Chemistry 12th Objective

class 12th chemistry Most vvi objective question

class 12th chemistry Most vvi objective question

 

Telegram Join Click Here
WhatsApp join Click Here
YouTube Channel Click Here
Mobile App Download Click Here

 

1. नम्नलिखित में से कौन आदर्श घोल नहीं है?
(A) बेंजिन + टॉलुईन
(B) मिथाइल अल्कोहल + ईथाइल अल्कोहल
(C) क्लोरोफार्म + ऐसीटोन
(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड + सिलिकन टेट्राक्लोराइड
Ans- C

2. 298 K पर एक ग्राम चारकोल के द्वारा निम्नलिखित में से किस गैस का सबसे अधिक आयतन अधिशोषित होगा?
(A) H2
(B) CH4
(C) CO2
(D) NH3
Ans- D

3. धातु के ऑक्साइड को कार्बन या कार्बन मोनोक्साइड के द्वारा धातु में अवकृत करने की क्रिया कहलाती है:
(A) प्रगलन
(B) भर्जन
(C) निस्तापन
(D) निक्षालन
The process of reducing metal oxide to metal by carbon or carbon monoxide is called:
(A) Smelting
(B) Roasting
(C) Calcining
(D) Leaching
Ans- A

4. निम्नलिखित संक्रमण तत्त्व के आयनों में कौन अनुचुम्बकीय है?
(A) Ag+
(B) Cu²+
(C) Zn²+
(D) Au+
Ans- B

5. [Pt (C2H4)Cl3]- में Pt की ऑक्सीकरण संख्या है :
The oxidation number of Pt in [Pt(C2H4)Cl3]- is:
(A) +1
(B) +2
(C) +3
(D) +4
Ans- B

6.
(A) टर्शियरी ब्युटिल क्लोराइड
(B) सेकेण्डरी ब्युटिल क्लोराइड
(C) 2-ब्रोमो-2-मेथिल प्रोपेन
(D ) 2, 2-डाइमेथिल-1-ब्रोमोइथेन

(A) Tertiary butyl chloride
(B) Secondary butyl chloride
(C) 2-bromo-2-methyl propane
(D ) 2, 2-dimethyl-1-bromoethane
Ans- C

7. निम्नलिखित में से कौन आयोडोफार्म परीक्षण नहीं देगा?
(A) आइसोप्रोपिल एल्कोहल
(B) एथेनॉल
(C) एथेनल
(D) बेंजिल एल्कोहल
Ans- D

8.
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) 2-हाइड्रोक्सी प्रोपेनोइक अम्ल
(C) प्रोपेनोइक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) Lactic acid
(B) 2-hydroxy propanoic acid
(C) Propanoic acid
(D) None of these
Ans- B

9. A, B, C और D धातुओं के मानक इलेक्ट्रॉड विभव क्रमशः -3.05 V, -1.66 V, -0.40 V और +0.8 V वोल्ट है। इनमें किस धातु की अवकरण क्षमता सबसे अधिक होगी?
The standard electrode potentials of metals A, B, C and D are -3.05 V, -1.66 V, -0.40 V and +0.8 V volts respectively. Which of these metals will have the highest reduction potential?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Ans- A

10. निम्नलिखित में कौन हिंसबर्ग अभिकर्मक है ?
(A) बेंजीन सल्फोनिक अम्ल
(B) बेंजीन सल्फोनामाइड
(C) p-टॉल्युइन सल्फोनिल क्लोराइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C

11. निम्नलिखित में से कौन डाइसैकराइड दूध में उपस्थित रहता है?
(A) सुक्रोस
(B) लैक्टोस
(C) माल्टोस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B

12. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस का उदाहरण है ?
(A) NaCl
(B) ZnS
(C) काँच
(D) SiC
Ans- C

