बिहार : कृषि एवं वन संसाधन class 10th geography objective question

बिहार : कृषि एवं वन संसाधन class 10th geography objective question

WhatsApp Channel Join Now
Telegram channel Join Now
Instagram ID Follow me

बिहार : कृषि एवं वन संसाधन class 10th geography objective question

1. बिहार के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर कृषि की जाती है [BSEB,2021]
a) 50%
b) 60%
c) 80%
d) 36.5%
Ans-A

2. बिहार में प्रायः कैसी मिट्टी पाई जाती है
a) लाल मिट्टी
b) काली मिट्टी
c) जलोढ़ मिट्टी
d) लैटेराइट मिट्टी
Ans-C

3. बिहार की 80% आबादी निर्भर है
a) उद्योग पर
b) कृषि पर
c) व्यापार पर
d) इनमें कोई नहीं
Ans-B

4. बिहार राज्य है
a) उद्योग प्रधान
b) पशुपालन प्रधान
c) खनिज प्रधान
d) कृषि प्रधान
Ans-D

5. बिहार में किस प्रकार की खेती की जाती है
a) पशुचारण
b) रोपन
c) गहन
d) डेयरी फार्मिंग
Ans-B

6. बिहार की पहली रेल लाइन निंलिखित में से कौन सी थी [BSEB,2011]
a) मार्टीन लाइन रेलवे
b) ईस्ट इंडिया रेलवे
c) भारतीय रेलवे
d) बिहार रेल सेवा
Ans-B

7. बिहार में मकई किस ऋतु की फसल है
a) अगहनी
b) रबी
c) गरमा
d) इनमें सभी
Ans-B

8. बिहार में सबसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- संख्या 2 है [BSEB,2011]
a) शेरशाह सूरी मार्ग
b) ग्रैंड-ट्रंक मार्ग
c) प्रधानमंत्री सड़क मार्ग
d) इनमें सभी
Ans-B

9. बिहार के किन-किन जिलों में दलहन की खेती की जाती है
a) पटना
b) औरंगाबाद
c) कैमूर
d) इनमें सभी
Ans-B

10. संपूर्ण देश का कितना प्रतिशत जूट का उत्पादन बिहार में किया जाता है
a) 18%
b) 26%
c) 8%
d) 48%
Ans-C

11. सन् 2001 में बिहार की जनसंख्या निम्नलिखित में से क्या थी [BSEB,2012]
a) आठ करोड़ से कम
b) नौ करोड़ से कम
c) आठ करोड़ से अधिक
d) नौ करोड़ से अधिक
Ans-C

12. संजय गांधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है [BSEB,2013-19]
a) राजगीर
b) बोधगया
c) बिहारशरीफ
d) पटना
Ans-D

13. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है [BSEB,2013-14-16]
a) बिहारशरीफ
b) भागलपुर
c) पटना
d) चंपारण
Ans-C

14. तंबाकू उत्पादन के लिए कौन सा क्षेत्र उपयुक्त है
a) टाल क्षेत्र
b) भोजपुर क्षेत्र
c) दियारा क्षेत्र
d) रोहतास क्षेत्र
Ans-D

15. बिहार के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग कृषि के लिए अनुपयोगी है
a) 60%
b) 20%
c) 40%
d) 10%
Ans-A

16. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है [BSEB,2013-16-18-21]
a) 07
b) 14
c) 21
d) 28
Ans-A

17. काॅवर झील किस जिला में स्थित है [BSEB,2014]
a) दरभंगा
b) भागलपुर
c) बेगूसराय
d) मुजफ्फरपुर
Ans-C

18. बिहार की कृषि निम्नलिखित में से कौन सी समस्याओं से जूझ रही है
a) मृदा-अपरदन
b) खराब बीज
c) छोटे खेत
d) इनमें सभी
Ans-A

19. बिहार में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में वनों का विस्तार है
a) 5374 वर्ग किलोमीटर
b) 6374 वर्ग किलोमीटर
c) 7374 वर्ग किलोमीटर
d) 8374 वर्ग किलोमीटर
Ans-B

20. बिहार के किस जिले में नहर सिंचाई का मुख्य साधन है
a) रोहतास
b) सीवान
c) गया
d) पश्चिमी चंपारण
Ans-A

21. बिहार की किस नदी की उत्पत्ति अमरकंटक से हुई है [BSEB,2021]
a) पुनपुन
b) कोसी
c) सोन
d) गण्डक
Ans-C

22. निम्नलिखित में से कौन गन्ना उत्पादक जिला नहीं है
a) दरभंगा
b) पश्चिमी चंपारण
c) मुजफ्फरपुर
d) रोहतास
Ans-A

23. कुशेश्वर स्थान किस जिला में है
a) दरभंगा में
b) रोहतास में
c) पटना में
d) भागलपुर में
Ans-A

