Chemistry 12th Objective

12th chemistry vvi objective question part-2

Kkg classes
Class 12th chemistry
70 MVVI objective question
PDF के लिए 9117823062 इस नंबर पर संपर्क करें

1— Ge धातु को थोड़े से In (इंडियम) से डोपिक करने पर हमें प्राप्त होता है
A. n- प्रकार का अर्धचालक
B. p-प्रकार का अर्धचालक
C. विद्युत् रोधी
D. दिष्टकारी(rectifier)
Answer-:B

2—RNA व DNA किरल अनु होते हैं इनकी किरालता किस कारण होती है
A. किरल क्षार
B. केरल फास्फेट एस्टर इकाइयां
C. D-शर्करा घटक
D. L-शर्करा घटक
Answer-: C

3—निम्नलिखित में कौन सा अनु संख्या का गुणधर्म नहीं है
A. हिमांक का अवनमन
B. प्रकाशीय क्रियाशीलता
C. वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन
D. क्वथनांक का उन्नयन
Answer-:B

4—अभिक्रिया A—B में जब अभी कारकों की सांद्रता को 8 गुना बढ़ा दिया जाता है तो अभिक्रिया वेग सिर्फ 2 गुना बढ़ता है तो अभिक्रिया की कोटि होगी
A. 2
B. 1/3
C. 4
D. 1/2
Answer-: B

5—निम्न में से कौन टिंडल प्रभाव नहीं दिखाता

A. सस्पेंशन

B. इमल्शन

C. शर्करा विलियन

D. स्वर्ण बिलियन

Answer-: C

6—सिनेबार कहां जाता है
A.HgS
B.PbS
C.ZnS
D.H2S
Answer-:A

7—मालाकाईट अयस्क है
A. लोहा का
B. कॉपर का
C. जिंह का
D. सिल्वर का
Answer-: B

8—एलुमिनियम का अयस्क है
A. बॉक्साइट
B. हेमाटाइट
C. डोलोमाइट
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:A

9—चक्रीय मेटाफांस्फोरिक अम्ल में P-O-P बंध की संख्या है
A. दो
B. शून्य
C.तीन
D.चार
Answer-: D

10—निम्न में कौन एक प्रथम संस्करण श्रेणी का तत्व नहीं है
A. लोहा
B. क्रोमियम
C. मैग्नीशियम
D. जस्ता
Answer-:C

11—किससे में अधिकतम अम्लीय शक्ति होती है
A. o-नाइट्रो बेंजोइक अम्ल
B. m-नाइट्रो बेंजोइक अम्ल
C. p-नाइट्रो बेंजोइक अम्ल
D. p-नाइट्रो फिनोल
Answer-: D

12—कैल्सियम एसीटेट एवं कैल्सियम फार्मेट के मिश्रण के आसवन द्वारा उत्पाद बनता है
A. फार्मल्डिहाइड
B. एसीटेल्डिहाइट
C. एसीटोन
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-: B

13—थायमिन है
A. 5-मैथिलयूरेसिल
B. 4-मैथिलयूरेसिल
C. 3-मैथिलयूरेसिल
D. 1-मैथिलयूरेसिल
Answer-:C

14—5% केन-सूगर (अनुभव=342) आइसोटोनिक है 1% घोल X के साथ। X का अनुभार कितना है
A.34.2
B.171.2
C.68.4
D.136.8
Answer-:B

15—क्रॉस संयुग्मन के साथ त्रिविमीय अणु किसमें बनते हैं ?
A. तापदृढ़ प्लास्टिक
B. थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
C. दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:B

16—निम्न में से कौन पॉलीएमाइड है
A. टेफलॉन
B. नायलॉन-6,6
C. टेरीलीन
D. बेकेलाइट
Answer-: B

17—वह दवाई जो जवरनाशी वह दर्दनाशक है
A. क्लोरोक्विन
B. पेनिसिलिन
C. क्लोरोप्रोमाजाइन
D. पैराएसिटीमिडोफिनांल
Answer-: D

18—एस्प्रिन है
A. एसिटिल सैलिसिलिक अम्ल
B. 2-मेथांक्सी बेंजोइक अम्ल
C. एसिटिक ऑक्सेलिक अम्ल
D. मेथिल बेंजोइक अम्ल
Answer-:A