13. क्रिस्टल होते हैं-
(A) चार प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) सात प्रकार के
(D) इनमें से सभी
Crystals are of-
(A) four types
(B) three types
(C) seven types
(D) all of these
Ans- A

14. hcp संरचना में, पैकिंग-प्रभाज होता है:
(A) 0.68
(B) 0.74
(C) 0.54
(D) 0.50
Ans- B

15. परासरण दाब निम्नलिखित में से किस समीकरण द्वारा व्यक्त होते हैं ?
(A) P=CRT
(B) P=CT/R
(C) P=RC/T
(D) P=RT/C
Ans- A

16. इनमें से कौन-से जलीय घोल की हिमांक बिंदु न्यूनतम है ?
(A) 0.01 M NaCl
(B) 0.005 M C2H5OH
(C) 0.005 M MgL2
(D) 0.005 M MgSO4
Ans- A

17. 0.1 M Ba (NO2)2 घोल का वान्ट हॉफ गुणक 2.74 है तो विघटन स्तर है:
(A) 91.3%
(B) 87%
(C) 100%
(D) 74%
Ans- B

18. किसी घोल का परासरण दाब का सम्बन्ध दिया गया है:
(Α) π = ST/C
(B) π = CT/S
(C) π = SC/T
(D) π/C = ST
Ans- D

19. निम्न में से ताप द्वारा प्रभावित नहीं होती है :
(A) नार्मलता
(B) फॉर्मलता
(C) मोलरता
(D) मोललता
Ans- D

20. 1 मोल Al3+ को Al में अपचयन के लिए कितने आवेश की आवश्यकता होगी ?
(A) 3.0 × 10⁵C
(B) 28.95 × 10⁵C
(C) 289.5 × 10⁵C
(D) 2.895 × 10⁵C
Ans- D

21. सोडियम क्लोराइड के जलीय घोल का विद्युत विच्छेदन कराने पर धनोद एवं ऋणोद प्राप्त प्रतिफल है :
(A) Cl2, Na
(B) Cl2, H2
(C) O2, Na
(D) O2, H2
Ans- D

22. 96500 कूलम्ब विद्युत् धारा CuSO₄ के घोल से मुक्त करती है :
96500 coulomb electric current liberates from the solution of CuSO₄:
(A) 63.5g Cu
(B) 31.75g Cu
(C) 96500 g Cu
(D) 100 g Cu
Ans- B

23. एक फैराडे होता है :
(A) 69500 कूलॉम
(B) 96500 कूलॉम
(C) 96500 कूलॉम लगभग
(D) इनमें से कोई नहीं
One Faraday is :
(A) 69500 Coulomb
(B) 96500 Coulomb
(C) 96500 Coulomb approximately
(D) None of these
Ans- C

24. वैद्युत अपघट्य सेल में इलेक्ट्रॉन जिस इलेक्ट्रोड से घोल में प्रविष्ट करता है, उसे कहते हैं :
(A) कैथोड
(B) एनोड
(C) एनोड या कैथोड में कोई
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A

25. H2 (g)+Cl2 (g) —> 2HCl(g) किस प्रतिक्रिया की है?
(A) शून्य कोटि
(B) प्रथम कोटि
(C) द्वितीय कोटि
(D) इनमें से कोई नहीं
H2 (g)+Cl2 (g) —> 2HCl(g) is which reaction?
(A) Zero order
(B) First order
(C) Second order
(D) None of these
Ans- A

26. किसी भी पदार्थ के क्रिया करने की दर निर्भर करता है:
(A) सक्रिय द्रव्यमान पर
(B) अणुभार पर
(C) परमाणु भार पर
(D) तुल्यांक भार पर
The rate of action of any substance depends on:
(A) active mass
(B) molecular weight
(C) atomic weight
(D) equivalent weight
Ans- A

27.
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0
Ans- B

28. शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए :
For zero order reaction :
(A) t1/2 ∝ a
(Β) t1/2 ∝ 1/a
(C) t1/2 ∝ a²
(D) t1/2 ∝ 1/a²
Ans- A

