हमारी वित्तीय संस्थाएँ class 10th economics objective question answer
1. बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है: [BSEB-> 2019]
(a) प्रो० इकबाल युनुस
(b) प्रो० मो० युनुस
(c) मो० रहीम युनुस
(d) मो० शफीक युनुस
Ans- b
2. इनमें से कौन संस्थागत वित्त साधन है: [BSEB-> 2018-19]
(a) सेठ-साहुकार
(b) रिश्तेदार
(c) व्यावसायिक बैंक
(d) महाजन
Ans- c
3. भारत के केन्द्रीय बैंक कौन है? [BSEB-> 2017-18-20-21-22 ]
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans- a
4. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारंभ कब हुआ ? [BSEB-> 2012]
(a) 1904
(b) 1905
(c) 1907
(d) 1920
Ans- a
5. भारत की वित्तीय राजधानी (Financial Capital) किस शहर को कहा गया है? [BSEB-> 2015-18-20-21-22]
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) बंगलौर
Ans- a
6. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है? [BSEB-> 2020-21]
(a) कृषक महाजन
(c) भूमि विकास बैंक
(b) प्राथमिक कृषि साख समिति
(d) इनमें कोई नहीं
Ans- c
7. व्यावसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? [BSEB-> 2011-16-18-20]
(a) 1966 ई०
(b) 1980 ई०
(c) 1969 ई०
(d) 1975 ई०
Ans- c
8. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई? [BSEB-> 2011-21-22]
(a) 1934
(b) 1935
(c) 1948
(d) 1951
Ans- b
9. भारत में सहकारिता को प्रान्तीय विषय बनाया गया : [BSEB-> 2023]
(a) 1912 ई०
(b) 1919 ई०
(c) 1929 ई०
(d) 1951 ई०
Ans- b
10. भारतीय मुद्रा बाजार में किस प्रकार के ऋणों का लेन-देन होता हैं? [BSEB-> 2021]
(a) अल्पकाल
(b) दीर्घकाल
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
11. राज्य वित्त आयोग का गठन किया जाता है: [BSEB-> 2022]
(a) पंचायतों की वित्तीय स्थिति के पुनरावलोकन हेतु
(b) केन्द्र और राज्यों के वित्तीय सम्बन्ध के पुनरावलोकन हेतु
(c) बैंकों की वित्तीय स्थिति के पुनरावलोकन हेतु
(d) इनमें से सभी
Ans- a
12. कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए पुनर्वित करने वाली शीर्ष संस्था कौन है? [BSEB-> 2022]
(a) भूमि विकास बैंक
(b) नाबार्ड
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) व्यावसायिक बैंक
Ans- b
13. ग्रामीण बैंक के संस्थापक कौन हैं? [BSEB-> 2022]
(a) प्रो० मो० युनुस
(b) अमर्त्य सेन
(c) बिमल जलान
(d) सी० रंगराजन
Ans- a
14. सहकारिता साख समिति कानून कब पारित हुआ ? [BSEB-> 2022]
(a) 1902 ई० में
(b) 1904 ई० में
(c) 1910 ई० में
(d) 1919 ई० में
Ans- b
15. बिहार में पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कब स्थापित हुआ? [BSEB-> 2023]
(a) 1974
(b) 1975
(c) 1976
(d) 1977
Ans- c
16. केन्द्रीय सहकारी बैंक किस स्तर पर काम करता है? [BSEB-> 2023]
(a) ग्राम स्तर
(b) जिला स्तर
(c) राज्य स्तर
(d) राष्ट्रीय स्तर
Ans- b
17. प्राथमिक कृषि साख समिति कृषकों को किस प्रकार का ऋण प्रदान करती है? [BSEB-> 2023]
(a) अल्पकालीन
(b) मध्यकालीन
(c) दीर्घकालीन
(d) इनमें से सभी
Ans- a
18. निम्न में कौन-सा खाता विशेष रूप से व्यापारियों के लिए है? [BSEB-> 2023]
(a) स्थायी जमा
(b) चालू जमा
(c) संचयी जमा
(d) आवर्ती जमा
Ans- b
19. भारत में मौद्रिक नीति का निर्धारण कौन करता है? [BSEB-> 2023]
(a) वित्त मंत्रालय
