रोजगार एवं सेवाएं class 10th economics objective question answer
1. रोजगार एवं सेवाएं एक-दूसरे के हैं
a) पूरक
b) अनुपूरक
c) दोनों
d) इनमें कोई नहीं
Ans-A
2. आर्थिक विकास के कितने क्षेत्र हैं
a) दो
b) तीन
c) पांच
d) सात
Ans-B
3. सबसे अधिक छिपी हुई बेरोजगारी किस क्षेत्र में है
a) सेवा
b) औद्योगिक
c) कृषि
d) इन तीनों में
Ans-C
4. निम्नलिखित में कौन सा सरकारी सेवा का भाग है
a) स्वरोजगार
b) बैंकिंग
c) शिक्षा
d) सैन्य-सेवा
Ans-D
5. कौन सी सेवा गैर सरकारी है [BSEB,2015-20]
a) सैन्य-सेवा
b) वित्त सेवा
c) माॅल सेवा
d) रेल सेवा
Ans-C
6. काम के बदले अनाज योजना कब लाया गया
a) 2002 में
b) 2003 में
c) 2004 में
d) 2005 में
Ans-C
7. नरेगा कार्यक्रम के नाम के साथ किस व्यक्ति का नाम जोड़ा गया है [BSEB,2021]
a) मनमोहन सिंह
b) मोररजी देसाई
c) मुरली मनोहर जोशी
d) महात्मा गांधी
Ans-D
8. भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है [BSEB,2019]
a) हार्डवेयर
b) डिस्क
c) सॉफ्टवेयर
d) लैपटॉप
Ans-C
9. निम्नलिखित में कौन आर्थिक विकास क्षेत्र से संबंधित नहीं है [BSEB,2019]
a) कृषि क्षेत्र
b) उद्योग क्षेत्र
c) सेवा क्षेत्र
d) सहकारी क्षेत्र
Ans-D
10. कौन बीमारू राज्य नहीं है [BSEB,2013-16-18-20]
a) बिहार
b) ओडिशा
c) कर्नाटक
d) मध्य प्रदेश
Ans-C
11. बिहार संपन्न है
a) उद्योग में
b) पशुपालन में
c) खनिज में
d) कृषि में
Ans-D
12. सेवा क्षेत्र की कितनी बुनियादी सुविधाएं हैं
a) दो
b) दस
c) आठ
d) बारह
Ans-A
13. निम्नलिखित में से कौन मानव पूंजी के घटक है [BSEB,2021]
a) भोजन
b) आवास
c) वस्त्र
d) इनमें कोई नहीं
Ans-D
14. आधुनिक मंदी का असर भारत में पड़ा
a) ज्यादा
b) कम
c) न ज्यादा और न कम
d) बिल्कुल नहीं
Ans-B
15. विकासशील देशों में कार्यशील जनसंख्या अधिकांशतः संलग्न है [BSEB,2021]
a) कृषि क्षेत्र में
b) औद्योगिक क्षेत्र में
c) सेवा क्षेत्र में
d) इनमें से सभी
Ans-A
16. ‘सिलिकॉन शहर’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है? [BSEB-> 2022]
(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरु
(c) पूना
(d) अहमदाबाद
Ans- b
17. छिपी बेरोजगारी पाई जाती है: [BSEB-> 2022]
(a) सेवा क्षेत्र में
(b) कृषि क्षेत्र में
(c) औद्योगिक क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
18. ‘ऑल इंडिया रेडियो’ का नाम बदलकर आकाशवाणी कब किया गया? [BSEB-> 2022]
(a) 1936 ई० में
(b) 1947 ई० में
(c) 1957 ई० में
(d) 1960 ई० में
Ans- c
19. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है? [BSEB-> 2018]
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) विद्युत
(d) इनमें से सभी
Ans- d
20. कौन-सी सेवा गैर सरकारी है? [BSEB-> 2015-20]
(a) सैन्य सेवा
(b) वित्त सेवा
(c) मॉल सेवा
(d) रेल सेवा
Ans- c
21. बिहार सम्पन्न है: [BSEB-> 2020]
(a) उद्योग
(b) पशुपालन
(c) खनिज
(d) कृषि
Ans- d
22. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है? [BSEB-> 2015-20-21]
(a) कृषि क्षेत्र
(b) विज्ञान क्षेत्र
(c) शिक्षा क्षेत्र
(d) सेवा क्षेत्र
Ans- d
23. कौन बीमारू (BIMARU) राज्य नहीं है? [BSEB-> 2013-16-2-18]
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
Ans- c
24. मनरेगा शुरू हुई थी: [BSEB-> 2022]
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) राजस्थान में
(c) गुजरात में
(d) कर्नाटक में
Ans- a
25. मानवीय पूँजी निर्माण के मुख्य घटक हैं: [BSEB-> 2021]
(a) स्वास्थ्य सेवाएँ
(b) आवास
(c) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
26. विकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग कार्यरत रहता है: [BSEB-> 2021]
(a) कृषि क्षेत्र में
(b) औद्योगिक क्षेत्र में
(c) सेवा क्षेत्र में
(d) इनमें कोई नहीं
Ans- c
27. निम्नांकित में कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है? [20 (A) II]
(a) कर्नाटक
(b) छत्तीसगढ़
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार
Ans- d
28. नरेगा (NREGA) कार्यक्रम के नाम के साथ किस व्यक्ति का नाम जोड़ा गया है? [BSEB-> 2021]
(a) मनमोहन सिंह
(b) मोरारजी देसाई
(c) मुरली मनोहर जोशी
(d) महात्मा गाँधी
Ans- d
29. मनरेगा कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य से हुई ? [BSEB-> 2023]
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- d
30. निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र (EPZ) को निम्न में से किसमें बदल दिया गया हैं? [BSEB-> 2023]
(a) विशेष औद्योगिक क्षेत्र
(b) विशेष संवर्द्धन क्षेत्र
(c) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(d) विशेष विकास क्षेत्र
Ans- c
31. निम्न में से कौन-सी बेरोजगारी कृषि क्षेत्र में पाई जाती है? [BSEB-> 2023]
(a) छिपी बेरोजगारी
(b) मौसमी बेरोजगारी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) संरचनात्मक बेरोजगारी
Ans- c
32. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विमुद्रीकरण की घोषणा कब की? [BSEB-> 2023](a) 8 नवंबर, 2016
(b) 16 नवंबर, 2016
(c) 25 नवंबर, 2015
(d) 8 नवम्बर, 2018
Ans- a
PDF /Notes | 9117823062 |
Mobile app | Downloard |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Channle | Click Here |
YouTube Channel | Click here |
Daily Test | cc |