29. भौतिक अधिशोषण में लगभग ऊष्मा उत्सर्जित होती है (kJ/ mol) में :
(A) 20-40
(B) 40-60
(C) 60-80
(D) 40-100
Ans- A

30. निम्नलिखित में किसके लिए हिमांक का अवनमन अधिकतम होगा ?
(A) K2SO4
(B) NaCl
(C) यूरिया
(D) ग्लुकोज
Ans- A

31. 234.2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है। घोल का मोलर सान्द्रण क्या है ?
(A) 0.1
(B) 0.5
(C) 5.5
(D) 55
Ans- B

32. उत्प्रेरक एक वस्तु है, जो
(A) उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है
(B) प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है
(C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है
(D) प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है
Ans- C

33. लोहे का मुख्य अयस्क है:
(A) मैग्नेटाइट
(B) सिडेराइट
(C) हेमेटाइट
(D) सभी
Ans- D

34. जिंक ब्लेन्ड अयस्क का सान्द्रण किस विधि से होता है ?
(A) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(B) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
(C) फेन उत्प्लावन विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C

35. स्पेलटर है :
(A) शुद्ध जिंक
(B) अशुद्ध जिंक
(C) अशुद्ध एल्युमिनियम
(D) अशुद्ध पारा
Spelter is :
(A) Pure zinc
(B) Impure zinc
(C) Impure aluminium
(D) Impure mercury
Ans- B

36. साधारण नमक का सूत्र है:
The formula of common salt is:
(A) NaCl
(B) KCI
(C) NaOH
(D) KC/O3
Ans- A

37. किस अणु का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है ?
Which molecule has dipole moment zero?
(A) NF3
(B) BF3
(C) Cl02
(D) CH2Cl2
Ans- B

38. H3PO3 है एक :
(A) एकभास्मिक अम्ल
(B) द्विभास्मिक अम्ल
(C) त्रिभास्मिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
H3PO3 is a :
(A) Monobasic acid
(B) Dibasic acid
(C) Tribasic acid
(D) None of these
Ans- B

39. हीरे में कार्बन का संकरण है :
The hybridisation of carbon in diamond is:
(A) sp³
(B) sp²
(C) sp
(D) dsp²
Ans- A

40. समुद्री जल से पाये जाने वाला तत्व है :
(A) मैग्नेशियम
(B) सोडियम
(C) आयोडिन
(D) इनमें से कोई नहीं
The element found in sea water is:
(A) Magnesium
(B) Sodium
(C) Iodine
(D) None of these
Ans- C

41. किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है ?
Whose +2 oxidation state is most stable?
(A) Sn
(B) Ag
(C) Fe
(D) Pb
Ans- D

42. निम्नलिखित में से कौन संक्रमण धातु का आयन अणुचुम्बकीय है ?
(A) CO2+
(B) Ni2+
(C) Cu2+
(D) Zn2+
Ans- C

43. लोहे का जंग लगने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है:
(A) आयरन कैथोड बनाकर
(B) खारे जल में इसे रखकर
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A

44. Na3 [Cr (C2O4)3] में Cr के उपसहसंयोजक की संख्या है :
The number of coordination bonds of Cr in Na3 [Cr (C2O4)3] is:
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Ans- D

45. निम्न आयनों में कौन प्रतिचुम्बकीय है ?
(A) CO2+
(B) Ni2+
(C) Cu2+
(D) Zn2+
Ans- D

46. कार्बनिक यौगिक में तत्त्व उपस्थित होना चाहिए :
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
The element present in an organic compound must be:
(A) Oxygen
(B) Carbon
(C) Hydrogen
(D) Nitrogen
Ans- B

