Welcome to my channel kkg classes
विद्युत विभव तथा धारिता
VVI objective question
1—किसी सूक्ष्म में विद्युत द्विध्रुव के मध्य बिंदु से बहुत दूर r दूरी पर विद्युत समानुपाती होता है
A. r
B. 1/r
C. 1/r²
D. 1/r³
Answer-:C
2—यदि दो सुचालक गोले अलग-अलग आवेशित करने के बाद परस्पर जोड़ दिया जाए तो
A. दोनों गोलों की उर्जा संरक्षित रहेगी
B. दोनों का आवेश संरक्षित रहता है
C. ऊर्जा का आवेश दोनों संरक्षित रहेगें
D. उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer-:B
3—एक प्रोटांन को 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया जाता है इसके द्वारा ग्रहण की गई ऊर्जा होगी
A. 0
B. 1 eV
C. 2 eV
D. 4 eV
Answer-:B
4—जब एक परीक्षण आवेश को अनन्त से किसी विद्युत द्विध्रुव के लम्ब अर्धक अनुदिश लाया जाता है तब किया गया कार्य होता है
A. धनात्मक
B. ऋणात्मक
C. शुन्य
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:C
5—एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटांन एक दूसरे के समीप आ रहे हैं इस निकाय की स्थितिथ ऊर्जा
A. घट रही है
B. बढ़ रही है
C. अपरिवर्तित रहता है
D. अनिश्चित है
Answer-:A
6—एक घनवेश को निम्न विभव के क्षेत्र से उच्च विभव के क्षेत्र में ले जाया जाता है आवेश की स्थितिज उर्जा
A. बढ़ेगी
B. घटेगी
C. अपरिवर्तित रहेगी
D. अनिश्चित
Answer-:A
7—यदि 100 volt तक आवेशित करने पर संधारित की संचित ऊर्जा 1 J हो तो संधारित की धारिता
A. 2 × 10⁴F
B. 2 ×10-⁴F
C. 2 × 10²F
D. 2 × 10- ²F
Answer-:B
8—निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक V/m होता है
A. विद्युतीय फ्लक्स
B. विद्युत विभव
C. विद्युत धारिता
D. विद्युतीय क्षेत्र
Answer-:D
9—निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है
A. विद्युत विभव
B. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
C. विद्युत आवेश
D. आदेश का पृष्ठ घनत्व
Answer-:B
10—विद्युत तीव्रता का मात्रक है
A. Nm-¹
B. Vm-¹
C. dyne cm-²
D. Vm-²
Answer-:B
11—समविभव पृष्ठ पर एक इलेक्ट्रॉन को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक विस्थापित करने में
A. कार्य इलेक्ट्रॉन पर होता है
B. कार्य इलेक्ट्रॉन द्वारा होता है
C. कार्य अनंत होता है
D. कार्य नहीं होता है
Answer-:D
12—+10μc एंव -10μc के दो बिंदु आवेश वायु में परस्पर 40cm की दूरी पर रखे हैं कि निकाय की वैद्युत स्थितिज ऊर्जा होगी
A. 2.25 J
B. 2.35 J
C. -2.25 J
D. -2.35 J
Answer-:C
13—प्रभावी धारिता 5μF को प्राप्त करने के लिए सिर्फ 2μE के कम से कम कितने संधारित्र की आवश्यकता होगी
A. 4
B. 3
C. 5
D. 6
Answer-:A
14—यदि शीशे की एक पट्टी को वायु संधारित्र की प्लेटों के बीच खिसकाया जाए तो इसकी धारिता
A. बढ़ेगी
B. घटेगी
C. स्थिर रहेगी
D. शुन्य होगी
Answer-:A
15—दो आवेशित चालक गोले जिन पर आवेश की भी भिन्न-भिन्न मात्राएं हैं एक सुचालक तार द्वारा परस्पर सम्बन्धित कर दिए गए हैं इससे
A. गोलू की कुल ऊर्जा संरक्षित रहेगी
B. कुल आवेश संरक्षित रहेगा
C. ऊर्जा व अभी दोनों संरक्षित रहेगे
D. कोई भी संरक्षित नहीं रहेगा