(b) राज्य सरकार
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त आयोग
Ans- c
20. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब की गई? [BSEB-> 2023]
(a) 1975
(b) 1980
(c) 1969
(d) 1982
Ans- a
21. 1929 की आर्थिक मंदी का सबसे बुरा असर किस देश पर पड़ा? [BSEB-> 2023]
(a) ग्रेट ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) फ्रांस
Ans- b
22. युद्धोत्तर पुनर्निर्माण के लिए पैसे का इंतजाम करने हेतु किस संस्था का गठन हुआ? [BSEB-> 2023]
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) फेडरल बैंक
Ans- b
23. वित्तीय संस्थाएं कितने प्रकार की होती है
a) तीन
b) दो
c) एक
d) दस
Ans-B
24. भारतीय मुद्रा बाजार ऋण उपलब्ध कराता है [BSEB,2021]
a) अल्पकालीन
b) दीर्घकालीन
c) दोनों
d) इनमें कोई नहीं
Ans-A
25. भारतीय पूंजी बाजार ऋण उपलब्ध कराता है
a) अल्पकालीन
b) मध्यकालीन
c) दीर्घकालीन
d) इनमें कोई नहीं
Ans-C
26. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन सी है
a) कृषक महाजन
b) भूमि विकास बैंक
c) प्राथमिक कृषि साख समिति
d) इनमें से सभी
Ans-B
27. देश की संगठित बैंकिंग प्रणाली के प्रकार है
a) तीन
b) चार
c) दो
d) एक
Ans-B
28. केंद्रीय बैंक किसे कहा जाता है [BSEB,2017-18-20]
a) RBI को
b) SBI को
c) PNB को
d) UPI को
Ans-A
29. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई [BSEB,2011-21]
a) 1936 में
b) 1934 में
c) 1935 में
d) 1937 में
Ans-C
30. भारतीय पूंजीबाजार का अंग नहीं है
a) प्रतिभूति बाजार
b) औद्योगिक बाजार
c) विकास वित्त संसाधन
d) भारतीय मुद्रा बाजार
Ans-C
31. राज्य स्तरीय संस्थागत वित्तीय संस्था है [BSEB,2018-19]
a) सहकारी बैंक
b) महाजन
c) व्यापारी
d) सेठ-साहूकार
Ans-A
32. राज्य स्तरीय गैर संस्थागत वित्तीय संस्था है
a) सहकारी बैंक
b) भूमि विकास बैंक
c) व्यापारी
d) व्यवसायिक बैंक
Ans-C
33. केंद्रीय सहकारी बैंकों का गठन होता है
a) ग्राम स्तर पर
b) जिला स्तर पर
c) राज्य स्तर पर
d) राष्ट्रीय स्तर पर
Ans-D
34. राज्य में जिला स्तर पर कितने केंद्रीय सहकारी बैंक है
a) 50
b) 25
c) 12
d) 10
Ans-B
35. व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ [BSEB,2011-16-18-20]
a) 1869
b) 1950
c) 1950
d) 1969
Ans-D
36. देश में वर्तमान में कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है
a) 190
b) 192
c) 194
d) 196
Ans-D
37. बिहार में प्राथमिक सहकारी कृषि साख समितियों की संख्या है
a) 6842
b) 6840
c) 6570
d) 6500
Ans-A
38. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई
a) 1969
b) 1970
c) 1972
d) 1975
Ans-D
39. भारत की वित्तीय राजधानी किसे कहा जाता है [BSEB,2015-18-20-21]
a) दिल्ली
b) गुजरात
c) मुंबई
d) हैदराबाद
Ans-C
40. किस वर्ष सहकारिता साख समिति विधान पारित हुआ
a) 1901 में
b) 1902 में
c) 1903 में
d) 1904 में
Ans-D
41. मैग्लेन समिति बनाई गई
a) 1910 में
b) 1912 में
c) 1914 में
d) 1916 में
Ans-C
42. स्वयं-सहायता समूह मुख्यतः कहां बनाई जाती है
a) शहरों में
b) महानगरों में
c) राजधानी में
d) ग्रामीण क्षेत्रों में
Ans-D
PDF /Notes | 9117823062 |
Mobile app | Downloard |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Channle | Click Here |
YouTube Channel | Click here |
Daily Test | c |