24. बिहार में रज्जु मार्ग कहां है [BSEB,2015]
a) पटना में
b) बिहारशरीफ में
c) राजगीर में
d) बांका में
Ans-C

25. मंदार हिल किस जिला में है [BSEB,2016-18]
a) बांका में
b) पटना में
c) लखीसराय में
d) मुंगेर में
Ans-A

26. बिहार में अतिजल दोहन से किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है [BSEB,2016-18]
a) आर्सोनिक
b) पोटाश
c) चूना
d) मैंग्नीज
Ans-A

27. बिहार में खाद्य का कारखाना कहां है [BSEB,2016]
a) बरौनी
b) मुंगेर
c) रोहतास
d) मुजफ्फरपुर
Ans-A

28. भारत में अत्यंत विनाशकारी भूकंप आया था
a) 1934 में
b) 1948 में
c) 1967 में
d) 1990 में
Ans-A

29. मंदार नेचर क्लब स्थित है
a) दरभंगा में
b) मधुबनी में
c) गया में
d) भागलपुर में
Ans-B

30. बिहार का प्रसिद्ध पर्व है
a) दुर्गापूजा
b) छठ
c) दिवाली
d) इनमें से सभी
Ans-B

31. चूना-पत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है
a) सीमेंट उद्योग में
b) लोहा उद्योग में
c) शीशा उद्योग में
d) इनमें कोई नहीं
Ans-A

32. पाइराइट खनिज है
a) धात्विक
b) अधात्विक
c) परमाणु
d) इनमें कोई नहीं
Ans-C

33. कहलगांव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है [BSEB,2021]
a) भागलपुर में
b) मुंगेर में
c) जमुई में
d) साहेबगंज में
Ans-A

34. कांटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है
a) पूर्णिया में
b) सीवान में
c) मुजफ्फरपुर में
d) पूर्वी चंपारण में
Ans-C

35. दक्षिण बिहार की नदियों के बालू से कौन सी धातु प्राप्त की जाती है
a) चांदी
b) ताम्र
c) सोना
d) ये सभी
Ans-C

36. बिहार के किस शहर में कांच उद्योग स्थापित है
a) हाजीपुर
b) शाहपुर
c) भुरकुण्डा
d) भवानीनगर
Ans-B

37. बिहार में ताप विद्युत केंद्र कहां है
a) गया
b) बरौनी
c) समस्तीपुर
d) कटिहार
Ans-B

38. सिगरेट का कारखाना कहां स्थापित है
a) मुंगेर में
b) पटना में
c) शाहपुर में
d) गया में
Ans-D

39. बिहार रेल वर्कशॉप कहां स्थित है [BSEB,2021]
a) जमालपुर में
b) भागलपुर में
c) मुंगेर में
d) पटना में
Ans-A

40. खाद कारखाना कहां स्थित है
a) लखीसराय में
b) बरौनी में
c) मोकामा में
d) पटना में
Ans-A

41. किस नगर में कालीन तैयार होता है
a) ओबरा में
b) दाउदनगर में
c) बिहारशरीफ में
d) गया में
Ans-B

42. पटना हवाई अड्डे का नाम क्या है
a) जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
b) पटना हवाई अड्डा
c) राजेंद्र हवाई अड्डा
d) बिहार हवाई अड्डा
Ans-A

43. बिहार में रेल परिवहन का आरंभ कब से माना जाता है
a) 1842 से
b) 1860 से
c) 1858 से
d) 1862 से
Ans-C
44. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहां है
a) पटना में
b) हाजीपुर में
c) मुजफ्फरपुर में
d) समस्तीपुर में
Ans-D

45. बिहार की कुल आबादी की कितने प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण है
a) 70.05%
b) 80.05%
c) 89.05%
d) 95.05%
Ans-C

46. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है [BSEB,2021]
a) नवादा
b) पटना
c) शिवहर
d) मुजफ्फरपुर
Ans-B

47. निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन नगर था
a) पाटलिपुत्र
b) बेगूसराय
c) जमुई
d) झाझा
Ans-A

48. बिहार का कौन सा नगर औद्योगिक नगर है
a) राजगृह
b) नवादा
c) जहानाबाद
d) बरौनी
Ans-A

49. बिहार का कौन सा नगर नियोजित ढंग से बसा है
a) बिहारशरीफ
b) गया
c) बरौनी
d) सीतामढ़ी
Ans-B

50. सासाराम नगर का विकास कब हुआ था
a) मध्ययुग में
b) प्राचीन युग में
c) आधुनिक युग में
d) इनमें कोई नहीं
Ans-A

PDF /Notes 9117823062
Mobile app Downloard 
Telegram Join Click Here 
WhatsApp ChannleClick Here 
YouTube ChannelClick here 
Daily Test c

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page