Science 10th

जैव प्रक्रम Class 10th Biology Objective Question Answer

Class 10th Biology Objective Question Ans

1. पादप में जाइलम उत्तरदायी है-
[BSEB-2024]
(A) ऑक्सीजन का संचालन
(B) एमीनो अम्ल संवहन
(C) जल संवहन
(D) भोजन संवहन
उत्तर- (C)

2. जिबेरेलिन है
[BSEB-2024]
(A) पादप हॉर्मोन
(B) एंजाइम
(C) कोर्बोहाइड्रेट
(D) वसा
उत्तर- (A)

3. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हॉमोन के कारण होता है-
[BSEB-2024]
(A) इथिलीन
(B) एबसिसिक अम्ल
(C) साइटोकाइनिन
(D) ऑक्सिन
उत्तर- (B)

4. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है-
[BSEB-2024]
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टेरोन
(C) इंसुलीन
(D) रिलैक्सिन
उत्तर- (C)

5. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी है ?
[BSEB-2024]
(A) माँसपेशियाँ
(B) तंत्रिका कोशिका
(C) रक्त कोशिका
(D) हृदय कोशिका
उत्तर-(B)

6. मुख गुहा में आहार का कौन-सा भाग का पाचन होता है?
[BSEB-2024]
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) न्यूक्लिक अम्ल
उत्तर- (A)

7. प्रकाश संश्लेषण होता है-
[BSEB-2024]
(A) सुबह-शाम
(B) केवल दिन में
(C) दिन-रात
(D) केवल रात में
उत्तर- (B)

8. खुला परिवहन तंत्र पाया जाता है-
[BSEB-2024]
(A) कबूतर में
(B) तितली में
(C) मनुष्य में
(D) बिल्ली में
उत्तर- (C)

9. रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है?
[BSEB-2024]
(A) वसा
(B) हॉर्मोन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर- (C)

10.मानव ऑटोसोम की जोड़ियों की संख्या होती है

[BSEB-2024]
(A) 24
(B) 23
(C) 11
(D) 22
उत्तर- (B)

11. पित्त रस का स्राव होता है-
[BSEB-2023]
(A) छोटी आँत द्वारा
(B) यकृत द्वारा
(C) अग्न्याशय द्वारा
(D) ग्रहणी द्वारा
उत्तर-(B)

12. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?
[BSEB-2023]
(A) पारगम्य
(B) अपारगम्य
(C) अर्ध-पारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

13. ए.टी.पी. (ATP) का विस्तारिक रूप है-
[BSEB-2023]
(A) एडिनिन थाइमिन फॉस्फेट
(B) एडिनिन ट्राईफॉस्फेट
(C) एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट
(D) एडिनिन थाइमीन डाईफॉस्फेट
उत्तर- (C)

14. प्रकाश संश्लेषण की दर निम्न में से किन कारकों पर निर्भर करती है?
[BSEB-2023]
(A) प्रकाश के गुण पर
(B) प्रकाश की मात्रा पर
(C) (A) और(B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

15. निम्न में से किस रंग की प्रकाश किरण प्रकाश संश्लेषण के लिए सबसे ज्यादा प्रभावी है ?
[BSEB-2023]
(A) हरा
(B) नीला
(C) पीला
(D) लाल
उत्तर-(A)

16. निम्नांकित में से कौन पुनरुद्भवन का उदाहरण है ?
[BSEB-2023]
(A) हाइड्रा
(B) मेढ़क
(C) गाय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

17. रक्त का लाल रंग निम्नांकित में से किस प्रोटीन की उपस्थिति के कारण होता है ?
[BSEB-2023]
(A) हेपारीन
(B) हीमोग्लोबीन
(C) थ्रोम्बिन
(D) फाइब्रीनोजेन
उत्तर-(B)

18. लसिका का रंग होता है-
[BSEB-2023]
(A) हरा
(B) लाल
(C) हल्का नीला
(D) हल्का पीला
उत्तर- (D)

19. ऑक्सीजन के परिवहन के लिए जिम्मेदार रक्त का घटक है-
[BSEB-2023]
(A) RBC
(B) WBC
(C) रक्त पट्टिकाणु
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(A)

20. कृमिरूप परिशेषिका किसका हिस्सा है ?
[BSEB-2023]
(A) आहार नाल
(B) तंत्रिक तंत्र
(C) वाहिकीय तंत्र
(D) प्रजनन तंत्र
उत्तर- (A)

