राजनीतिक विज्ञान class-10th M.V.V.I subjective question part-1

WhatsApp Channel Join Now
Telegram channel Join Now
Instagram ID Follow me

1- राजनीतिक दलों को प्रभावशील बनाने के उपाय पर प्रकाश डाले
Answer-:
राजनीतिक दलों को प्रभावशील बनाने के निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं
(i) राजनीतिक दलों में महिलाओं को अधिक से अधिक भागीदार बनाना
(ii) राजनीतिक दलों के अंदर लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखना
(iii) दल – बदल कानून को लागू करना
(iv) राजनीतिक दलों द्वारा न्यायपालिका के आदेश का पालन करना

2-संघीय शासन के दो विशेषताएं लिखिए
Answer-:
संघीय शासन व्यवस्था के दो विशेषताएं निम्नलिखित हैं|
(i) संघीय शासन व्यवस्था में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों एवं अधिकारों का बंटवारा कानून द्वारा होता है
(ii) संघीय शासन व्यवस्था में दोहरी नागरिकता होती है| एक ही व्यक्ति अपने क्षेत्र का नागरिक होती है और अपने देश का भी|

3-चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था
Answer-:
1970 के दशक में उत्तराखंड के गरहवाल के तराई वाले क्षेत्र में सुंदरलाल बहुगुणा के नेतृत्व में चिपको आंदोलन चलाया गया | चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य ठेकेदार द्वारा पेड़ों के अवैध कटाई को रोककर पेड़ों की रक्षा करना था| इस आंदोलन में महिलाओं सक्रिय भूमिका रही महिलाएं पेड़ों से चिपक कर पेड़ों की कटाई का विरोध करती थी आंदोलन सफल रहा और सरकार ने तराई क्षेत्रों में 15 वर्षों के लिए पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दिया

4-परिवारवाद और जातिवाद बिहार में किस तरह लोकतंत्र को प्रभावित किया हैं?
Answer-:
बिहार में परिवारवाद और जातिवाद का बोल बला रहा है प्रमुख राजनीतिक तथा प्रशासनिक पदों पर अपने सगे संबंधियों को बैठाना परिवारवाद है उसी प्रकार न्याय अन्याय को विचार किए बिना अपनी जाति का पक्ष लेना दूसरे जातियों के विकास करना जातिवाद है बिहार में ये दोनों बातें हावी रही है जिससे बिहार में लोकतंत्र प्रभावित हुआ है और बड़े-बड़े जातीय दंगे भी देखने को मिला है ऊंच-नीच छूत – अछूत अगली जाति- पिछड़ी जाति आदि के रूप में बिहार के जातियों को विभाजित कर राजनीतिक लाभ प्राप्त किया गया जो बाद में बिहार के लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को काफी हानि पहुंचाया

5-भाषा नीति क्या है?
Answer-:
भारत एक विशाल देश है भारत में 114 भाषाएं बोली जाती है भाषा की इस कठिनाई को दूर करने के लिए भारत सरकार ने एक भाषा नीति बनाई है इसके अनुसार हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया है परंतु हिंदी के साथ – साथ सरकारी कार्यों में अंग्रेजी का भी प्रयोग किया जाता है ताकि गैर हिंदी भाषी राज्य के लोगों की कठिनाई न हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page