Physics 12th Objective

विद्युत आवेश तथा क्षेत्र objective question 12th Physics

 

Welcome to my channel kkg classes
विद्युत आवेश तथा क्षेत्र 
VVI objective question
Class-12th Physics

1—एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिंदु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता
A. शुन्य होती है
B. सतह के लम्बवत होती है
C. सतह के स्पर्शीय होता है
D. सतह से 60° पर होती है
Answer-:B

2—एक त्रिभुज के तीनों शीर्ष पर q आवेश स्थित है तो उसके केंद्रक पर विद्युत क्षेत्र
A. 0
B. Kp/√2r²
C. √2Kq/r²
D. 3kq/r²
Answer-:A

3—विद्युत फ्लक्स का विमीय सूत्र होता है
A. ML³T-³A-¹
B. ML-³T³
C. ML-³T-³A-¹
D. इनमें कोई नहीं
Answer-:A

4—एक स्टैट कूलांम=…… कूलांम
A. 3×10⁹
B. 3×10-⁹
C. 1/3×10⁹
D. 1/3×10-⁹
Answer-:D

5—जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है तो उसका द्रव्यमान
A. बढ़ता है
B. घटता है
C. अचर रहता है
D. बढ़ या घट सकता है
Answer-:D

6—विद्युत शीलता का SI मात्रक होता है
A. N-¹M-²C²
B. NM²C-²
C. N-¹M²C-²
D. इनमें कोई नहीं
Answer-:A

7—एक ही पदार्थ के धातु के दो गोले A तथा B दिए गए हैं एक पर +Q आवेश तथा दूसरे पर -Q आवेश दिया गया है
A. A का द्रव्यमान बढ़ जाएगा
B. B का द्रव्यमान बढ़ जाएंगा
C. द्रव्यमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:B

8—कूलम्ब बल है
A. केन्द्रीय बल
B. विद्युत बल
C. A और B दोनो
D. इनमें कोई नहीं
Answer-:C

9—यदि समरूप विद्युत क्षेत्र X अक्ष की दिशा में विद्यमान है तो सम विभव होगा
A. XX तल की दिशा में
B. XZ तल की दिशा में
C. YZ तल की दिशा में
D. कहीं भी
Answer-:C

10—विद्युत आवेश का क्वांटक e.s.u. मात्रक में होता है
A. 4.78 ×10-¹⁰
B. 1.6 × 10¹⁹
C. 2.99 × 10⁹
D. -1.6 × 10-¹⁹
Answer-:A

11—स्थिर विद्युत क्षेत्र होता है
A. संरक्षी
B. असंरक्षी
C. कहीं संरक्षि कहीं और असंरक्षि
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

12—एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है
A. कुल आवेश/विभव
B. दिया गया आवेश/विभवांतर
C. कुल आवेश/विभवांतर
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

13—1 कूलांम आवेश=……..e.s.u.
A. 3 × 10⁹
B. 9 × 10⁹
C. 8.85 × 10-¹²
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

14—एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
A. शुन्य होती है
B. सतह के लम्बवत् होती है
C. सतह पर 45° पर होती है
D. सतह के स्पर्शीय
Answer-:B

15—किसी विद्युतरोधी माध्यम का परावैद्युतांक हो सकता है
A. -1
B. 0
C. 0.5
D. 5
Answer-:D

16—यदि किसी खोखले गोलीय चालक को घन आवेशित किया जाए तो उसके भीतर क्या विभव
A. शुन्य होगा
B. धनात्मक और समरूप होगा
C. धनात्मक और असमरूप होगा
D. ऋणात्मक और समरूप होगा
Answer-:B

17—विद्युत क्षेत्र E और विभव V के बीच सम्बम्ध होता है
A. E=-dv/dx
B. E=dv/dx
C. V=dE/dx
D. V=-dE/dx
Answer-:A

18—साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या
A. बढ़ती है
B. घटती है
C. अपरिवर्तित रहती है
D. शुन्य हो जाता है
Answer-:A

19—जब समांतर पट्टिका वायु संधारित्र की पट्टीकाओं के बीच की दूरी बढ़ती जाती है तब इसकी धारिता
A. बढ़ती जाती है
B. घटती जाती है
C. में कोई परिवर्तन नहीं होता है
D. शुन्य हो जाता है
Answer-:B

20—इलेक्ट्रॉन वोल्ट द्वारा मापा जाता है
A. आवेश
B. विभवांतर
C. धारा
D. ऊर्जा
Answer-:D

21—एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है
A. केवल विद्युत क्षेत्र
B. केवल चुंबकीय क्षेत्र
C. विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
D. कोई क्षेत्र उत्पन्न नहीं करता
Answer-:A

22—निम्नलिखित में किस का अस्तित्व संभव नहीं है
A. 3.2 × 10-¹⁹C
B. 6.4 × 10-¹⁹C
C. 2.4 × 10-¹⁹C
D. 1.6 × 10-¹⁹ C
Answer-:C

23—यदि दो आवेशों के बीच दूरी दुगनी कर दी जाए तो उसके बीच लगने वाला बल हो जाता है
A. 1/2 गुना
B. 2 गुना
C. 1/4 गुना
D. 4 गुना
Answer-: C

24—मुक्त आकाश का परावैद्युतांक होता है
A. 9 × 10⁹ mf-¹
B. 1.6 × 10¹⁹C
C. 8.85 ×10-¹²Fm-¹
D. 6.86
Answer-:C