21. प्रकाश की ओर प्ररोह की गति है-
[BSEB-2023]
(A) गुरुत्वानुवर्तन
(B) जलानुवर्तन
(C) रसायनानुवर्तन
(D) प्रकाशानुवर्तन
उत्तर- (D)

22. जैव आवर्धन प्रदर्शित करनेवाला रसायन है-
[BSEB-2023]
(A) CFC
(B) DDT
(C) NADP
(D) ATP
उत्तर- (B)

23. रंध्र का मुख्य कार्य है-
[BSEB-2023]
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) गैसों का विनिमय एवं वाष्पोत्सर्जन
(C) पोषण
(D) भोजन का परिवहन उत्तर
उत्तर -B)

24. पौधों के उत्सर्जी पदार्थ हैं-
[BSEB-2023]
(A) टैनिन
(B) गोंद
(C) रेजिन
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (D)

25. किस पौधे में रंध्र अनुपस्थित रहते हैं?
[BSEB-2022]
(A)आम
(B) हाइड्रिला
(C) नागफत्ती
(D) कनेर
उत्तर -(B)

26. रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है
[BSEB-2022]
(A) वसा
(B) हॉर्मोन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर- (C)

27. निम्नलिखित में किसे अर्थ हॉर्मोन कहा जाता है?
[BSEB-2022]
(A) टाइरोसिन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) थाइरोट्रॉपिन
(D) इंसुलिन
उत्तर- (B)

28. कॉर्पस ल्यूटियम से खावित हॉर्मोन है
[BSEB-2022]
(A) एंड्रोजेन
(B) प्रोजेस्टेरॉन
(C) एस्ट्रोजेन
(D) टेस्टोस्टेरोन
उत्तर- (B)

29. मानव गुर्दे का आकार होता है
[BSEB-2022]
(A) गोलाकार
(B) आयताकार
(C) सेम के बीज का आकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

30. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है?
[BSEB-2022]
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और(B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-
उत्तर -(A)

31. स्वपोषी पोषण होता है-
[BSEB-2022]
(A) पौधों में
(B) कवक में
(C) कुछ प्रोटिस्टा और प्रोकैरियोट्स में
(D) (A) और(C) दोनों
उत्तर- (D)

32. कौन-सा एन्जाइम वसा पर क्रिया करता है?
[BSEB-2022]
(A) एमाइलेज
(B) ट्रिप्सीन
(C) पेप्सीन
(D) लाइपेज
उत्तर (D)

33. पौधे के उत्सर्जी पदार्थ निम्न में से कौन है?
[BSEB-2022]
(A) रेजिन
(B) गोंद
(C) टेनिन
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (A)

34. निम्न में से कौन हेटरोक्राइन ग्रंथि है?
[BSEB-2022]
(A) पिट्यूटरी ग्रंथि
(B) यकृत
(C) वृषण
(D) थायराईड ग्रंथि
उत्तर- (C)

35. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान होता है
[BSEB-2022]
(A) वातरंध्र से
(B) रंध्र से
(C) जड़ की सतह से
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (D)

36. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं?
[BSEB-2022]
(A) 30
(B) 32
(C) 34
(D) 28
उत्तर- (B)

37. ट्रैकिया किस जीव का श्वसन अंग है?
[BSEB-2022]
(A) हाइड्रा
(B) स्टारफिश
(C) कॉकरोच
(D) पाइला
उत्तर- (C)

38. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
[BSEB-2022]
(A) संयोजन
(B) अपचयन
(C) उपचयन
(D) विस्थापन
उत्तर- (C)

39. मृतोपजीवी का उदाहरण है
[BSEB-2022]
(A) अमीबा
(B) गोबरछत्ता
(C) उड़हुल
(D) अमरबेल
उत्तर- (B)

40. गार्ड कोशिका की कौन-सी भित्ति मोटी होती है?
[BSEB-2022]
(A) भीतरी
(B) बाहरी
(C) पार्श्व
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(A)

41. लैटेक्स सामान्यतः कहाँ पाया जाता है?
[BSEB-2022]
(A) पीपल में
(B) पीला कनेर में
(C) बरगद में
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (B)

42.मानव मूत्र में यूरिया की प्रतिशत मात्रा होती है
[BSEB-2022]
(A) 96%
(B) 60%
(C) 2%
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

