आनुवंशिकता एवं जैव विकास class 10th biology objective question
1. परजीव पौधा का एक उदाहरण है [BSEB-2024]
(A) गोबरछत्ता
(B) ब्रायोफिलम
(C) अमरबेल
(D) चीड़
उत्तर-(C)
2. द्विखंडन पाया जाता है- [BSEB-2024]
(A) स्पंज में
(B) हाइड्रा में
(C) जीवाणु में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
3. अग्न्याशय से कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है ? [BSEB-2024]
(A) एपिनेफ्रीन
(B) टेस्टोस्टेरोन
(C) नॉरएपिनेफ्रीन
(D) इन्सुलिन
उत्तर- (D)
4. निम्नलिखित में से कौन रक्त का थक्का जमने के लिए उत्तरदायी है? [BSEB-2024]
(A) रक्त बिंबाणु
(B) श्वेत रक्त कोशिका
(C) लाल रक्त कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
5. सजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ का उत्सर्जन होता है ? [BSEB-2024]
(A) यूरिया
(B) अमोनिया
(C) यूरिक अम्ल
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(B)
6. किशोरावस्था में होनेवाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है- [BSEB-2024]
(A) टेस्टोस्टेरॉन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजेन
(D) (A) और (C) दोनों
उत्तर-(A)
7. शरीर का संतुलन बनाए रखता है-[BSEB-2024]
(A) क्रेनियन
(B) सेरीब्रम
(C) सेरिबेलम
(D) मस्तिष्क स्टेम
उत्तर-(D)
8. मनुष्य, बिल्ली तथा चमगादड़ के अग्रपाद हैं- [BSEB-2023]
(A) समजात अंग
(B) असमजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
9. मानव युग्मक में लिंग गुपासूत्रों की संख्या होती है? [BSEB-2023]
(A) 1
(B)2
(C)3
(D)4
उत्तर-(B)
10. निम्नांकित में से किनको ‘जीव विज्ञान का पिता’ कहा जाता है ? [BSEB-2023]
(A) लामार्क को
(B) अरस्तू को
(C) चार्ल्स डार्विन को
(D) ग्रेगर जॉन मेंडेल
उतर-(B)
11. निम्नलिखित में कौन गुरुत्वानुवर्तन का उदाहरण है ? [BSEB-2023]
(A) फल की वृद्धि
(B) जड़ की वृद्धि
(C) फूल की वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
12. मानव का उद्भव स्थान है [BSEB-2022]
(A) भारत
(B) चीन
(C) अफ्रीका
(D) अमेरिका
उत्तर-(C)
13. एक स्त्री में कौन-से लिंग गुणसूत्र मिलते हैं? [BSEB-2022]
(A) XY
(B) XX
(C) XXX
(D) XXY
उत्तर- (B)
14. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया ? [BSEB-2021]
(A) जॉनसन
(B) लैमार्क
(C) मेंडल
(D) ग्रिफिथ
उत्तर-(A)
18. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए किस पौधे को चुना? [BSEB-2022-19-20]
(A) मटर
(B) चना
(C) सेम
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर-(A)
19. विकास के आधार पर निम्नलिखित में से किसका शारीरिक अभिकल्प उत्तम है ? [BSEB-2018]
(A) जीवाणु
(B) मकड़ी
(C) मछली
(D) चिम्पैंजी
उत्तर-(C)
20. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है ? [BSEB-2019]
(A) Tt
(B) tT
(C) tt
(D) TT
उत्तर-(A)
21. कौन सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ? [BSEB-2019]
(A) आँख का रंग
(B) चमड़ी का रंग
(C) शरीर का आकार
(D) बाल की प्रकृति
उत्तर (C)
22. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं- [BSEB-2018]
(A) XX
(B)XY
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)
23. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ? [BSEB-2018]
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) रोबर्ट हूक
(C) जे० सी० बोस
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल
उत्तर (D)
24. आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ? [BSEB-2018]
(A) मेंडल को
(B) डार्विन को
(C) अरस्तू को
(D) हैल्डेन को
उत्तर -(A)
25.निम्मांकित में कौन सा अवशेषी अंग मानव में पाया जाता है? [BSEB-2019-20]
(A) रीढ़ की हड्डी
(B) अँगूठा
(C) नाक
(D) एपेन्डिक्स
उत्तर:(D)
26. ‘न्यूक्लियस’ शब्द किनके द्वारा दी गई है ? [BSEB-2021]
(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) पालाड
(D) विर्चाड
उत्तर -(A)
27. The grigin of specules नामयले पातक किसकी है ? [BSEB-2022]
(A) डार्विन की
(B) लैंमार्क
(C) ओपैरिन की
(D) वाईसमान की
उत्तर -(A)
28. प्रसिद्ध पुस्तक ‘द माइक्रोग्राफिया’ किनके द्वारा लिखी गई थी ? [BSEB-2021]
(A) राबर्टसन
(B) ब्राउन
(C) डार्विन
(D) रॉबर्ट हुक
उत्तर-(D)
29. जीवों की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी पर निम्नलिखित में क्या नहीं था ? [BSEB-2022]
(A) CO2
(B) NO2
(C) 02
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
30. मानव शरीर के किसी कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्य होते हैं ? [BSEB-2022-21]
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18
उत्तर-(C)
31. कीटों के पंख, चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं ? [BSEB-2018-21]
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
32. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जला में उत्पन्न होता है ? [BSEB-2011]
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(B)
33. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ? [BSEB-2011]
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी
उत्तर (A)
34. समाजाता अंगों के उदाहरण हैं- [BSEB-2017 -18-19]
(A) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(C) आलू एवं घास के उपरिभूस्तरी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (A)
PDF /Notes | 9117823062 |
Mobile app | Downloard |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Channle | Click Here |
YouTube Channel | Click here |
Daily Test | Click Here |