25—संधारित्रों के समांतर संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र की धारिता के समान रहती है वह है
A. आवेश
B. ऊर्जा
C. विभवांतर
D. धारिता
Answer-:B

26—एक वैद्युत द्विध्रुव एक पृष्ठ से घिरा हुआ है पृष्ठ पर कुल विद्युतीय फ्लक्स होगा
A. अनंत
B. शुन्य
C. q/0
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:B

27—यदि गोले पर आवेश 10μC हो तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है
A. 36π × 10⁴Nm²/C
B. 36π × 10-⁴Nm²/c
C. 36π ×10⁶Nm/C
D. 36π × 10-⁶Nm/C
Answer-:A

28—हाइड्रोजन परमाणु का नाभिक 10-¹⁵ मीटर त्रिज्या का गोला है नाभिक के पृष्ठ पर विद्युत क्षेत्र होगा
A. 14.4 × 10⁴V/m
B. 14.4 × 10¹⁰V/m
C. 14.4 × 10¹⁹V/m
D. 14. × 10²⁰V/m
Answer-:D

29—इनमें से कौन विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है
A. कूलांब
B. न्यूटन
C. वोल्ट
D. NC-¹
Answer-:D

30—गोलीय संधारित्र की धारिता 1μF है यदि गोले के बीच की रिक्तियां 1 मिमी० है तो बाहरी गोले की त्रिज्या होगी
A. 0.30 मी
B. 3 सेमी
C. 6 मीटर
D. 3 मीटर
Answer-:C

31—किसी विद्युत क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विद्युतीय क्षेत्र का मान
A. घट जाता है
B. बढ़ जाता है
C. शुन्य होता है
D. अपरिवर्तित रहता है
Answer-:C

32—किसी वस्तु का परावैद्युत स्थिरांक हमेशा अधिक होता है
A. शुन्य से
B. 0.5 से
C. 1 से
D. 2 से
Answer-:C

33—एक समान्तर प्लेट संधारित्र 2 परावैद्युत स्थिरांक के तेल में डूबा दिया जाता है तो दोनों प्लेटों के बीच विधुतीय क्षेत्र
A. 2 के समानुपाती बढ़ती हैं
B. 1/2 के समानुपाती घटती हैं
C. 1/3के समानुपाती घटती है
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:B

34—जब संधारित्रों में K परावैधुत स्थिरांक का माध्यम है तो हवा की अपेक्षा उसकी धारिता
A. K गुना बढ़ती है
B. K गुना घटती हैं
C. K² गुना बढ़ती है
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

35—किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है
A. वोल्ट (V)
B. न्यूटन (N)
C. फैराड (F)
D. एम्पियर (A)
Answer-:C

36—आवेशित खोखले गोलाकार चालक के केंद्र पर
A. विद्युत क्षेत्र एवं विभव दोनों की शुन्य होते हैं
B. विभव शुन्य होता है अब विद्युत क्षेत्र नहीं
C. विद्युत क्षेत्र शुन्य होता है विभव नहीं
D. दोनों ही शुन्य नहीं होते हैं
Answer-:C

37-: विद्युत तीव्रता का विमा होता है
A. [ML²T-³I]
B. [MLT-³I-¹]
C. [ML²TI]
D. [MLTI]
Answer-: B

38—द्रव की एक बूंद को आवेशित करने पर उसके सिकुड़ने की प्रवृत्ति
A. बढ़ती है
B. घटती है
C. अपरिवर्तित रहती है
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:B

39—आवेश वितरण से
A. ऊर्जा का ह्मस होता है
B. ऊर्जा की वृद्धि होती है
C. ऊर्जा का मान नियत रहता है
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

40—इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है
A. 1.8×10 ¹¹ C/g
B. 1.8 ×10-⁹ C/kg
C. 1.9×10-¹⁹
D. कोई नहीं
Answer-:A

 

 

 

Kkg Classes

Recent Posts

Class 12th Biology Chapter-16. पर्यावरणीय मुद्दे Objective Question

Class 12th Biology Chapter-16. पर्यावरणीय मुद्दे (Environmental Issues) Objective Question 16. पर्यावरणीय मुद्दे (Environmental Issues)…

2 weeks ago

Class 12th Biology Chapter-15 जैव विविधता एवं संरक्षण Objective

Class 12th Biology Chapter-15 जैव विविधता एवं संरक्षण (Biodiversity and Conservation) Objective Question 15. जैव…

2 weeks ago

Class 12th Biology Chapter-14 पारिस्थितिक यंत्र(Ecosystem) Obj

Class 12th Biology Chapter-14 पारिस्थितिक यंत्र (Ecosystem) Objective Question 14. पारिस्थितिक यंत्र (Ecosystem) 1. जैव…

2 weeks ago

Class 12th Biology Chapter-13 जीव एवं समष्टियाँ Objective Question

Class 12th Biology Chapter-13 जीव एवं समष्टियाँ (Organisms and Populations) Objective Question 13. जीव एवं…

2 weeks ago

Class 12th Biology Chapter-12 जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोग Obj

Class 12th Biology Chapter-12 जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोग (Biotechnology and Its Applications)Objective Question 12.…

2 weeks ago

Class 12th Biology Chapter-11 जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ

Class 12th Biology Chapter-11 जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ (Principles and processes of biotechnology) Objective…

2 weeks ago