Welcome to My channel kkg classes
हिंदी (Hindi)
vvi लघु उत्तरीय प्रश्न एवं उत्तर
Class-10th
PDF के लिए (9117823062)
1. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था?
Answer-: बहादुर के पिता जीवित नहीं थे उसकी मां ही घर को चलाती थी जो स्वभाव से गुस्सैल होने के कारण बहादुर को बहुत मारती – पीटती थी एक दिन जब उसने अपनी भैंस के पीटे जाने के कारण बहादुर को बड़ी बेदर्दी से मारा- पीटा तो वह तंग आकर घर से भाग निकला।
2. नाखून बढ़ते का प्रश्न लेखक के सामने कैसे उपस्थित हुआ?
Answer-: लेखक की छोटी लड़की ने जब पूछ दिया कि आदमी के नाखून क्यों बढ़ते हैं तो लेखक असमंजस में पड़ गए छोटी लड़की के प्रश्न ने इन्हें सोचने को विवश कर दिया कि सचमुच नाखून बार- बार काटने पर भी क्यों इस प्रकार बढ़ा करते हैं इस प्रकार बेटी के प्रश्न ने लेखक को नाखून की प्रकृति और बढ़ने की स्थिति पर गंभीर रूप से सोचने को मजबूर कर दिया।
3. मंगम्मा का अपनी बहू के साथ किस बात को लेकर विवाद था?
Answer-: मंगम्मा सदा मंगू की देख-रेख में लगी रहती है जिसके कारण बहू बेटा को यह बात न भाता था मंगू के कारण ही मंगम्मा अपने बहू- बेटे के बच्चों को प्यार – स्नेह नहीं दे पाती थी जिसके कारण मंगम्मा को अपने बहू से विवाद होता था।
4. बहादुर ने लेखक का घर क्यों छोड़ दिया?
Answer-: दिन- रात लेखक के पुत्र द्वारा पिटाई ,मालकिन का झिड़कना एवं थप्पड़ लगाना और अतः चोरी के झूठे आरोप के कारण बहादुर ने लेखक का घर एक दिन छोड़ दिया।
5. घर ,शहर और देश के बाद कवि किन चीजों का जिक्र करते हैं?
Answer-: घर, शहर और देश के कवि नदी , हवा आदि को बचाने की बात करता है बदले परिवेश में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है वातावरण के प्रदूषण होने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है नदियों का जलस्तर घट रहा है हवा में जहरीली गैसे धुल रही है जंगल कटने से मरुस्थल फैलता जा रहा है।
6. मां कहानी के लेखक का क्या नाम है ? वे कहां के रहने वाले हैं?
Answer-: मां कहानी के लेखक ईश्वर पेटलीकर है वे गुजरात के रहने वाली है।
7. कुशल व्यक्ति या सक्षम श्रमिक समाज का निर्माण करने के लिए क्या आवश्यक है?
Answer-:जाति के आधार पर श्रम विभाजन बुरा है विभाजन जातिवाद का सीमांकन नहीं है सिर्फ श्रमिकों का बंटवारा जाति के आधार पर कर देना गलत बात कुशल व्यक्ति या सक्षम श्रमिक ही समाज निर्माण करने के लिए आवश्यक है।
8. पाप्पाति कौन थी? वह शहर क्यों लाई गई ?
Answer-: पाप्पाति वल्लि अम्माल की बेटी थी जो मेनेजाइटिस से पीड़ित थी उसे शहर में इलाज कराने के लिए लाया गया था।
9. झोली में मछलियां लेकर बच्चे दौड़ते हुए पतली गली में क्यों घुस गए?
Answer-: बूंदा-बूंदी होने के कारण भीड़ में विखराव आ गया था गली से घर नजदीक पड़ता था इसी कारण बच्चे भीगने के डर से दौड़ते हुए पतली गली में घुस गए ताकि शीघ्रता से घर पहुंच सके।
10. लखनऊ और रामपुर से बिरजू महाराज का क्या संबंध है?
Answer-: लखनऊ में बिरजू महाराज का जन्म हुआ था और बहनों का जन्म रामपुर में रामपुर में बिरजू महाराज काफी दिन रहे लखनऊ और रामपुर दोनों जगहों से बिरजू महाराज का आत्मीय संबंध था।
Bihar board 10th/12th scrutiny Result 2025 बिहार बोर्ड स्कूटी रिजल्ट जारी हो चुका है 12th…
UP Board कंपार्टमेंटल परीक्षा form यहां से भरें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अनुसार, इंटरमीडिएट…
Bihar board कंपार्टमेंटल रिजल्ट कब आएगा 2025 बिहार बोर्ड (BSEB) ने 2025 के कक्षा 10वीं…
Class 12th chemistry Answer key Compartmental 2025 BSEB बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 कक्षा 12वीं…
30 मिनट पहले वायरल क्वेश्चन कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025…
Bihar Board compartmental Exam Time Table 2025 kkg classes App Download click Here WhatsApp No…