Sanskrit 10th

Mangalam 10th Sanskrit chapter-1 Objective Question

Mangalam 10th Sanskrit chapter-1 Objective Question

*मङ्गलम्

1. ‘सत्यस्य मुखं केन पात्रेण अपिहितम् ?’ सत्य का मुँह किस पात्र से ढका है ? [BSEB-2022]
(a) सोने से
(b) ताँबा से
(c) चाँदी से
(d) लोहा से
Ans-:(A)

2. जीवों के शरीर रूपी में क्या छुपी हुई है ? [BSEB-2022]
(a) रक्त
(b) वायु
(c) ज्ञान
(d) आत्मा
Ans-:(D)

3. ‘यथा नद्यः स्यन्दमानाः पुरुषमुपैति दिव्यम् ।’ पद्यांश किस उपनिषद् का है ?[BSEB-2023]

(a) कठोपनिषद्
(b) ईशावास्योपनिषद्
(c) मुण्डकोपनिषद्
(d) श्वेताश्वतरोपनिषद्
Ans-:(C)

4. ‘केन पन्थाः विततो देवयानः ।’- देवयान का मार्ग किससे प्रशस्त है ? [BSEB-2022]
(a) धर्म से
(b) पात्र से
(c) सत्य से
(d) आत्मा से
Ans-:(C)

5. ‘अत्येति’ पद का अर्थ है : [BSEB-2023]
(a) पार कर जाता है।
(b) सुना जाता है।
(c) देखा जाता है।
(d) कार्य किया जाता है।
Ans-:(A)

6. ‘मङ्गलम्’ पाठ का प्रथम मन्त्र किस उपनिषद् से लिया गया है ? [BSEB-2018]
(a) कठोपनिषद् से
(b) मुण्डकोपनिषद् से
(c) ईशावास्योपनिषद् से
(d) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
Ans-:(C)

7. ‘मङ्गलम्’ पाठ में कैसे मन्त्र संकलित हैं ? [BSEB-2018]
(a) गद्यात्मक
(b) पद्यात्मक
(c) गद्यात्मक और पद्यात्मक दोनों
(d) तुकात्मक पद्य
Ans- (B)

8. यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है ?
[BSEB-19]
(a) आत्मा
(b) परमात्मा
(c) साहित्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)

9. उपनिषदे कस्य महिमा प्रधानतया गीयते ?
(a) स्वविषयस्य
(b) परपुरुषस्य
(c) देवपुरुषस्य
(d) परमपुरुषस्य
Ans- (D)

10. ‘मङ्गलम’ पाठे कति मन्त्राः संकलिताः सन्ति ? [BSEB-2018]
(a) चत्वार
(b) सप्त
(c) पञ्च
(d) अष्ट
Ans- (C)

11. ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् का मूलमंत्र है ? [BSEB-20-21]
(a) ईशावास्योपनिषद्
(b) वृहदारण्यकोपनिषद्
(c) मुण्डकोपनिषद्
(d) कठोपनिषद्
Ans- (C)

12. ‘हिरण्मयेन पात्रेण दृष्टये ।’ यह मन्त्र किस उपनिषद् से उद्धत है ? [BSEB-20]
(a) ईशावास्योपनिषद्
(b) मुण्डकोपनिषद्
(c) कठोपनिषद्
(d) श्वेताश्वेरोपनिषद्
Ans-(A)

13. ‘मंगलम्’ पाठ में कुल कितने मन्त्र (पद्य) हैं? [BSEB-20-22]
(a) पाँच
(b) तीन
(c) चार
(d) छ:
Ans- (A)

14. सत्य का मुँह किस पात्र से ढँका हुआ है ?
[BSEB-18-20]
(a) हिरण्यम पात्र से
(b) रजतमय पात्र से
(c) मृण्मय पात्र से
(d) ताम्रमय पात्र से
Ans- (A)

15. किं जयं न प्राप्नोति ? (किसकी विजय नहीं होती है). [BSEB-18-21]
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) धर्म
(d) सत्य और असत्य दोनों की
ANS- (B)

16. स्वर्णमय पात्र से किसका मुँह ढका हुआ है ?
[BSEB-22]
(a) कलश का
(b) सत्य का
(c) घर का
(d) धर्म का
Ans- (B)

