11-राजनीतिक दल की परिभाषा दें
Answer-:
राजनीतिक दल ऐसे लोगों का समूह होता है जो संगठित होकर चुनाव लड़ते हैं और सत्ता हासिल करने का प्रयास करते हैं प्रत्येक राजनीतिक दलों का अपना सिद्धांत और अपना उदेश होता है राजनीतिक दल देश के लिए नीतियां और कानून बनाते हैं और उन नीतियों को जनता के सामने रखकर बहुमत प्राप्त करने का प्रयास करता है
12-भारत में लोकतंत्र कैसे सफल हो सकता है
Answer-:
भारत में लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं
(i) जनता में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना
(ii) आर्थिक समानता लाना
(iii) दल- बदल कानून पर रोक लगाना
(iv) महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
(v) जनता को लोकतंत्र में विश्वास होना
13-राजनीतिक दल लोकतंत्र में क्यों आवश्यक है।
Answer-:
लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के बिना काम नहीं चल सकता है राजनीतिक दल ही जनमत का निर्माण कर बहुमत प्राप्त करते हैं और सरकार बनाते हैं तथा जन कल्याण का कार्य करते हैं जो राजनीतिक दल बहुमत नहीं प्राप्त करते हैं वे विपक्ष में बैठते हैं तथा सरकार की आलोचना कर उसपर अंकुश लगाते हैं और सरकार को तानाशाह होने से बचाते हैं
14-गठबंधन की राजनीति कैसे लोकतंत्र को प्रभावित करती है
Answer-:
जब अनेक दल आपस में चुनाव पूर्व या चुनाव के बाद गठबंधन करते हैं तब गठबंधन की राजनीति प्रारंभ होती हैं गठबंधन की राजनीति में गठबंधन में शामिल दल अपने निजी हीतो की पूर्ति के लिए सरकार पर दबाव डालकर अपनी मांगों को मंगवाने का प्रयास करते हैं समय-समय पर सरकार से अलग होकर सरकार गिराने की धमकी भी देते हैं जिससे सरकार अस्थिर हो जाती है और सरकार को बचाने के लिए राजनीतिक दलों को कभी-कभी गलत निर्णय भी लेने पड़ते हैं
15-क्या शिक्षा का अभाव लोकतंत्र के लिए चुनौती है?
Answer-:
शिक्षा का अभाव लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी चुनौती है शिक्षा के अभाव में लोग न तो अपने अधिकारों को जान पाते हैं और न अपने कर्तव्य को जान पाते हैं परिणाम स्वरूप वे अपने मताअधिकार का सही प्रयोग नहीं कर पाते हैं और गलत उम्मीदवार को मत दे देते हैं जिससे लोकतंत्र खतरे में पड़ जाता है
Class 12th English Poetry Chapter-10 (My grandmother House) Objective Question Poetry My grandmother House 1.…
Class 12th English Poetry Chapter-9 (Snake) Objective Question Poetry Snake 1. The phrase a king…
Class 12th English Poetry Chapter-8 (Fire-Hymn) Objective Question Poetry Fire-Hymn 1. The term zoroastrain' in…
Class 12th English Poetry Chapter-7 (Macavity: the mystery cat) Objective Question Poetry Macavity: the mystery…
Class 12th English Poetry Chapter-6 (The soldiers) Objective Question Poetry The soldiers 1. The soldier…
Class 12th English Poetry Chapter-5 (An Epitaph Walter) Objective Question Poetry An Epitaph Walter 1.…