Political Science 12th

samkalin vishwa mein ameriki varchasva class 12th vvi objective

samkalin vishwa mein ameriki varchasva class 12th vvi objective

3. समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व

1. अमरीकी प्रभुत्व की शुरुआत कब हुई ?
[BSEB-2023]
(A) 1990 से
(B) 1991 से
(C) 1992 से.
(D) 1993 से
Ans. (B)

2. “शक्ति के द्वारा ही राष्ट्रहित की रक्षा की जा सकती है।” यह किसका कथन है?
(A) बिल क्लिंटन का
(B) एच.जे. मॉरगेंथाऊ का
(C) बराक ओबामा का
(D) मुसोलिनी का
Ans. (B)

3. “शक्ति के दुरुपयोग को रोकने के शक्ति दूसरी शक्ति को नियंत्रित लिए यह आवश्यक है कि एक करे।” यह कथन किसका है?
(A) एच.जे. मॉरगेंथाऊ का
(B) हेमिल्टन का
(C) क्लिंटन का
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)

4. “जो दोस्त नहीं है, वह विरोधी है।” शीतयुद्ध के प्रारम्भिक दौर में यह किस देश की सोच थी?
(A) अमेरिका की
(B) सोवियत संघ की
(C) फ्रांस की
(D) ब्रिटेन की
Ans. (A)

5. पहला परमाणु परीक्षण भारत में कब किया गया?
(A) 1971 में
(B) 1974 में
(C) 1977 में
(D)1980 में
Ans. (B)

6. इराक द्वारा कुवैत पर आक्रमण कर अपने कब्जे में कर लेने की घटना कब हुई ?
(A) 1988 में
(B) 1990 में
(C) 1995 में
(D) 1999 में
Ans .(B)

7. नीली जींस की संस्कृति किस देश की संस्कृति है?
(A) अमेरिका
(B) सोवियत संघर
(C) चीन
(D) जापान
Ans. (A)
8. ‘ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म’ किससे सम्बन्धित था?
(A) प्रथम खाड़ी युद्ध से
(B) द्वितीय खाड़ी युद्ध से
(C) अलकायदा से
(D) जार्जिया से
Ans. (A)

9. मार्च, 2014 में कौन-सा क्षेत्र रूस का बना?
(A) यूक्रेन
(B) क्रीमिया
(C) जार्जिया
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)

10. विश्व का कौन-सा राष्ट्र अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा रक्षा अनुसंधान और विकास के मद में खर्च करता है?
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) भारत
(D) अमेरिका
Ans. (D)

11. खाड़ी युद्ध कब आरम्भ हुआ?
(A) 17 जनवरी, 1991
(B) 26 मार्च, 1992
(C) 25 मार्च, 1995
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)

12. अमेरिका पूरे विश्व राजनीति पर अपना प्रभुत्व कैसे रखता है? [BSEB-2022]
(A) अपने व्यापार के द्वारा
(B) अपनी तकनीकी के द्वारा
(C) अपने अंतरिक्ष अनुसंधान के द्वारा
(D) दूसरे देशों को सैन्य और आर्थिक सहयोग द्वारा
Ans-(D)

13. ‘मार्शल योजना’ क्या थी [BSEB-2022]
(A) यूरोपीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना
(B) यूरोप को सैन्य सहायता पहुँचाना
(C) यूरोप और अमेरिका को संगठित करना
(D) इनमें से सभी
Ans. (A)

14. ओ०ई०सी० की स्थापना कब हुई थी ?
[BSEB-2022]
(A) 1947 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1949 ई० में
(D) 1950 ई० में
Ans. (B)

15. ‘ब्रेग्जिट’ किस देश से संबंधित है ? [BSEB-2022]
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) स्वीट्जरलैंड
Ans. (A)

16. आइवो जीव की लड़ाई (23 फरवरी, 1945) जिन दो देशों में हुई थी, वे थे _
(A) जापान और अमेरिका
(B) जापान और सोवियत संघ
(C) जर्मनी और अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)

17. शॉक थेरेपी का मॉडल किस पर लागू किया गया? [BSEB-2022]
(A) पूँजीवादी देशों पर
(B) साम्यवादी देशों पर
(C) मित्र राष्ट्रों पर
(D) धुरी राष्ट्रों पर
Ans. (A)

18. शॉक थेरेपी को अपनाया गया. [BSEB-2009]
(A) 1990 ई० में
(B) 1991 ई० में
(C) 1989 ई० में
(D) 1992 ई० में
Ans. (A)

19. दूसरी दुनिया में निम्नलिखित में से कौन-सा देश नहीं था?
(A) सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) युगोस्लाविया
(D) चेकोस्लवाकिया
Ans. (B)

20. संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं?
[BSEB-2013-21)
(A) 49
(B) 50
(C) 51
(D) 52
Ans. (B)

21. रोनाल्ड रीगन किस देश के राष्ट्रपति थे? [BSEB-2012]
(A) यू०एस०ए०
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Ans. (A)

22. अमेरिका के किस राष्ट्रपति की शांति का नोबेल पुस्कार प्रदान किया गया है? [BSEB-2014]
(A) बराक ओबामा
(B) बिल क्लिंटन
(C) जॉर्ज बुश
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)

23. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौन था?
[BSEB-2014]
(A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) जॉर्ज बुश
(C) अब्राहम लिंकन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)

24. किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व का विरोध किया? [BSEB-2018]
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) पश्चिम जर्मनी
(D) इटली
Ans. (B)

25. किस अमरीकी राष्ट्रपति ने नयी विश्व व्यवस्था का चित्र प्रस्तुत किया?’
(A) रिचर्ड निक्सन
(B) जिम्मी कार्टर
(C) रोनाल्ड रीगन
(D) जॉर्ज बुश
Ans. (D)

26. बराक ओबामा किस देश के राष्ट्रपति थे?
[BSEB-2019]
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Ans. (A)

27. 1996 में तालिबान ने किस राज्य में अपना शासन स्थापित किया जिसे 2001 में अमरीका ने मिटा दिया?
(A) ईरान
(B) पाकिस्तान
(C) इराक
(D) अफागानिस्तान
Ans. (D)

28. कुवैत को किस राज्य के अवैध चंगुल से मुक्त कराया गया?
(A) इराक
(B) ईरान
(C) पाकिस्तान
(D) सोवियत संघ
Ans. (A)

29. इतिहास के अन्त का सूत्र किसने दिया?
(A) फ्रांसिस फुकुयामा
(B) डैनियल बेल
(C) एन० चोमस्की
(D) जिबिगन्य ब्रेजेजिन्सकी
Ans. (A)

30. भारत के किस प्रधानमंत्री ने अमरीका के साथ असैनिक कार्यों के हेतु परमाणु समझौते का सबल समर्थन किया?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) मनमोहन सिंह
Ans. (D)

31. एकध्रुवीय की स्थिति किस राज्य के एकमात्र प्रभुत्व की परिचायक है? [BSEB-2016]
(A) रूसी संघ
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमरीका
Ans. (D)

32. किस राज्य में मदरसे चल रहे हैं जहाँ तालिबान को आतंकवाद का शिक्षण व प्रशिक्षण दिया जाता है?
(A) अफागानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) ईरान
(D) इराक
Ans. (B)

33. किस देश के साथ संबंध स्थापित करके अमरीका ने अपनी शक्ति को बहुत बढ़ाया जिससे एक-ध्रुवीयता की प्रवृत्ति उभरी ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) जापान
Ans. (B)

34. किस तत्व ने भारत-अमरीकी संबंधों को टूटने के कगार तक पहुँचा दिया?
(A) भारत का परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर न करना
(B) बांग्लादेश युद्ध
(C) भारत का परमाणु परीक्षण
(D) भारत में वामपंथी दलों की भूमिका
Ans. (B)

35. अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादियों का हमला कब हुआ?
[BSEB-2019]
(A) 11 सितम्बर, 2001
(B) 11 नवम्बर, 2003
(C) 21 जुलाई, 2005
(D) 30 अक्टूबर, 2008
Ans. (A)

36. 11 सितम्बर, 2001 को निम्नलिखित में से कौन-सी घटना घटी?
[BSEB-2011]
(A) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला
(B) होटल ताज पर आतंकवादी हमला
(C) विश्व व्यापार केंद्र पर आतंकवादी हमला
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)

37. द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका ने जापान के किस शहर पर परमाणु बम गिराया था?
(A) नागासाकी
(B) इतोशिमा
(C) मिजामिसोमा
(D) हाशिमा
Ans. (A)

38. 2003 में अमेरिका ने किस देश पर हमला किया? [BSEB-2016]
(A) कुवैत
(B) इराक
(C) ईरान
(D) तेहरान
Ans. (B)

39. निम्नलिखित में से कौन-सा अमेरिका द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध इसके वैश्विक युद्ध का हिस्सा था?
(A) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म
(B) कम्प्यूटर वॉर
(C) ऑपरेशन एण्डयोरिंग फ्रीडम
(D) वीडियोगेम वॉर
Ans. (C)

40. विश्व को इंटरनेट की सुविधा किस देश की देन है?
(A) जापान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) भारत
Ans. (B)

Telegram Join Click Here
WhatsApp join Click Here
YouTube Channel Click Here
Mobile App Download Click Here
Kkg Classes

Recent Posts

class 12th Hindi chapter-5 subjective question || रोज class 12th hindi Summary

class 12th Hindi chapter-5 subjective question || रोज class 12th hindi Summary लेखक परिचय *…

5 days ago

Class 12th Hindi chapter 4 || Class 12th Hindi अर्धनारीश्वर

Class 12th Hindi chapter 4 || Class 12th Hindi अर्धनारीश्वर अर्धनारीश्वर पाठ सारांश अर्धनारीश्वर =…

5 days ago

Bihar Board 12th Objective answer key 2025 Exam

Bihar Board 12th Objective answer key 2025 Exam नमस्कार मेरे प्यारे बच्चों आज बिहार बोर्ड के…

1 week ago

Bihar deled Enternce Exam Date 2025

Bihar deled Enternce Exam Date 2025 Bihar deled Enternce Exam new Date 2025 -:नमस्कार दोस्तों…

1 week ago

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 23 मार्च को आएगा 2025

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 23 मार्च को आएगा 2025 इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज…

2 weeks ago

class 12th physics live Test 2025 Exam

class 12th physics live Test 2025 Exam हेलो दोस्त यह टेस्ट बिहार बोर्ड के 2025…

2 months ago