Welcome to My channel kkg classes
मानव जनन
(Human reproduction)
vvi लघु उत्तरीय प्रश्न एवं उत्तर
Class 12th Biology
PDF के लिए (9117823062)
1—वृषण क्या है
Ans-: वृषण पुरुष का प्रमुख जनन अंग होता है जिसमे नरयुग्क शुक्राणु बनते हैं
2—वीर्य क्या है
Ans-: मैथुन के समय श्शिन के शीर्ष भाग में स्थित मूत्र जनन छिद्र से जो द्रव निकलता है वीर्य कहलाता है
3—नर जनन अंग कौन कौन है
नर जनन अंग के प्रमुख भाग निम्नलिखित हैं
(i) वृषण
(ii) अधिवृषण
(iii) शुक्रवाहिका
(iv) शुक्रशय
(v) प्रोस्टेट या पुर-स्व ग्रंथि
(vi) श्शिन
4—मादा जनन अंग क्या क्या है
मादा जनन अंग में निम्नलिखित रचनाएं पाई जाती है
(i) दो अंडाशय
(ii) दो अंडवाहिन
(iii) गर्भाशय
(iv) एक योनी
(vi) बाह्य जननेंद्रिय
(vii) अतिरिक्त जनन ग्रथिया
(viii) स्तन ग्रंथिया
5—युग्मक जनन क्या है
Ans-: जननांगों में युग्मकों के बनने की क्रिया को युग्मक जनन कहलाता है
6—शुक्राणु जनन क्या है
Ans-: नर जनन अंग अर्थात वृषण में शुक्राणुओं के बनने की क्रिया शुक्राणु जनन कहलाता है
7—मादा जनन अंग का जनन कार्य क्या है
मादा जनन अंगो के निम्नलिखित कार्य है
(i) अंडजनन
(ii) मैथुन के समय योनी द्वारा शुक्राणुओं को ग्रहण करना
(iii) निषेचन के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करना
(iv) फिंब्री द्वारा अंडाणुओं को पकड़ना और गर्भाशय में पहुंचाना
(v) गर्भाशय – निषेचिन अंडाणुओं को पकड़ना परिवर्द्धन हेतु उचित स्थान प्रदान करना
(vi) शिशु के विकास के समय पोषण करना
8—मासिक चक्र क्या है
Ans-: नारी में संपूर्ण जनन वर्ष तक एस्ट्रोजेन हार्मोन स्तावित होता है एवं इस समय नारी के आंतरिक जननांगो में नियमित रूप से कुछ चक्रीय परिवर्तन होते रहता है इस चक्र को मासिक चक्र कहा जाता है
9—जनन क्या है जनन से क्या-क्या लाभ होते हैं
जनन वह प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत जीव अपनी ही तरह अन्य संतानों की उत्पत्ति करता है इसके लाभ निम्नलिखित है
लाभ-: जनन से जीवों की संख्या में वृद्धि होती है जिससे ये जेन को बढ़ा सकें
10—प्रसव क्या है
Ans-: सगर्भता(गर्भ) के पूर्ण समय हो जाने के पश्चात गर्भाशय में विशेष रुप से संकुचन उत्पन्न करती है एवं शिशु गर्भाशय जनन नाल द्वारा बाहर निकलता है इस प्रक्रिया को प्रसव कहते हैं
11—दुग्ध स्त्राव से आप क्या समझते हैं—
Ans-: स्त्री में सगर्भता के समय स्तन ग्रंथियों में कई प्रकार का परिवर्तन होता है एवं शिशु के जन्म के पश्चात स्तन ग्रंथियों से दूग्ध स्त्राव आरंभ हो जाता है कई महीनों तक शिशु माता का दूग्धपान करता है दूग्धस्त्राव के आरंभ में मां के दूध में कई प्रकार के एंटीबाडी पदार्थ विद्यमान रहते हैं जो शिशु में प्रतिरोधी क्षमता उत्पन्न करन में विशेष सहायक है इस प्रक्रिया को दूग्धस्त्राव कहते हैं
12—रजु चक्र और मद चक्र में क्या अंतर है
राज चक्र और मद चक्र में निम्नलिखित अंतर है
(i) रजु चक्र प्राइमेट स्तनधारियों में पाया जाता है जैसे मनुष्य गोरिल्ला बंदर जबकि मद चक्र प्राइमेट के अतिरिक्त स्तनधारियों में पाया जाता है जैसे कुत्ता गाय
(ii) रजु चक्र के अंतिम दिनों में रक्त स्राव होता है जबकि मद चक्र रक्त स्राव के नहीं होता है
(iii) रजु चक्र के दौरान लैंगिक इच्छा नहीं होती है जबकि मद चक्र के दौरान लैंगिक उत्तेजना में वृद्धि होती है
13—शुक्र जनन व अंड जनन में क्या समांता है
शुक्र जनन अंड जनन में निम्नलिखित समांता है
(i)Ans शुक्र जनन व अंड जनन दोनों क्रियाएं जन्म उपकला कोशिकाओं से प्रारंभ होती है
(ii)Ans शुक्र जनन व अंड जनन दोनों क्रियाएं की प्रारंभिक अवस्थाएं समान होती है
(iii)Ans गुणन अवस्था में दोनों क्रियाओं में समसूत्री विभाजन होते हैं
(iv)Ans परिपक्वन अवस्था में अर्धसूत्री विभाजन का निर्माण होता है
(v)Ans दोनों क्रियाओं के अंत में अगुणित युग्मक का निर्माण होता हैं
14—शुक्र जनन व अंड जनन में क्या अंतर है
शुक्र जनन अंड जनन में निम्नलिखित अंतर है
(i)Ans शुक्र जनन क्रिया में गुणनप्रावस्था में शुक्र जनन कोशिकाएं स्वतंत्र रहती है जबकि अंड प्रावस्था बनी अंडे जनन कोशिकाओं में से अधिकांश और पूटक कोशिकाओं का निर्माण करती है
(ii)Ans शुक्र जनन क्रिया नर के वृषणों में होती है जबकि अंड जनन क्रिया मादा के अंडाशय में होती है
(iii)Ans शुक्र जनन में वृद्धि अवस्था छोटी होती है जबकि अंड जनन में वृद्धि अवस्था लंबी होती है
Thank you so much
PDF के लिए (9117823062)
बिहार बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 9th & 10th Question Answer 10th Hindi Download 10th Sanskrit Download…
class 9th अर्धवार्षिक परीक्षा Question Answer 2025 Class 9th इतिहास लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर…
Bihar board Exam Form Apply And Download 2026 12th Exam Form Download 12th Ex-Regular Exam…
Bihar board exam form fillup karne mein important document बिहार बोर्ड (BSEB) परीक्षा फॉर्म भरने के…
Class 10th science chapter 1st objective MCQ Questions. 1. द्रव्यमान संरक्षण का नियम किसने दिया…
class 12th Biology Half Yearly Exam 2025 Answer objective question Answer Key 100% sahi sahi …