कृषि class 10 Geography objective question || Geography class 10 chapter 2 objective question
1. एग्रोस का अर्थ होता है
a) भूमि
b) पहाड़
c) समुंद्र
d) पठार
Ans-A
2. भारत में कृषि पर कितनी प्रतिशत आबादी निर्भर है
a) 10%
b) 40%
c) 50% से अधिक
d) इनमें कोई नहीं
Ans-C
3. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन है
a) गेहूं
b) मकई
c) जौ
d) धान
Ans-A
4. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग कृषि पर निर्भर है
a) कपास उद्योग
b) गन्ना उद्योग
c) जूट उद्योग
d) इनमें से सभी
Ans-D
5. कृषियोग्य भूमि को कितने भागों में बांटा गया है
a) दो
b) पांच
c) चार
d) सात
Ans-C
6. सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान है
a) 20%
b) 22%
c) 24%
d) 26%
Ans-C
7. अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में कौन सी फसल उगाई जाती है
a) झूम की खेती
b) व्यापारिक कृषि
c) गहन जीविका
d) इनमें सभी
Ans-C
8. व्यापारिक कृषि का मुख्य उद्देश्य क्या होता है
a) अधिक लाभ कमाना
b) अधिक भूमि को जोतना
c) कम उत्पादन करना
d) परंपरागत औजार का इस्तेमाल करना
Ans-A
9. रबी की फसल किन महीनों में बोई जाती है [BSEB,2019]
a) मार्च से अप्रैल
b) जून से जुलाई
c) अक्टूबर से नवंबर
d) जनवरी से फरवरी
Ans-C
10. निम्नलिखित में कौन व्यावसायिक फसल नहीं है [BSEB,2019]
a) गन्ना
b) जूट
c) तंबाकू
d) गेहूं
Ans-D
11. निम्नलिखित में से कौन रोपण फसल नहीं है
a) रबड़
b) गन्ना
c) धान
d) चाय
Ans-A
12. धान (चावल) है
a) खरीफ फसल
b) रबी फसल
c) जायद फसल
d) इनमें कोई नहीं
Ans-A
13. निम्नलिखित में से खरीफ फसल कौन सा है [BSEB,2012-21]
a) गेहूं
b) सरसों
c) धान
d) मटर
Ans-C
14. जूट उत्पादन में कौन सा देश विश्व में अग्रणी हैं
a) बांग्लादेश
b) चीन
c) भारत
d) श्रीलंका
Ans-C
15. रबी फसल किसी ऋतु में लगाई जाती है
a) ग्रीष्म
b) शीत
c) वर्षा
d) इनमें कोई नहीं
Ans-B
16. लिखित में से कौन जायद फसल का उदाहरण है
a) खीरा
b) तरबूज
c) खरबूज
d) इनमें सभी
Ans-D
17. भारत में धान का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
a) केरल
b) पश्चिम बंगाल
c) उत्तर प्रदेश
d) बिहार
Ans-B
18. गेहूं के उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है
a) दूसरा
b) तीसरा
c) चौथा
d) पांचवां
Ans-A
19. किस मिट्टी में धान का उत्पादन होता है
a) लाल
b) काली
c) पहाड़ी
d) जलोढ़
Ans-D
20. गेहूं ,धान के बाद तीसरा सबसे प्रमुख खाद्य फसल भारत का है
a) मटर
b) ज्वार
c) बाजरा
d) दाल
Ans-B
21. गन्ने की जन्मभूमि किस देश को कहा जाता है
a) भारत को
b) पाकिस्तान को
c) अमेरिका को
d) श्रीलंका को
Ans-A
22. तिलहन का उत्पादन सबसे अधिक होता है
a) चीन में
b) थाईलैंड में
c) भारत में
d) इनमें कोई नहीं
Ans-C
23. किस फसल को उजला सोना कहा जाता है
a) धान को
b) जूट को
c) कपास को
d) गेहूं को
Ans-C
24. रबर की खेती भारत के किस राज्य में की जाती है
a) केरल
b) गुजरात
c) आंध्र प्रदेश
d) छत्तीसगढ़
Ans-A
25. हरित क्रांति किस दशक में आई
a) 1960 के
b) 1980 के
c) 2020 के
d) 2021 के
Ans-A
class 12th physics live Test 2025 Exam हेलो दोस्त यह टेस्ट बिहार बोर्ड के 2025…
Model paper 2025 Bihar board Inter Inter Model paper Download 2025 Click Here 10th Model…
class 10th Sanskrit Sent-up Exam 2024 Subjective question Answer
Model paper class 12th 2025 Bihar board All subject 12th physics Model paper Download Link…
Hindi class 12th sent-up exam 2025 Answer key
Maths class 12th Sent-up Exam 2025 Subjective + Objective Answer Key