19—अपमार्जक को कहा जाता है
A. पृष्ठ सक्रियण
B. कोलांइड
C. निलम्बन
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-: A

20—बल्बो में भरने हेतु उत्कृष्ट गैस है
A.He
B.Nc
C.Ar
D.Kr
Answer-:C

21—रक्त का PH का मान होता है
A. 2.0 से 3.0 के मध्य
B. 3.0 से 5.0 के मध्य
C. 6.0 से 10.0 के मध्य
D. 7.2 से 7.5 के मध्य
Answer-: D

22—निम्नलिखित में से कौन अर्द्ध व्यास अनुपात ऑक्टाहेडान संरचना को इंगित करता है
A. 0.220
B. 0.410
C. 0.730
D. 0.870
Answer-: C

23—फलक केंद्रित घनीय जालक में एकक कोष्टिका कितनी एकक कोशिकाओं के साथ सहभाजित होती है
A. 8
B. 4
C. 2
D. 6
Answer-: A

24—किसी फलक केंद्रित घनिया जालक में एक-एकक कोष्टीका कितने फलकों द्वारा समान रूप से सहभाजित होती है
A.2
B.4
C.6
D.8
Answer-: C

25—वाष्प घनत्व का आपेक्षिक अवनयन समानुपाती होता है
A. घुल्य के माल प्रभात
B. घोलक के मोल प्रभाव
C.घोलक के मोललता
D. घोल के नॉमलिटी
Answer-:A

26—निम्न में से कौन एक अवरोधक है
A. ग्रेफाइट
B. सिलिकॉन
C. डायमंड
D. एलमुनियम
Answer-:C

27—जंग लगने से बचने के लिए कौन धातु ऑक्साइड का बचाऊ सतह बनाता है
A. Cu
B. Ag
C. Au
D. Al
Answer-:D

28—जलीय NaOH के विद्युत विच्छेदन में कैथोड और एनोड पर मुक्त गैसों के मोलों का अनुपात है
A. 1 : 2
B. 2 : 1
C. 3 : 1
D. 1 : 3
Answer-:B

29—टंगस्टन के पष्ट पर NH3 का विघटन किस कोटि की अभिक्रिया है
A. शून्य
B. प्रथम
C. द्वितीय
D. क्रियात्मक
Answer-:A

30—निम्नलिखित में कौन d-block तत्व है
A.Sn
B.Al
C.Mg
D.Pb
Answer-:A

31—निम्नलिखित में कौन d-खंड का तत्व नहीं है
A. Sn
B. Fe
C. Na
D. Cu
Answer-: C

32—निम्नलिखित में सबसे अधिक प्रबल अम्ल कौन है
A.HF
B.HCI
C.HBr
D.HI
Answer-:D

33—एलमुनियम का विद्युत अपघटनी शोधन कहलाता है
A. हाल प्रक्रम
B. बेयर प्रक्रम
C. हुप प्रक्रम
D. सर्पेक प्रक्रम
Answer-: B

34—निम्न में क्यूप्रस अयस्क है
A. मैलासाइड
B. क्यूप्राइट
C. एजुराइट
D. चालको पाइराइट
Answer-:B

35—परमाणु का समूह लिगेंड का कार्य करता है जब
A. यह एक छोटा अनु है
B. इसके पास आयुगितम इलेक्ट्रॉन का एक युगम हो
C. यह एक ऋणावेशित आयान हो
D. यह एक धन आवेशित अयान हो
Answer-: B

36—किसमें hcp क्रिस्टल संरचना होती है
A. NaCl
B. CaCl
C. Zn
D. RbCl
Answer-:C

37—किसी ठोस जालक में धनायन जालक स्थल छोड़ कर एक अंतराकाशी स्थिति में स्थित है यह जालक दोष है
A. आंतराकाशी दोस्त
B. रिक्ति दोस्त
C. फ्रेंकल दोष
D. शॉट्की दोष
Answer-: C

38—निम्न में से कौन सा हाइड्रोजन बंध सबसे ज्यादा प्रबल होता है
A.O-H….F
B.O-H….F
C.H-H….F
D.O-H-O
Answer-:D

