1. प्रकाश के व्यक्तिकरण से आप क्या समझते हैं
Answer-: दो कला संबंध स्रोत से निकलने वाले प्रकाश तरंग के अध्यारोपण के कारण प्रकाश ऊर्जा को पुनर वितरण करने की घटना प्रकाश का व्यतिकरण कहलाता है
2. गॉस की प्रमेय को लिखें ।
Answer-: किसी बिंदु पृष्ठ से गुजरने वाली कुल विद्युत फ्लक्स उसके अंदर उपस्थित आवेशों का 1/ε. गुणा होता है।
गॉस का नियम
Φ = q/ε.
3. विद्युत फ्लक्स क्या है इसका S.I मात्रक लिखिए ।Answer-: विद्युत क्षेत्र में रखें किसी सतह से गुजरने वाली कुल विद्युतीय बल रेखाओं की संख्या को विद्युत फ्लक्स कहते हैं ।
* इसका S.I मात्रक Nm²/C होता है।
4. P-n संधि डायोड से आप क्या समझते हैं
Answer-: जब कोई p-टाइप अर्धचालक को n-टाइप अर्धचालक के संपर्क में रखा जाता है तो वैसे ही व्यवस्था को p-n संधि डायोड कहते हैं
5. P-टाइप अर्धचालक से आप क्या समझते हैं Answer-: जब नैज अर्द्धचालक में त्रिसंयोजी अशुद्धि मिलाया जाता है तो p-टाइप अर्धचालक प्राप्त होता है , P-टाइप अर्धचालक में बहुसंख्यक वाहक होल्स तथा अल्पसंख्यक वाहक इलेक्ट्रॉन होता है
6. n-टाइप अर्धचालक से आप क्या समझते हैं Answer-: जब नैज अर्द्धचालक में पंचसंयोजी अशुद्धि मिलाया जाता है तो n-टाइप अर्धचालक प्राप्त होता है , N-टाइप अर्धचालक में बहुसंख्यक वाहक इलेक्ट्रॉन तथा अल्पसंख्यक वाहक होल्स होता है
7. विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण क्या है इसका S.i मात्रक लिखिए ।
Answer-: आवेशों के परिमाण तथा उसके मध्य के बीच की दूरी के गुणनफल को विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण कहते हैं
P = 2ql
* इसका S.I मात्रक C-m होता है
8. लेंज के नियम लिखें ।
Answer-: जब किसी कुंडली से संबंध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तित होता है तो कुंडली में विद्युत वाहक बल प्रेरित हो जाता है प्रेरित विद्युत वाहक बल की दिशा इस प्रकार होती है कि यह प्रेरण के कारकों का ही विरोध करता है
9. फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम क्या है ?
Answer-: इस नियम के अनुसार अपने बाएं हाथों के अंगुलियों को इस प्रकार से फैलाए की तर्जनी ,अंगूठा और मध्यमा तीनों एक-दूसरे पर लंब हो तो अंगूठा चुंबकीय बल की दिशा को , तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा को तथा मध्यमा चुंबकीय धारा की दिशा को बतलाता है
10. X-किरणों के किन्ही दो गुणों को लिखें ।
Answer-:
(i) X-किरण का वेग प्रकाश के वेग के बराबर होता है
(ii) X-किरण विद्युत क्षेत्र तथा चुंबकीय क्षेत्र में विक्षेपित नहीं होता है