Answer-:B
16—दो आवेशित वस्तुओं को जोड़ने पर उनके बीच विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती यदि उनके
A. आवेश समान है
B. धारिताएं समान है
C. विभव समान है
D. प्रतिरोध समान है
Answer-:C
17—1μFधारिता के दो संधारित्र समान्तर क्रम में जोड़े हैं इनके श्रेणी क्रम में 0.5μF का एक तीसरा संधारित्र जोड़ा है परिणामी होगी
A. 16μF
B. 12μF
C. 10μF
D. 0.4μF
Answer-:D
18—2μFतथा 4μF के दो संधारित्र श्रेणीबद्ध है इस संयोजना के सिरों पर 1200 V का विभवान्तर आरोपित किया गया है वाले संधारित्र पर विभवान्तर है
A. 400 V
B. 600 V
C. 800 V
D. 900 V
Answer-:C
19—विद्युत धारिता का मात्रक होता है
A. वोल्ट
B. न्यूटन
C. फैराड
D. एंपियर
Answer-:C
20—वायु में गोलीय चालक की धारिता अनुक्रमानुपाती होती है
A. गोले के द्रव्यमान के
B. गोले की त्रिज्या के
C. गोले के आयतन के
D. गोले के पृष्ठ क्षेत्रफल के
Answer-:B
21—समान त्रिज्या तथा समान आवेश की पारे की 8 बूंदें एक दूसरे से मिलकर एक बड़ी बूंद बनाती है बड़ी बूंद की धारिता छोटी बूंद की धारिता की तुलना में है
A. दोगुनी
B. चार गुनी
C. आठ गुनी
D. सोलह गुनी
Answer-:A
22—तीन संधारित्र जिसमें प्रत्येक की धारिता C है श्रेणीक्रम में जुड़े हैं उनकी तुल्य धारिता है
A. 3C
B. 3/C
C. C/3
D. 1/3C
Answer-:C
23—वान डी ग्राफ जनित्र एक ऐसी युक्ति है जो उत्पन्न करती है
A. प्रत्यावर्ती शक्ति
B. उच्च आवृत्ति की धारा
C. उच्च वोल्टाता
D. जल विद्युत
Answer-:C
24—125 एक समान बूंदों में से प्रत्येक को 50 V विभव तक आवेशित किया गया है इन्हें जोड़कर नई बनी बूंद का विभव होगा
A. 50 V
B. 250 V
C. 500 V
D. 1250 V
Answer-:D
25—समान धारिता के तीन संधारित्रों को श्रेणी क्रम में जोड़ने पर तुल्यधारिता 6μF होती है यदि उन्हें समान्तर क्रम में जोड़ा जाए तो धारिता होगी
A. 18μF
B. 2μF
C. 54μF
D. 3μF
Answer-:C
26—समान धारिता के N संधारित्रों को पहले समान्तर क्रम में तथा फिर श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है दोनों अवस्थाओं में तुल्य धारित अनुपात है
A. N:1
B. N²:1
C. 1:N
D. 1:N²
Answer-:B
27—C धारिता संधारित्र को q आवेश देने पर उस पर संचित ऊर्जा U है यदि आवेश बढ़ाकर कर 2q कर दिया जाए तो संचित होगी
A. 2U
B. 1/2
C. 4U
D. 1/4U
Answer-:C
28—64 समरूप बुंदे जिसमें प्रत्येक की धारिता 5μF ही है तो मिलकर एक बड़ा बुंदे बनाते हैं बड़े बूंद की धारिता होगी
A. 4/4F
B. 20 μF
C. 25 μC
D. 164 μF
Answer-:B
29—आवेश के पृष्ठ घनत्व का मात्रक होता है
A. C/m²
B. N/m²
C. c/volt
D. c-m
Answer-:A
class 12th physics live Test 2025 Exam हेलो दोस्त यह टेस्ट बिहार बोर्ड के 2025…
Model paper 2025 Bihar board Inter Inter Model paper Download 2025 Click Here 10th Model…
class 10th Sanskrit Sent-up Exam 2024 Subjective question Answer
Model paper class 12th 2025 Bihar board All subject 12th physics Model paper Download Link…
Hindi class 12th sent-up exam 2025 Answer key
Maths class 12th Sent-up Exam 2025 Subjective + Objective Answer Key