Physics 12th Objective

विद्युत धारा objective question 12th Physics

 

Welcome to my channel kkg classes
विद्युत धारा
VVI objective question 
Class-12th Physics

1—हमारे पास 220 V पर 40, 60और 100 वाट के तीन बल्ब है इसमें से सबसे कम प्रतिरोध किसका है
A. 40 वाट बल्ब
B. 60 वाट वल्ब
C. 100 वाट बल्ब
D. अज्ञात
Answer-:C

2—कौन सही है
A. धारा आदिश है और धारा घनत्व सदिश है
B. धारा सदिश है और धारा घनत्व अदिस है
C. दोनों सदिश है
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

3—यदि विद्युत बल्ब में धारा 3% से बढ़ायी जाती है तो सामान प्रतिरोध पर उनकी शक्ति बढ़ेगी
A. 6% से
B. 1.5% से
C. 3% से
D. 1% से
Answer-A

4—चार प्रतिरोध कुंडलीयां जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 4 ओम है समानांतर क्रम में जोड़ी गई है उनका संयुक्त प्रतिरोध होगा
A. 1 ओम
B.4 ओम
C. 16 ओम
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-A

5—एक सूखे सेल का वि०वा० बल 1.5V हो और आंतरिक प्रतिरोध 0.5 ओम है यदि यह सेल एक बाहरी प्रतिरोध में 1A की धारा भेजता है तो सेल का विभवांतर होगा
A. 1.5V
B. 1V
C. 0.5V
D. 0V
Answer-:B

6—सामान प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को पहले श्रेणी क्रम में और फिर समानांतर क्रम में जोड़ा जाता है श्रेणी क्रम के कुल प्रतिरोध तथा समानांतर क्रम के कुल प्रतिरोधों का अनुपात होगा
A. n2
B. n
C. n³
D. n⁴
Answer-:A

7—विद्युत वाहक बल की विमा है
A. ML²T-²
B. ML²T⁵
C. ML²T-³A-¹
D. ML²
Answer-:C

8—तांबे के एक तार तथा जरमेनियम के तार को कमरे के ताप से 80k तक ठंडा किया जाता है तब प्रतिरोध
A. दोनों तारों का घटेगा
B. दोनों तारों का बढेगा
C. तांबे के तार का घटेगा तथा जरमेनियम के तार का बढ़ेगा
D. जरमेनियम के तार का घटेगा तथा तांबे के तार का बढ़ेगा
Answer-:C

9—किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है
A. तापमान बढ़ने से
B. अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल बढ़ने से
C. लंबाई घटने से
D. अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल घटने से
Answer-:A

10—ऋणवेश का प्रवाह होता है
A. निम्न विभव से उच्च विभव की ओर
B. उच्च विभव से निम्न विभव की ओर
C. विभव से स्वतंत्र होता है
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

11—ठण्डा करने पर धातु की प्रतिरोधकता
A. बढ़ती है
B. घटती है
C. एक समान रहती है
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-: B

12—एक प्रतिरोधक का प्रतिरोध R है यह घर प्रतिरोध की श्रेणी में है आरंभ में दोनों के प्रतिरोध तुल्य है आरंभिक कुल प्रतिरोध होगा
A. R
B. 2R
C. R
D. शुन्य
Answer-:B

13—निम्नलिखित में से कौन संबंध धारा घनत्व कहा जाता है
A. I/A
B. A/I
C. I²/A
D. I²/A²
Answer-:A

14—किलोवाट -घंटा (kwh) मात्रक है
A. शक्ति का
B. ऊर्जा का
C. बलाघूर्ण का
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:B

15—किरचॉफ का द्वितीय नियम है
A. आवेश संरक्षण नियम
B. ऊर्जा संरक्षण नियम
C. संवेग संरक्षण नियम
D. कोणीय संवेग संरक्षण नियम
Answer-:B

16—विद्युत हीटर में किस पदार्थ का व्यवहार किया जाता है
A. तांबा
B. प्लेटिनम
C. टंगा स्टैंड
D. नाइक्रोम
Answer-:D

17—1000W हीटर 230 V से चिहि्त है उसका प्रतिरोध क्या है
A. 22.9 Ω
B. 32.9 Ω
C. 42.9 Ω
D. 52.9 Ω
Answer-:D

18—जब किसी धातु प्रतिरोध का ताप बढ़ाया जाता है तब उनकी चालकता एक प्रतिरोधकता का गुणनफल
A. बढ़ता है
B. घटता है
C. अपरिवर्तित रहता है
D. कोई नहीं
Answer-C

19—किसी धातु का ताप बढ़ने पर उसका प्रतिरोध
A. बढ़ता है
B. घटता है
C. नियत रहता है
D. कोई नहीं
Answer-A