47. एल्किल हैलाइड को अल्कोहल में बदला जाता है:
(A) योगात्मक अभिक्रिया द्वारा
(B) विस्थापन अभिक्रिया द्वारा
(C) विलोपन अभिक्रिया द्वारा
(D) डिहाइड्रोहेलोजिनेशन अभिक्रिया द्वारा
Alkyl halides are converted into alcohols by:
(A) Addition reaction
(B) Displacement reaction
(C) Elimination reaction
(D) Dehydrohalogenation reaction
Ans- B

48. इथेन में कार्बन का संकरण है:
The hybridisation of carbon in ethane is:
(A) sp³
(B) sp²
(C) sp
(D) sp³d²
Ans- A

49. ऐल्कीन निम्न में से कौन अभिक्रिया देती है ?
(A) योगात्मक
(B) प्रतिस्थापन
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A

50. कौन सबसे शक्तिशाली केन्द्र स्नेहिल है?
Which is the most powerful centre of affection?
(A)
(B)
(C)
(D)
Ans- D

51. ऐल्किल हैलाइड एवं सोडियम धातु के अभिक्रिया कहलाती है:
(A) वुर्ज अभिक्रिया
(B) कोल्बे अभिक्रिया
(C) क्लीमेंसन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
The reaction between alkyl halide and sodium metal is called:
(A) Wurz reaction
(B) Kolbe reaction
(C) Clemmensen reaction
(D) None of these
Ans- A

52. निम्नलिखित में फिनॉल को पहचानें :
(A)
(B)
(C)
(D)
Ans- D

53. इथेनॉल जल में घुलनशील है, क्योंकि ये जल के साथ निर्माण करता है:
(A) आयनिक बॉन्ड
(B) सहसंयोजक बॉन्ड
(C) हाइड्रोजन बॉन्ड
(D) इनमें से सभी
Ans- C

54. ग्लीसरॉल है :
(A) मोनोहाइड्रीक अल्कोहल
(B) डाइहाइड्रीक अल्कोहल
(C) ट्राइहाड्रीक अल्कोहल
(D) प्राइमरी एल्कोहल
Glycerol is :
(A) Monohydric alcohol
(B) Dihydric alcohol
(C) Trihydric alcohol
(D) Primary alcohol
Ans- C

55. 1°, 2°, 3° अल्कोहल में अन्तर (जाँच) ज्ञात करते हैं:
(A) ऑक्सीकरण विधि
(B) लुकास प्रतिकारक जाँच
(C) विक्टर मेयर परीक्षा
(D) इनमें से सभी
Differentiate between 1°, 2° and 3° alcohols by:
(A) Oxidation method
(B) Lucas reaction test
(C) Victor Mayer test
(D) All of these
Ans- D

56. इथॉक्सी इथेन कौन है ?
What is ethoxy ethane?
(A) C2H5OCH3
(B) CH3OCH3
(C) C2H5OC2H5
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C

57. कौन कार्बनिक यौगिक सिल्वर मिरर जाँच देता है?
Which organic compound gives silver mirror test?
(A) CH3COOH
(B) HCOOH
(C) CH3-CH2-COOH
(D) CH3-CH (OH) – COOH
Ans- B

58. CH3COOH का IUPAC नाम है
(A) मिथेनोइक़ अम्ल
(B) इथेनोइक अम्ल
(C) प्रोपेनोंइक अम्ल
(D) मिथेनॉल
The IUPAC name of CH3COOH is
(A) Methanoic acid
(B) Ethanoic acid
(C) Propanoic acid
(D) Methanol
Ans- B

59. निम्नलिखित में से कौन एकल सैकेराइड है ?
(A) सुकरोज
(B) माल्टोज
(C) लैक्टोज
(D) फ्रुक्टोज
Ans- D

60. पाराल्डिहाइड किसका त्रिवयक है ?
(A) मिथेनल
(B) इथेनल
(C) ब्यूटेनोल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B

