ऑन स्पॉट नामांकन का मौका
हेलो दोस्तों हम लोग इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि अगर आपका नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट सेकंड मेरिट लिस्ट थर्ड मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है तो आपका नामांकन कैसे होगा इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी बात बताया गया तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए
Merit list नाम नहीं आया admission कैसे कराएं -:
आपको बता दें कि जिस छात्र या छात्राओं को मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है उसे स्पोर्ट नामांकन का मौका दिया जाएगा इसका मतलब होता है कि जिस स्कूल या कॉलेज में सीट खाली रह जाता है तो जो छात्र नामांकन कराना चाहते हैं वह कॉलेज में जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं यह मौका वहीं कॉलेज में मिलता है जिस कॉलेज में सीट खाली रहता है तू आप चेक करें कि किस कॉलेज में अभी सीट खाली है उस कॉलेज में जाकर पता करें और अपना नामांकन करें
स्पॉट नामांकन कैसे करें-:
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इंटर में मंगलवार से ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन शुरू होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को इसका निर्देश मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है। एडमिशन के लिए 29 सितंबर तक आवेदन लिया जाएगा। नामांकन 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा।
मुजफ्फरपुर जिले में इंटर में लगभग 50 हजार सीटें है जिनमें अभी 35 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। पूरे बिहार में सीटों को भरने के लिए ऑन स्पॉट एडमिशन का राउंड चलाया जा रहा है। स्पॉट एडमिशन के लिए छात्रों को ओएफएसएस पोर्टल से आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड कर संबंधित स्कूल या कॉलेज में जमा करना होगा। मुजफ्फरपुर में 400 प्लस टू स्कूल और कॉलेज हैं जहां दाखिला लिया जाना है।
तीसरी सूची के बाद भी सीटें खाली: बिहार बोर्ड ने 11 अगस्त को इंटर में दाखिले की पहली सूची, दो सितंबर को दूसरी सूची और 16 सितंबर को तीसरी सूची जारी की थी।
इसके बाद भी मुजफ्फरपुर सहित पूरे पर अब तक आवेदन नहीं किया है बिहार में सीटें खाली रह गईं। भी स्पॉट एडमिशन में शामिल हो सकते हैं। ऑन स्पाट एडमिशन 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा। नामांकन के बाद छात्रों की सूची ओएफएसएस पोर्टल पर तीन अक्टूबर को अपडेट की जायेगी। कोविड सुरक्षा के मद्देनजर एडमिशन के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर लगाने को कहा है।
स्पॉट एडमिशन में ये छात्र ले सकते हैं हिस्सा बिहार बोर्ड ने कहा है कि इंटर के स्पॉट एडमिशन में जिन छात्रों का नामांकन तीसरी मेरिट लिस्ट में भी नहीं हुआ है वही छात्र शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा जिन छात्रों ने ओएफएसएस पोर्टल
30 को जारी की जाएगी नामांकन सूचई
ऑन स्पॉट एडमिशन में आवेदन करने वाले छात्रों की सूची 30 सितंबर को जारी होगी। यह सूची कॉलेज या विद्यालय तीन जगह सूचना पट्ट पर डालेंगे। छात्रों को एसएमएस और ईमेल से भी चयन की सूचना दी जायेगी। अगर कोई छात्र एक से अधिक जगहों पर आवेदन करता है तो ऐसी स्थिति में कॉलेज और स्कूल को वेटिंग लिस्ट भी जारी करने का निर्देश बोर्ड ने दिया है।
Telegram join | click Here |
YouTube channel | click Here |
परिवहन, संचार एवं व्यापार class 10th geography objective question 1. परिवहन के साधनों को मुख्यतः…
कृषि class 10th geography objective question answer 1. एग्रोस का अर्थ होता है a) भूमि…
भारत : संसाधन एवं उपयोग class 10th geography objective question 1. कोयला किस प्रकार का…
उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण class 10th economics objective question 1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित एवं…
वैश्वीकरण class 10th economics objective question answer 1. भारत सदस्य नहीं है: [BSEB-> 2022] (a)…
रोजगार एवं सेवाएं class 10th economics objective question answer 1. रोजगार एवं सेवाएं एक-दूसरे के…