43. पौधे में प्रकाश संश्लेषण का स्थान है
[BSEB-2022]
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) ल्यूकोप्लास्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

44. परिशेषिका हिस्सा है
[BSEB-2022]
(A) आहार नाल का
(B)तत्रिका तंत्र का
(C) सवहन तंत्र का
(D) जनन तंत्र का
उत्तर -(A)

45. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है-
[BSEB-2012]
(A) कोशिका द्रव्य में
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) हरितलवक में
(D) केन्द्रक में
उत्तर- (B)

46. स्वपोषण होता है
BSEB-2021]
(A) कवकों में
(B) हरे पौधों में
(C) जन्तुओं में
(D) सभी जीवों में
उत्तर-(B)

47. दही जमने में निम्नलिखित कौन-सी क्रिया होती है
[BSEB-2015]
(A) अपघटन
(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) किण्वन
(D) उत्सर्जन
उत्तर- (C)

48. कौन अंतःस्रावी और बाह्य स्रावी गंधि जैसा कार्य नहीं करता है ?
[BSEB-2019]
(A) अग्नाशय
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) अंडाशय
(D) वृषण
उत्तर- (B)

49. ग्रहणी भाग है
[BSEB-2022]
(A) मुख गुहा का
(B) आमाशय का
(C) छोटी आँत का
(D) बड़ी आँत का
उत्तर- (C)

50. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन-सा है ?
[BSEB-2019]
(A) जिब्बरेलिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) इंसुलिन
(D) थाइरॉक्सिन
उत्तर-(A)

51. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
[BSEB-2011]
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
उत्तर- (C)

52. मानव आहारनाल (अधरनाल) का सबसे लम्बा भाग है:
[BSEB-2017-21]
(A) ग्रसनी
(B) अमाशय
(C) छोटी आँत
(D) ग्रासनली
उत्तर-(C)

53.ट्रैकिया के पीछे वायु नली विकास दो भागों में विभाजित होली है?
[BSEB-2022]
(A) ट्रैकियोल
(B) ब्राँकाई
(C) ब्राँकियोल
(D) केशनली
उत्तर-(B)

54. निम्नलिखित में किसे कोशिका’ का ‘उर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है ?
[BSEB-2021]
(A) ADP
(B) ATP
(C) DTP
(D) PDP
उत्तर (B)

55. पत्तियों में गौलों का आदान-प्रदाना कहाँ होता है ?
[BSEB-2018-20]
(A) शिरा
(B) रंध्र
(C) मध्यशिरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)

56. हृदया सो रक्ताः (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है :
[BSEB-2018]
(A) फेफड़ों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) अलिंदों द्वारा
(D) इनमें से सभी
उत्तर (B)

57. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है ?
[BSEB-2018]
(A) बैरोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) स्फाईग्नो मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)

58. रक्त का कौन सा अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के यार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है ?
[BSEB-2018]
(A) लाल रक्त कोशिकाए (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C)
(C) प्लेटलेट्स
(D) लसीका
उत्त (C)

59. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है :
[BSEB-2018]
(A) मंड को घोलने के लिए
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए
(D) इनमें से सभी के लिए
उत्तर-(B)

60. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है :
[BSEB-2018]
(A) 5X पर
(B) 10X पर
(C) 25X पर
(D) 45X पर
उत्तर-(B)

61. क्लोरोफिल वर्णक का रंग होता है-
[BSEB-2023]
(A) काला
(B) पीला
(C) नीला
(D) हरा
उत्तर-(D)

62. निम्नलिखित में से किससे रंध्र के छिद्र घिरे रहते हैं ?
[BSEB-2023]
(A) क्यूटिकल से
(B) गार्ड कोशिका से
(C) वात रंध्रों से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

63. कौन-सी गैस श्वसन क्रिया में मुक्त होती है ?
[BSEB-2023]
(A) 02
(B) SO2
(C) NO2
(D) CO2
उत्तर-(D)

64. मूत्र का पीला रंग किस वर्णक के कारण होता है ?
[BSEB-2023]
(A) क्रोमोप्लास्ट
(B) यूरोक्रोम
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) ल्यूकोप्लास्ट
उत्तर-(B)

65. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
[BSEB-2023]
(A) स्वपोषी
(B) समभोजी
(C) मृतजीवी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