39—सामान्य ताप एवं दाब पर किसी गैस के 1 मोल का आयतन है
A.11.2 लीटर
B. 22.4लीटर
C.10.2लीटर
D.22.8लीटर
Answer-:B

40—फैंराडे का विद्युत अपघटन नियम निम्न में से किससे संबंधित है
A. धनायन के परमाणु भार से
B. धनायन की गति से
C. विणायन की गति से
D. इलेक्ट्रोलाइट के समतुल्य भार से
Answer-:D

41—उत्प्रेरक एक वस्तु है जो
A. उत्पाद के साम्यावस्था सांद्रण को बढ़ा देता है
B. प्रतिक्रिया के साम्यवस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है
C. साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है
D. प्रक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है
Answer-:C

42—स्वर्ण संख्या सबसे कम होती है
A. जिलेटिन में
B. अंडे की एल्बुमिन में
C. गोंद में
D. स्टार्ज में
Answer-:A

43—कुहरा निम्न में से किस प्रकार के कोलाड जल सिस्टम का उदाहरण है
A. गैस का द्रव मैं विलियन
B. द्रव का गैस में विलियन
C. ठोस का द्रव में विलियन
D. द्रव का द्रव में विलियन
Answer-: A

 

 

 

44—निम्न में से कौन सी धातु प्रचुर मात्रा में भूपर्पटी में पाई जाती है
A.Mg
B.Na
C.Al
D.Fe
Answer-:C

45—कौन प्रथम संक्रमण श्रेणी से संबंधित नहीं है
A.Fe
B. Ni
C. Ag
D. Cu
Answer-:C

46—संक्रमण धातुओं का मुख्य लक्षण है कि
A. यह परिवर्तनशील ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैं
B. यह अक्रिय युग्म प्रभाव दर्शाते हैं
C. यह संकुल आयन नहीं बनाते हैं
D. यह सभी प्रतिचुंबकीय लक्षण प्रदर्शित करते हैं
Answer-:A

47—द्वितीयक ऐमीनों को किसके द्वारा बनाया जा सकता है –

A. नाइट्रो बेंजीन
B. आइसोनाइट्राइलों का अपचयन
C. नाइट्रोएथेन
D. मैथिल सायनाइड
Answer-:B

48—किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर करता है
A. परमाणु भार पर
B. समतुल्य भार पर
C. अणुभार पर
D. सक्रिय भार पर
Answer-:D

49—मानव शरीर नहीं उत्पन्न करता है
A. एंजाइम
B. डी. एन. ए.
C. विटामिन
D. हाॅर्मोंस
Answer-:C

50—न्यूक्लिक अम्ल में क्रम है
A. फाॅस्फेट- बेस -शर्करा
B. शर्करा -बेस -फाॅस्फेट
C. बेस- शर्करा -फाॅस्फेट
D. बेस- फाॅस्फेट- शर्करा
Answer-:C

51—निम्न में कौन बायोडिग्रेडेबल बहुलक है
A. सेल्यूलोज
B. पॉलीथीन
C. पीवीसी
D. नाइलाॅन-6,6
Answer-:A

52—नायलॉन -6,6 का निर्माण किसके संघनन से होता है
A. फिनाॅल व फार्मल्डिहाइट
B. यूरिया व फार्मल्डिहाइट
C. एडेपिक अम्ल व हेक्सामएथिलीनडाईऐमीन
D. एथिलीन ग्लाइकोल व थैलिक अम्ल
Answer-:C

53—कैपोरोलेक्टम के प्रयोग द्वारा बनने वाला संश्लेषित बहुलक कौन आता है
A. टेरीलीन
B.टेफलाॅन
C. नायलॉन-6
D. निओप्रीन
Answer-: C

54—एमोक्सिलीन किसका अर्द्ध-संश्लेषित परिष्करण है
A. पेनिसिलिन
B. स्ट्रेपटोमाइसिन
C. टेट्रासाइक्लिन
D. क्लोरेंमफेनीकोल
Answer-:A

55—एक विस्तृत स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक है
A. पेरासिटामोल
B. पेनिसोलीन
C. एस्प्रिन
D. क्लोरम्फेनिकोल
Answer-:D