17. ‘अणोरणीयान्. महीयान्’ पद्यांश के रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?
[BSEB-22]
(a) महतो
(b) जगतो
(c) जन्तोः
(d) विततो
Ans- (A)

18. ‘मङ्गलम्’ पाठ कहाँ से संकलित हैं ? [BSEB-18-22]
(a) वेद से
(b) पुराण से
(c) उपनिषद् से
(d) वेदाङ्ग से
Ans- (C)

19. अणोरणीयान् महतो महिमानमात्मनः। मन्त्र किस उपनिषद् सेसंगृहित है ? [BSEB-18]
(a) मुण्डकोपनिषद् से
(b) कठोपनिषद् से
(c) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(d) ईशावास्योपनिषद् से
Ans-(B)

20. नदियाँ नाम और रूप को छोड़कर किस में मिलती है ? [BSEB-18]
(a) समुद्र में
(b) मानसरोवर में
(c) तालाब में
(d) झील में
Ans- (A)

21. नदियाँ समुद्र में कैसे मिलती हैं ?
(a) नाम को छोड़कर
(b) रूप को छोड़कर
(c) नाम और रूप के साथ
(d) नाम और रूप को छोड़क
Ans-(D)

22. देवमार्ग का विस्तार होता हैः
(a) अहिंसा से
(b) सत्य से
(c) परिश्रम से
(d) साधना से
Ans- (B)

23. वेदाहमेतं पुरूषं विद्यतेऽयनाथ ।। यह मंत्र किस उपनिषद् से लिया गया है?
(a) मुण्डकोपनिषद् से
(b) कठोपनिषद् से
(c) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(d) ईशावास्योपनिषद् से
Ans- (C)

24. सर्वत्र परमपुरुष परमात्मा का किया गया है।
(a) शिकायत
(b) बलिदान
(c) गुणगान
(d) स्थापना
Ans- (C)

25. आप्तकाम ऋषिगण किसके निकट पहुँचे?
(a) सत्य के
(b) झूठ के
(c) कुटिया के
(d) विद्यालय के
Ans- (A)

26. कौन अपने नाम रूप से विमुक्त होता है?
(a) साधु
(b) विद्वान
(c) मित्र
(d) मंत्री
Ans- (B)

27. आत्मा के ‘स्वरूप एवं निवास’ का वर्णन किस दोहे में किया गया है?
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) प्रथम
(d) चतुर्थ
Ans- (A)

28. सत्य के महत्वों को बतलाया गया है:
(a) प्रथम दोहे में
(b) द्वितीय दोहे में
(c) तृतीय दोहे में
(d) चतुर्थ दोहे में
Ans- (C)

29. जीव एवं आत्मा के बारे में किस दोहे में बताया गया है?
(a) प्रथम में
(b) द्वितीय में
(c) तृतीय में
(d) चतुर्थ में
Ans- (D)

30. आत्मा मनुष्य की हृदय रूपी में अवस्थित है।
(a) छिद्र
(b) गुफा
(c) मशीन
(d) ब्रह्माण्ड
Ans- (B)

Telegram Join Click Here
WhatsApp join Click Here
YouTube Channel Click Here
Mobile App Download Click Here
Kkg Classes

Recent Posts

Inter Exam 2025 Bihar board Form भरने में क्या-क्या लगता है

हेलो दोस्त जो भी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले हैं उन लोगों…

2 weeks ago

class 12th chemistry Most vvi objective question

class 12th chemistry Most vvi objective question   Telegram Join Click Here  WhatsApp join Click…

2 weeks ago

August monthly exam 2024 class 12th Hindi Answer Key

August monthly exam 2024 class 12th Hindi Answer Key   1. B 11. A 21.…

2 months ago

samkalin vishwa mein ameriki varchasva class 12th vvi objective

samkalin vishwa mein ameriki varchasva class 12th vvi objective 3. समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व…

2 months ago

Satta ke vaikalpik kendra class 12th chapter 4 vvi objective

Satta ke vaikalpik kendra class 12th chapter 4 vvi objective 4. सत्ता के वैकल्पिक केंद्र…

2 months ago

Do dhruviyata ka ant class 12th vvi objective question

Do dhruviyata ka ant class 12th vvi objective question 2. दो ध्रुवियता का अंत 1.रूस…

2 months ago