Political Science 12th

Sheet yudh ka daur class 12th political science objective question

Sheet yudh ka daur class 12th political science objective question

1. शीत युद्ध का दौर (राजनीतिक शास्त्र)

1. शीत युद्ध के संदर्भ में एल.डी.सी. से क्या अभिप्राय है? [BSEB-2023] 
(A) अल्प विकसित देश
(B) नेतृत्व विकास पाठयक्रम
(C) साक्षरता डिजाइन सहयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)

2. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद के काल में अमेरिका और सोवियत संघ के बीच की दुश्मनी जानी जाती है- [BSEB-2023]
(A) रंगभेद की नीति के रूप में
(B) शीत युद्ध के रूप में
(C) गुट निरपेक्षता की नीति के रूप में
(D) गर्म युद्ध के रूप में
Ans. (B)

3. शीत युद्ध का कालखंड था- [BSEB-2023]
(A) 1914 से 1919
(B) 1939 से 1945
(C) 1945 से 1991
(D) 1965 से 1991
Ans. (C)

4. नाटो की स्थापना कब हुई थी ? [BSEB-2023A]
(A) 1942
(B) 1945
(C) 1949
(D) 1950
Ans. (C)

5. ‘सीटो’ और ‘सेंटो’ किस प्रकार के संगठन थे?
[BSEB-2023]
(A) सैनिक गठबंधन
(B) आर्थिक गठबंधन
(C) सांस्कृतिक गठबंधन
(D) गैर-सरकारी गठबंधन
Ans. (A)

6. क्यूबा संकट के समय क्यूबा का राष्ट्रपति कौन था?
(A) फिदेल कास्त्रो
(B) जॉन एफ कैनेडी
(C) खुश्चेव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)

7. सोवियत संघ के नेता नीकिता खुश्चेव ने क्यूबा में किस वर्ष परमाणु मिसाइलें तैनात कर दी?
(A) 1960 में
(B) 1961 में
(C) 1962 में
(D) 1963 में
Ans. (C)

8. शीत युद्ध की शुरूआत कब से माना जाता है?
(A) 1945 के बाद से
(B) 1947 के बाद से
(C) 1950 के बाद से
(D) 1952 के बाद से
Ans. (A)

9. कौन-से दो गुटों के बीच शीत युद्ध चला?
(A) भारत-पाकिस्तान के बीच
(B) अमेरिका-सोवियत संघ के बीच
(C) जर्मनी-फ्रांस के बीच
(D) भारत-चीन के बीच
Ans. (B)

10. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की स्थापना कब हुई ? [BSEB-2021]
(A) 15 अगस्त, 1945
(B) 4 अप्रैल, 1949
(C) 4 अप्रैल, 1952
(D)5 जून, 1960
Ans-(B)

11. ‘बारमा संधि’ की स्थापना कब हुई?
(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1955 में
(D) 1957 में
Ans(C)

12. अमेरिका ने नागासाकी और हिरोशिमा पर बम कब गिराया?
(A) 1942
(B) 1945
(C) 1947
(D) 1950
Ans. (B)

13. किसने कहा कि शान्ति कायरों का सपना है?
[BSEB-2021]
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) लेनिन
(D) माओ
Ans. (A)

14. शीत युद्ध का अन्त कब हुआ? [BSEB-2009]
(A) 1991 ई० में
(B) 1891 ई० में
(C) 2001 ई० में
(D)2002 ई० में
Ans. (A)

15. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ?
[BSEB-2012-19]
(A) वर्ष 1960
(B) वर्ष 1961
(C) वर्ष 1962
(D) वर्ष 1963
Ans. (C)

16. बेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे?
[BSEB-2013-21]
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) सोवियत संघ
(D) चीन
Ans. (C)

17. शीतयुद्ध के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
[BSEB-2010-22]
(A) दो महाशक्तियों के बीच विचारों की होड़
(B) अमेरिका, सोवियतसंघ और उनके मित्र देशों के बीच प्रतिस्पर्द्धा
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ युद्ध में सम्मिलित
(D) शस्त्रीकरण की होड़
Ans. (C)
18. निम्नलिखित में से कौन सोवियत संघ के विखण्डन का परिणाम नहीं है?
[BSEB-2011]
(A) सी०आई०एस० का जन्म
(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति
(C) शीतयुद्ध की समाप्ति
(D) मध्य-पूर्व में संकट
Ans. (D)

19. ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ का संबंध से आशय किससे है? [BSEB-2015-17]
(A) विश्व युद्ध से
(B) शीत युद्ध से
(C) तनाव शैथिल्य से
(D) उत्तर-शीत युद्ध दौर से
Ans. (B)

20. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ?
[BSEB-2015]
(A) 1945 के बाद
(B) 1960 के बाद
(C) 1970 के बाद
(D) 1980 के बाद
Ans. (C)

21. हॉट लाइन समझौता कब हुआ था?
(A) 1963 ई० में
(B) 1964 ई० में
(C) 1961 ई० में
(D) 1965 ई० में
Ans. (A)

22. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट बनाया? [BSEB-2017-19]
(A) नाटो
(B) सीटो
(C) सेन्टो
(D) वारसा संधि
Ans. (D)

23. हिटलर कहाँ का निवासी था?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैण्ड
(C) फ्रांस
(D) इटली
Ans. (A)

24. तनाव शैथिल्य का दूसरा चरण शुरू करने का श्रेय किसको दिया जाता है?
(A) अमरीकी राष्ट्रपति रीगन
(B) भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी
(C) सोवियत राष्ट्रपति गोर्बाच्योव
(D) चीनी नेता माओ
Ans.(C)

25. पाकिस्तान के किस अमरीकी सैनिक गुट में शामिल होने पर नेहरू ने तीखी आलोचना की ?
(A) नाटो
(B) रियो संधि
(C) सीटो
(D) आजंस संधि
Ans- (C)

26. किस देश ने सबसे पहले समाजवादी राष्ट्रकुल छोड़ा?
(A) युगोस्लाविया
(B) पोलैंड
(C) अल्बानिया
(D) चीन
Ans. (A)

27. शीत युद्ध के लिए उत्तरदायी कारण नहीं है-
(A) दोनों महाशक्तियों में सैद्धान्तिक मतभेद
(B) द्वितीय मोर्चे पर प्रश्न
(C) युद्धकालीन निर्णयों का अतिक्रमण
(D) वर्साय की संधि
Ans. (D)

28. सन् 1953 ई० में अमेरिकी राष्ट्रपति कौन बना?
(A) टुमेन
(B) आईजनहोवर
(C) खुश्चेव
(D) बुल्गानिन
Ans. (B)

29. राष्ट्रपति रीगन ने किसको दुष्ट साम्राज्य कहा?
(A) सोवियत संघ को
(B) चीन को
(C) हॉलैंड को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)

30. निम्नलिखित में कौन सत्य है?
(A) गोर्बाच्योव ने ‘ग्लासनोस्ट’ और ‘प्रेस्त्रोएका’ का विचार किया।
(B) तालिबान व्यवस्था बांग्लादेश में 1996 से 2001 तक स्थापित रहा।
(C) नाटो एक सैन्य संगठन था जिसकी स्थापना संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा की गई थी।
(D) दक्षिण एशिया के सभी देश लोकतान्त्रिक हैं।
Ans. (A)

31. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) भारतीय स्वतन्त्रता के समय विश्व के दो शक्तिशाली गुटों में प्रभुत्व क्षेत्र के फैलाव को लेकर रस्साकशी थी।
(B) पश्चिमी गुट का नेतृत्व संयुक्त राज्य अमेरिका और साम्यवादी गुट का नेतृत्व सोवियत संघ कर रहा था।
(C) इन दोनों गुटों की आपसी खींचतान से विश्व में शीतयुद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
(D) इनमें से सभी।
Ans. (D)

32. सोवियत व्यवस्था के निर्माताओं ने निम्नलिखित में से किसको महत्व नहीं दिया?
(A) निजी सम्पति की समाप्ति
(B) समानता के सिद्धांत पर समाज का निर्माण

(C) विरोधी दल अथवा प्रतिपक्ष का कोई स्थान नहीं
(D) अर्थव्यवस्था पर राज्य का कोई नियन्त्रण नहीं
Ans.(A)

33. ‘वारसा संधि’ किस देश का सैनिक गुट था?
[BSEB-2019]
(A) सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) पश्चिमी जर्मनी
(D) फ्रांस
Ans. (A)

34. सेन्टों की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? [BSEB-2022]
(A) 1956 ई० में
(B) 1957 ई० में
(C) 1955 ई० में
(D) 1954 ई० में
Ans. (C)

Telegram Join Click Here
WhatsApp join Click Here
YouTube Channel Click Here
Mobile App Download Click Here
Kkg Classes

Recent Posts

class 12th chemistry Sent-up exam 2026 Answer Key

class 12th chemistry Sent-up exam 2026 Answer Key     Question Answer   बिहार बोर्ड…

1 week ago

Physics class 12th sent-up Exam 2025 Answer key

Physics class 12th sent-up Exam 2025 Answer key Sentup Exam 2025 class 12th physics Objective…

1 week ago

BBOSE Des 2024 Result || BBOSE result 2025 10th/12th

BBOSE Des 2024 Result || BBOSE result 2025 10th/12th 12th Result Download  click here 10th…

1 week ago

BBOSE Exam 2025 Time Table || Open Board 2025 Exam

BBOSE Exam 2025 Time Table || Open Board 2025 Exam VVI नोट्स के लिए 9117823062…

1 week ago

BBOSE Dummy Admit Card Download 2025 Exam

BBOSE Dummy Admit Card Download 2025 Exam 10th Dummy Admit Card Download  Click Here  12th…

1 week ago

model paper set-1 class 12th chemistry 2026

model paper set-1 class 12th chemistry 2026   all subject PDF/Notes 9117823062 class 12th all…

2 weeks ago