66, गोबरछत्ता है-
[BSEB-2023]
(A) एक मृतजीवी
(B) एक परजीवी
(C) एक स्वपोषी
(D) एक शैवाल
उत्तर-(A)

67. ग्लूकोज के पूर्ण ऑक्सीकरण से क्या मुक्त होता है ?
[BSEB-2023]
(A) सिर्फ CO₂
(B) सिर्फ ऊर्जा
(C) सिर्फ H₂O
(D) इनमें से सभी
उत्तर (D)

68. गुर्दे में उत्पादित मूत्र अस्थायी रूप से संग्रहीत होता है
[BSEB-2023]
(A) मूत्रमार्ग में
(B) मूत्रवाहिनी में
(C) वृक्काणु में
(D) मूत्राशय में
उत्तर (D)

69. मछलियाँ किस अंग के द्वारा श्वसन करती है ?
[BSEB-2023]
(A) फेफड़ा से
(B) त्वचा से
(C) गिल्स से
(D) ट्रेकिया से
उत्तर (C)

70. पौधे हरे क्यों होते हैं ?
[BSEB-2021]
(A) रन्ध्र के कारण
(B) क्लोरोफिल के कारण
(C) स्टोमोटा के कारण
(D) लवण के कारण
उत्तर-(B)

71. प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश अभिक्रिया होती है-
[BSEB-2023]
(A) क्लोरोप्लास्ट के स्ट्रोमा में
(B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) माइटोकॉन्ड्रिया में
उत्तर (D)

72. रंध्र मुख्यतः पाये जाते हैं-
[BSEB-2023]
(A) जड़ों पर
(B) पत्तियों पर
(C) तना पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)

73. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है ?
[BSEB-2022-19-21]
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर-(C)

74. रूधिर का कौन सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है?
[BSEB-2019]]
(A) लसिका
(B) प्लाज्मा
(C) प्लेटलेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

75. वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई किसे कहते है ?
[BSEB-2020]
(A) कोशिका को
(B) श्वसन अंग को
(C) नेफ्रॉन को
(D) रक्त चाप को
उत्तर- (C)

76. लार किस ग्रंथि से निकलता है?
[BSEB-2020]
(A) एड्रीनल
(B) पिट्यूटरी
(C) लाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

77. हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है ?
[BSEB-2018]
(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर- (B)

78. इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है ?
[BSEB-2019]
(A) थ्रोम्बिन
(B) फाइब्रिन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) सीरम
उत्तर- (C)

79. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है :
[BSEB-2019]
(A) अग्नाशय से
(B) यकृत से
(C) छोटी आँत से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

80. एक स्वच्छ मनुष्य में प्रकुंचन एवं अनुशिथिलन दाब होता है-
[BSEB-2019]
(A) 120/80
(B) 80/120
(C) 80/100
(D) 72/80
उत्तर- (A)

81. तंत्रिका तंतु की उत्पत्ति किस प्राथमिक उत्तक द्वारा होता है ?
[BSEB-2017]
(A) एक्टोडर्म
(B) मिसोडर्म
(C) इन्डोडर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

82. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
[BSEB-2012]
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
उत्तर- (C)

83. पादप में जाइलम उत्तरदायी हैं-
[BSEB-2018]
(A) जल का वहन
(B) भोजन का वहन
(C) अमीनो अम्ल का वहन
(D) ऑक्सीजन का वहन
उत्तर- (A)

84. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
[BSEB-2015-16]
(A) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D)

85. श्वसन के अंतिम उत्पादन है :
[BSEB-2022-18-21]
(A) C*O_{2} और H_{2}*O
(B) C*O_{2} और ऊर्जा
(C) H_{2}*O और ऊर्जा
(D) C*O_{2} , H_{2}*O और ऊर्जा
उत्तर- (D)

86. मैग्नेशियम पाया जाता है
[BSEB-2021]
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णीलवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
उत्तर-(A)

87. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है-
[BSEB-2016-20]
(A) रक्त
(B) स्वेद ग्रंथि
(C) वृक्क
(D) अग्नाशय
उत्तर-(C)

88. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है ?
[BSEB-2019-20]
(A) स्पर्शक
(B) कूटपाद
(C) जीभ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

89. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ?
[BSEB-2019]
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लीशमैनिया
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

90. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है:
[BSEB-2015]
(A) मनुष्यों (पुरुष) में
(B) घोड़े में
(C) कॉकरोच में
(D) स्त्री में
उत्तर-(C)