61. कैल्सियम फॉरमेट को गर्म करने पर बनता है:
(A) बेंजाल्डिहाइड
(B) एसिटल्डिहाइड
(C) एसीटोन
(D) फॉरमिक अम्ल
On heating calcium formate, it is formed:
(A) Benzaldehyde
(B) Acetaldehyde
(C) Acetone
(D) Formic acid
Ans- A

62.
(A) N – ईथाइल एसिटामाइड
(B) N- ईथाइल इथेनामाइड
(C) एसिटो ईथाइलं एमीन
(D) N-ईथाइल इथेनल

(A) N – Ethyl acetamide
(B) N- Ethyl ethane
(C) Aceto ethyl amine
(D) N- Ethyl ethanol
Ans- A

63. प्राथमिक एमीन की पहचान किस के द्वारा की जाती है ?
Primary amines are identified by:
(A) HCI
(B) CHCl3 + KOH
(C) NaOH
(D) CHCl3
Ans- B

64. निम्नलिखित में से कौन-सा संघनक बहुलक नहीं है?
(A) ग्लिप्टल
(B) नायलॉन-6, 6
(C) PTEE
(D) निओप्रीन
Ans- D

65. ब्यूना – N तथा ब्यूना -S है :
(A) प्राकृतिक रबर
(B) संश्लेषित रबर
(C) लेटेक्स
(D) पॉलिथीन
Buna-N and Buna-S are :
(A) Natural rubber
(B) Synthetic rubber
(C) Latex
(D) Polythene
Ans- B

66. इन्जाइम क्या है ?
What is an enzyme?
(A) Carbohydrate
(B) Lipid
(C) Protein
(D) None of these
Ans- C

67. ग्लिसरॉल है एक :
(A) प्राइमरी अल्कोहल
(B) सेकेण्डरी अल्कोहल
(C) टर्शियरी अल्कोहल
(D) ट्राइहाइड्रिक अल्कोहल
Ans- D

68. निम्नलिखित में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्ता है ?
(A) सैकरीन
(B) ऐस्पारटेम
(C) सोडियम साइक्लोमेट
(D) इनमें से सभी
Ans- D

69. वह पदार्थ जो शरीर के ताप (बुखार) को कम करता है, कहलाता है :
(A) ज्वरनाशी
(B) पीड़ाहारी
(C) प्रतिजैविक
(D) इनमें से कोई नहीं
A substance which reduces body temperature (fever) is called:
(A) Antipyretic
(B) Analgesic
(C) Antibiotic
(D) None of these
Ans- A

70. पेट में अत्यधिक अम्ल को बनने से रोका जा सकता है:
(A) प्रत्यम्ल
(B) पीड़ाहारी
(C) ज्वरनाशी
(D) प्रतिजैविक
Excessive acid formation in the stomach can be prevented by:
(A) Antiacid
(B) Analgesic
(C) Antipyretic
(D) Antibiotic
Ans- A

Kkg Classes

Recent Posts

Model paper 2025 Bihar board Inter

Model paper 2025 Bihar board Inter Inter Model paper Download 2025 Click Here  10th Model…

2 weeks ago

class 10th Sanskrit Sent-up Exam 2024 Subjective question Answer

class 10th Sanskrit Sent-up Exam 2024 Subjective question Answer    

4 weeks ago

Model paper class 12th 2025 Bihar board All subject

Model paper class 12th 2025 Bihar board All subject 12th physics Model paper  Download Link…

1 month ago

Hindi class 12th sent-up exam 2025 Answer key

Hindi class 12th sent-up exam 2025 Answer key

1 month ago

Maths class 12th Sent-up Exam 2025 Subjective + Objective Answer Key

Maths class 12th Sent-up Exam 2025 Subjective + Objective Answer Key

1 month ago

Biology Class 12th Sent-up Exam2025 Answer Key

Biology Class 12th Sent-up Exam2025 Answer Key 1 B 11 C 21 C 31 A…

1 month ago