स्नातक में Admission 15 अप्रैल से

WhatsApp Channel Join Now
Telegram channel Join Now
Instagram ID Follow me

पार्ट वन में Admission 15 से आवेदन

बिहार यूनिवर्सिटी विधि में स्नातक के सत्र 2022-25 के लिए नामांकन की तैयारी शुरू ऑनलाइन होगी सारी प्रक्रिया 

बीआरए यूनिवर्सिटी विधि में सत्र 2022-25 के लिए स्नातक पार्ट वन में दाखिल के लिए आवेदन 15 अप्रैल से लिए जाएंगे छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है

इस बार 200000 सीटें पर होगी दाखिल
बिहार विधि में इस बार 200000 सीटें पर दाखिल होगी पिछले बार एक लाख 56000 सीटों पर दाखिले गए थे क्वार्टर ने बताया कि इस बार विधि में 18 नए कॉलेज जुड़े हैं इस कॉलेज को संवद्धन देने के लिए राजभवन प्रस्ताव भेजा गया है कॉलेज को संवद्धन मिल जाने के बाद सीटों की संख्या बढ़ जाएगी

• मेरिट लिस्ट निकालने के बाद छात्रों को दिए जाएंगे एडमिट का विकल्प
• आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के 10 दिन बाद जारी होगी मेरिट लिस्ट

दो हजार परीक्षा भी ले रहे कॉलेज
परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर कॉलेज ₹2000 तक ले रहे हैं बिहार विधि ने जेनरल छात्रों के लिए 600 और एसीस छात्रों के लिए 400 परीक्षा फीस तय की गई है छात्रों ने बताया कि कॉलेज पहले से ही नोटिस निकाल कर तय राशि से अधिक राशि लेने की बात कही है मोतिहारी की एक छात्र ने बताया कि श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में जेनरल छात्रों को 1100 फीस ली जा रही है कॉलेज इन इनके लिए नोटिस भी जारी किया है देवचंद्र कॉलेज वैशाली में भी जेनरल छात्रों से 1103 रुपए लेने की नोटिस जारी किया गया है

Telegram group join link
Facebook  Follow

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page