राज्य एवं राष्ट्र की आय class 10th economics vvi objective question
1. निम्नलिखित में कौन सा राज्य पिछड़ा हुआ है [BSEB,2021]
a) महाराष्ट्र
b) गोवा
c) केरल
d) बिहार
Ans-D
2. शारीरिक और मानसिक कार्य के बदले मिलनेवाले परिश्रमिक को क्या कहते हैं
a) आय
b) व्यय
c) निवेश
d) उत्पादन
Ans-A
3. भारत में किस राज्य का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है [BSEB,2013-15-21]
a) बिहार
b) चंडीगढ़
c) हरियाणा
d) गोवा
Ans-D
4. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौन करता है [BSEB,2021]
a) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
c) विश्व बैंक
d) इनमें कोई नहीं
Ans-A
5. राष्ट्रीय आय के अंतर्गत शामिल है
a) वस्तुओं का मूल्य
b) वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य
c) सेवाओं का मूल्य
d) इनमें कोई नहीं
Ans-B
6. फूट डालो और राज करो की नीति किसने अपनाई [BSEB,2020]
a) अंग्रेजों ने
b) व्यवसायप्रधान ने
c) उद्योगप्रधानों ने
d) इनमें कोई नहीं
Ans-A
7. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का आकलन कब किया गया था
a) 1969 में
b) 1968 में
c) 1868 में
d) 1869 में
Ans-C
8. किनके द्वारा सबसे पहले राष्ट्रीय आय का आकलन किया गया था [BSEB,2021]
a) महात्मा गांधी
b) जवाहरलाल नेहरू
c) सुभाषचंद्र बोस
d) दादाभाई नौरोजी
Ans-D
9. भारत में सर्वप्रथम अनुमानित प्रति व्यक्ति आय कितनी थी
a) 120 रुपए
b) 50 रुपए
c) 20 रुपए
d) 10 रुपए
Ans-C
10. बिहार में सर्वाधिक प्रतिव्यक्ति आय वाला जिला कौन सा है [BSEB,2014-18-19]
a) बेगूसराय
b) मुंगेर
c) पटना
d) भागलपुर
Ans-C
11. बिहार में सबसे कम प्रतिव्यक्ति आय वाला जिला कौन सा है
a) शिवहर
b) सुपौल
c) कटिहार
d) समस्तीपुर
Ans-A
12. भारत का प्रतिव्यक्ति आय विश्व के विकसित देशों की अपेक्षा है
a) कम
b) ज्यादा
c) बराबर
d) इनमें कोई नहीं
Ans-A
13. 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रतिव्यक्ति आय हैं [BSEB,2014]
a) 22553 रुपए
b) 25494 रुपए
c) 6610 रुपए
d) 54850 रुपए
Ans-B
14. भारत में वित्तीय वर्ष होता है [BSEB,2018-19-20]
a) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
b) 1 जुलाई से 30 जून तक
c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
d) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक
Ans-C
15. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आय की धारणा है
a) सकल घरेलू उत्पाद
b) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
d) इनमें सभी
Ans-D
PDF /Notes | 9117823062 |
Mobile app | Downloard |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Channle | Click Here |
YouTube Channel | Click here |
Daily Test | c |