20—निम्नलिखित में से कौन शक्ति की इकाई नहीं है
A. वाट
B. एम्पियर×वोल्ट
C. ओम/एम्पियर
D. एम्पियर ×ओम
Answer-C

21—व्हीटस्टोर सेतु से तुलना करता है
A. प्रतिरोधों का
B. धाराओं का
C. विभवान्तरों का
D. सभी का
Answer-:A

22—प्रतिरोध का SI मात्रक है
A. वेबर
B. हेनरी
C. एम्पियर
D. ओम (Ω(
Answer-:D

23—प्रतिरोध की विमा है
A. {ML²T-³A-²}
B. MLT-²A
C. MLT
D. A
Answer-:A

24—विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता का SI मात्रक है
A. Ω.m
B. Ω.m²
C. Am
D. A
Answer-:A

25—विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता की बीमा है
A. {ML³T-³A-²}
B. At²
C. MLA
D. MLT²
Answer-:A

26—आपको एक एक ओम का तीन प्रतिरोध दिया गया है इनके संयोजन से न्यूनतम प्रतिरोध प्राप्त किया जा सकता है
A. 1 ओम
B. 1/2 ओम
C. 2 ओम
D. 1/3 ओम
Answer-:D

27—एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है
A. अनन्त
B. शुन्य
C. 500
D. कोई नहीं
Answer-:A

28—स्वास्थ मनुष्य के शरीर का विद्युत प्रतिरोध है
A. 50,000Ω
B. 10000
C. 300000
D. 10
Answer-:A

29—100 W हीटर के द्वारा उत्पन्न ताप 2 मिनट में किसके बराबर है
A. 4 × 10³ J
B. 6 × 10³ J
C. 10 × 10³ J
D. 12 × 10³ J
Answer-:D

30—प्रतिरोधकता ताप गुणांक का SI मात्रक है
A. Ωmk-¹
B. K-¹
C. K⅔
D. E³
Answer-:B

31—यदि ताप का मान सी 3°C से बढ़ा दिया जाय तो प्रतिरोधकता गुणांक का मान
A. बढ़ जाएगा
B. घट जाएगा
C. लगभग समान रहेगा
D. इनमें कोई नहीं
Answer-:C

32—स्विच ऑन करने के बाद एक इलेक्ट्रिक बल्ब का ताप
A. बढ़ता ही जाता है
B. प्रथम तो बढ़ता है तब घटता है
C. प्रथम तो घटा है तब बढ़ता है
D. प्रथमत: बढ़ता है और तब स्थिर हो जाता है
Answer-:D

33—ह्मिटस्टोन सेतु में वेवहार किया जाता है मापने में
A. बीबी बॉल
B. धारा
C. प्रतिरोध
D. आवेश
Answer-:C

34—विद्युतीय परिपथ के किसी बिंदु पर सभी धाराओं का बीजगणितीय योग
A. अनंत होता है
B. धनात्मक होता है
C. शुन्य होता है
D. ऋणात्मक होता है
Answer-:C

35—हमारे पास बल्ब 40, 60 और 100 वाट के हैं इनमें से सबसे कम प्रतिरोध किसका है
A. 40 वाट बल्ब
B. 60 वाट बॉल
C. 100 वाट बल्ब
D. अज्ञाता
Answer-:C

36—5Ω प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभावान्तर 7 वोल्ट है 20 होती है उत्पन्न उस्मा है
A. 140 कैलोरी
B. 280 कैलोरी
C. 700 कैलोरी
D. 2800 कैलोरी
Answer-:D

37—आदर्श अमीटर का प्रतिरोध
A. शुन्य होता है
B. बहुत कम होता है
C. बहुत अधिक होता है
D. अनंत होता है
Answer-:A

38—एम्पियर घंटा मात्रक है
A. शक्ति का
B.‌ आवेश का
C. ऊर्जा का
D. विभवान्तर का
Answer-:B

 

Kkg Classes

Recent Posts

class 12th physics live Test 2025 Exam

class 12th physics live Test 2025 Exam हेलो दोस्त यह टेस्ट बिहार बोर्ड के 2025…

1 month ago

Model paper 2025 Bihar board Inter

Model paper 2025 Bihar board Inter Inter Model paper Download 2025 Click Here  10th Model…

3 months ago

class 10th Sanskrit Sent-up Exam 2024 Subjective question Answer

class 10th Sanskrit Sent-up Exam 2024 Subjective question Answer    

3 months ago

Model paper class 12th 2025 Bihar board All subject

Model paper class 12th 2025 Bihar board All subject 12th physics Model paper  Download Link…

3 months ago

Hindi class 12th sent-up exam 2025 Answer key

Hindi class 12th sent-up exam 2025 Answer key

3 months ago

Maths class 12th Sent-up Exam 2025 Subjective + Objective Answer Key

Maths class 12th Sent-up Exam 2025 Subjective + Objective Answer Key

3 months ago