56—समुद्र जल का परासरण दाब लगभग होता है
A. 30atm
B. 10atm
C. 20atm
D. 1atm
Answer-:A

57—किसकी स्वर्ण संख्या सबसे कम है
A. जिलेटिन
B. स्टार्च
C. एल्ब्यूमिन
D. रक्त
Answer-: A

58—वह क्रिया जिसमें कोलॉइडी कण अवक्षेपित होते हैं. कहलाता है
A. त्याशलेशन
B. अधिशोषण
C. स्कंदन
D. इनमें से कोई नहीं
Answer-:c

59—ऐलुमिनो थर्मिक विधि द्वारा निष्कर्षित होता है
A.Au
B.Pb
C.Fe
D.Cr
Answer-: D

60—रोल्ड गोल्ड (rold gold)का मुख्य अवयव होता है
A.Cu तथा Al
B.Cu तथाZn
C.Cu तथाSn
D.Cu तथाCr
Answer-:A

61—निम्न में से कौन फिनोल है
A. पेंटानोइक अम्ल
B. थैलिक अम्ल
C. पिक्रिक अम्ल
D. फास्फोरिक अम्ल
Answer-:C

62—MgO की संरचना NaCl की तरह होती है Mg का काऑर्डिनेशन संख्या है
A.2
B.6
C.4
D.8
Answer-:B

63—रॉक सॉल्ट प्रकार की संरचना में प्रत्येक आयन की समंवयन संख्या क्या होती है
A.1
B.3
C.5
D.6
Answer-:D

64—फलक केंद्रित यूनिट सेल का एक यूनिट दूसरे यूनिट सेल के कितने संख्या से बराबर बराबर साझा करते हैं
A.2
B.4
C.6
D.8
Answer-:C

65—पोटैशियम bcc जालक में क्रिस्टलीकृत होता है धातु में पोटैशियम की समन्वय संख्या का मान होगा
A.0
B.4
C.6
D.8
Answer-:D

66—बेंजोइक अम्ल का बेंजीन घोल में वेंट हाॅफ गुणक है
A.0.0
B.1.0
C.0.5
D.0.5
Answer-:C

67—250 ml घोल में 4 ग्राम NaOH घुले रहने पर घोल की मोलरता होगी
A.1.0
B.0.4
C.2.0
D.0.05
Answer-:B

68—किसी अभिक्रिया कोटि के लिए उसका अर्द्धजीवन काल प्रारंभिक सांद्रता से स्वतंत्र है
A. शून्य
B. प्रथम
C. द्वितीय
D. तृतीय
Answer-:B

69—यदि किसी अभिकारक की प्रारंभिक सांद्रता दो गुनी कर दिया जाए तो उसकी अर्द्धआयु भी दो गुनी हो जाती है अभिक्रिया की कोटि है
A. शून्य
B. आंशिक
C. तीन
D. एक
Answer-: A

70—वैद्युत अपघटन प्रयुक्त होता है
A. विद्युत लेपन में
B. वैद्युत शोधन में
C. ए और बी दोनों में
D. किसी में नहीं
Answer-:C

Kkg Classes

Recent Posts

Model paper 2025 Bihar board Inter

Model paper 2025 Bihar board Inter Inter Model paper Download 2025 Click Here  10th Model…

2 weeks ago

class 10th Sanskrit Sent-up Exam 2024 Subjective question Answer

class 10th Sanskrit Sent-up Exam 2024 Subjective question Answer    

4 weeks ago

Model paper class 12th 2025 Bihar board All subject

Model paper class 12th 2025 Bihar board All subject 12th physics Model paper  Download Link…

1 month ago

Hindi class 12th sent-up exam 2025 Answer key

Hindi class 12th sent-up exam 2025 Answer key

1 month ago

Maths class 12th Sent-up Exam 2025 Subjective + Objective Answer Key

Maths class 12th Sent-up Exam 2025 Subjective + Objective Answer Key

1 month ago

Biology Class 12th Sent-up Exam2025 Answer Key

Biology Class 12th Sent-up Exam2025 Answer Key 1 B 11 C 21 C 31 A…

1 month ago