91. स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है
[BSEB-2019]
(A) द्वार कोशिकाएँ
(B) सखी कोशिकाएँ
(C) चालनी नलिकाएँ
(D) मूल रोम
उत्तर-(A)

92. कौन सा इन्जाइम वसा पर क्रिया करता है ?
[BSEB-2021]
(A) पेप्सीन
(B) ट्रिप्सीन
(C) लाइपेज
(D) एमाइलेज
उत्तर-(C)

93, किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है?
[BSEB-2020]
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

94. हाइड्रा में क्या पाया जाता है ?
[BSEB-2020]
(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका
(C) मुख
(D) स्पर्शक
उत्तर- (B)

95. मैग्नेशियम पाया जाता है-
[BSEB-2021]
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णीलवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
उत्तर-(A)

96. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है-
[BSEB-2016-20]
(A) रक्त
(B) स्वेद ग्रंथि
(C) वृक्क
(D) अग्नाशय
उत्तर-(C)

97. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है ?
[BSEB-2019-20]
(A) स्पर्शक
(B) कूटपाद
(C) जीभ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

98. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ?
[BSEB-2019-]
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लीशमैनिया
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

99. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है:
[BSEB-2015]
(A) मनुष्यों (पुरुष) में
(B) घोड़े मे
(C) कॉकरोच में
(D) स्त्री में
उत्तर-(C)

100. स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है
[BSEB-2019]
(A) द्वार कोशिकाएँ
(B) सखी कोशिकाएँ
(C) चालनी नलिकाएँ
(D) मूल रोम
उत्तर(A)

101. कौन सा इन्जाइम वसा पर क्रिया करता है ?
[BSEB-2021]
(A) पेप्सीन
(B) ट्रिप्सीन
(C) लाइपेज
(D) एमाइलेज
उत्तर(C)

102. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है?
[BSEB-2020]
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-A)

103. हाइड्रा में क्या पाया जाता है ?
[BSEB-2020]
(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका
(C) मुख
(D) स्पर्शक
उत्तर-(B)

104. फ्लोएम उत्तकों द्वारा कार्बोहाइड्रेट का परिवहन होता है-
[BSEB-2020]
(A) गलूकोज के रूप में
(B) फ्रक्टोज के रूप में
(C) लैक्टोज के रूप में
(D) सुक्रोज के रूप में
उत्तर-(D)

105. तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंध्र पाये जाते हैं ?
[BSEB-2020]
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 6
उत्तर-(C)

106. प्रकाश संश्लेषण की क्रियां होती है-
[BSEB-2020]
(A) कवकों में
(B) जन्तुओं में
(C) हरे पौधों में
(D) परजीवियों में
उत्तर-(C)

107. निम्न में सबसे तेज धड़कन किसका होता है ?
[BSEB-2020]
(A) हेल
(B) चूहा
(C) हाथी
(D) आदमी
उत्तर-(B)

108. रक्त क्या है ?
[BSEB-2021]
(A) उत्तक
(B) कोशिका
(C) पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

109. दाँत का सबसे ऊपरी परल है
[BSEB-2021]
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल
(C) अस्थि
(D) क्राउन
उत्तर-(B)

110. R.B.C की जीवन अवधि होती है :
[BSEB-2021]
(A) 120 दिन
(B) 180 दिन
(C) 80 दिन
(D) 220 दिन
उत्तर (A)

111. पौधे में भोजन किस रूप में जमा होता है ?
[BSEB-2021]
(A) ग्लूकोज
(B) प्रोटीन
(C) स्टार्च
(D) फैटी एसीड
उत्तर (C)

112. मानव हृदय घिरा हुआ है :
[BSEB-2021]
(A) पेरिकार्डियम से
(B) जाइलम से
(C) फ्लोएम से
(D) प्लाज्मा से
उत्तर (A)

113. किस जीव में हीमोग्लोबीन नहीं होता है ?
[BSEB-2021]
(A) पक्षी
(B) मक्खी
(C) मनुष्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)

114. हीमोग्लोबीन की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
[BSEB-2021]
(A) मधुमेह
(B) पीलिया
(C) एनीमिया
(D) डयरिया
उत्तर-(C)

115. ऑक्सीजन का वाहक कौन है ?
[BSEB-2021]
(A) WBC
(B) लसीका
(C) RBC
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

116. पौधों में श्वसन होता है :
[BSEB-2021]
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) तना में
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(B)

