answer-: C
57— अलमशाला में आग क्यों लगाई गई ?
A. आलसियों की भागने के लिए
B. आलसियों की परीक्षा करने के लिए
C. अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए,
D. इनमें किसी के लिए नहीं
Answer-: B
58— मिथिला का मंत्री कौन था ?
A. कर्मवीर
B. सुरेश्वर
C. वीरेश्वर
D. विद्यापति
Answer-: C
59— नीतिकार आलस को क्या मानते हैं ?
A. राजा
B. शत्रु
C. छात्र
D. मित्र
Answer-: B
60— अलसशाला में आग किसने लगाई ?
A. आलसियों ने
B. मंत्री वीरेश्वर ने
C. अलसशाला के कर्मचारियों ने
D. विद्यापति ने
Answer-: C
61— अलसकथा पाठ में ‘अहो कथमयं कोलाहलः’। किसकी उक्ति है ?
A. पहला आलसी
B. दूसरा आलसी
C. तीसरा आलसी
D. चौथा आलसी
Answer-: A
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp join | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Mobile App Download | Click Here |