117. कौन-सी श्वसन तंत्र से संबंधित है ?
[BSEB-2021]
(A) डायरिया
(B) निमोनिया
(C) मलेरिया
(D) मधुमेह
उत्तर- (B)

118. मनुष्य के श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है?
[BSEB-2021]
(A) 12 से 20 वर्ष
(B) 2 से 3 महीना
(C) 20 से 30 दिन
(D) 4 महीना से अधिक
उत्तर.(A)

119. निम्नलिखित में कौन-सा संवहन उत्तक है ?..
[BSEB-2021]
(A) एपिडर्मिस
(B) फ्लोएम
(C) जाइलम
(D) (B) तथा (C) दोनों
उत्तर-(D)

120. प्रोटोजोआ उत्सर्जी पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है ?
[BSEB-2021]
(A) परासरण द्वारा
(B) विसरण द्वारा
(C) अवशोषण द्वारा
(D) निष्कासन द्वारा
उत्तर-(B)

121. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग हैं :
[BSEB-2021]
(A) कोलन
(B) एपेंडिक्स
(C) सीकम
(D) रेक्टम
उत्तर-(B)

122. निम्नांकित में से कौन ‘ट्रिप्सिन’ एंजाइम का कार्य है ?
[BSEB-2021]
(A) वसा का पाचन
(B) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(C) प्रोटीन का पाचन
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)

123. मुख गुहा में आहार का कौन-सा भाग का पाचन होता है ?
[BSEB-2021]
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) न्यूक्लिक अम्ल
उत्तर-(B)

124. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है :
[BSEB-2021]
(A) रिलैक्सिन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) प्रोजेस्टेरोन
(D) इंसलीन
उत्तर-(D)

125. पौधों में गैसों (CO2 एवं O2) का निष्कासन कहाँ से होता है?
[BSEB-2022]
(A) रंध्रों से
(B) वातरंध्रों से
(C)(A) एवं(B) दोनों से
(D) इनमें से किसी से नहीं
उत्तर -(C)

126. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?
[BSEB-2022]
(A) फ्लोएम में
(B) कॉर्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में
उत्तर-(D)

127. प्रकाश संश्लेषण होता है-
[BSEB-2022-15]
(A) रात में
(B) दिन में
(C) रात-दिन
(D) सुबह शाम
उत्तर-(B)

128. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है
[BSEB-2015]
(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद
उत्तर-(A)

129. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है-
[BSEB-2014]
(A) टी०बी०
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्त चाप
उत्तर-(C)

130. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
[BSEB-2014-19]
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B(

131. ऑक्जीन है-
[BSEB-2021]
(A) वसा
(B) एन्जाइम
(C) हार्मोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर-(C)

132. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है ?
[BSEB-2013-20]
(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से
उत्तर-(C)

133. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
[BSEB-2013-19-21]
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) सभी
उत्तर-(D)

134. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-
[BSEB-2013]
(A) जल से
(B) CO₂ से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियो जोम से
उत्तर-(A)

PDF /Notes 9117823062
Mobile app Downloard
Telegram Join Click Here
WhatsApp Channle Click Here
YouTube Channel Click here
Daily Test Click Here
Kkg Classes

Recent Posts

Bihar board Official inter Model paper 2026

Bihar board Official inter Model paper 2026 12th all subject Model paper Download Click Here …

2 days ago

class 12th chemistry Sent-up exam 2026 Answer Key

class 12th chemistry Sent-up exam 2026 Answer Key     Question Answer   बिहार बोर्ड…

2 weeks ago

Physics class 12th sent-up Exam 2025 Answer key

Physics class 12th sent-up Exam 2025 Answer key Sentup Exam 2025 class 12th physics Objective…

2 weeks ago

BBOSE Des 2024 Result || BBOSE result 2025 10th/12th

BBOSE Des 2024 Result || BBOSE result 2025 10th/12th 12th Result Download  click here 10th…

2 weeks ago

BBOSE Exam 2025 Time Table || Open Board 2025 Exam

BBOSE Exam 2025 Time Table || Open Board 2025 Exam VVI नोट्स के लिए 9117823062…

2 weeks ago

BBOSE Dummy Admit Card Download 2025 Exam

BBOSE Dummy Admit Card Download 2025 Exam 10th Dummy Admit Card Download  Click Here  12th…

2 weeks ago