BSEB 11th Admission क्या क्या लगता है 2025
BSEB 11th Admission क्या क्या लगता है 2025
बिहार बोर्ड (BSEB) की 11वीं (इंटर) कक्षा में नामांकन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ आमतौर पर आवश्यक होते हैं:
1. 10वीं (मैट्रिक) की मार्कशीट
2. रोल नंबर व रोल कोड (जो 10वीं बोर्ड परीक्षा में उपयोग किया गया था)
3. पासपोर्ट साइज फोटो (हाल की रंगीन फोटो)
4. स्वयं हस्ताक्षर (स्कैन की हुई)
5. मोबाइल नंबर और ई‑मेल ID (OTP और सूचना के लिए आवश्यक)
6. फोटो‑ID प्रूफ जैसे: आधार कार्ड (वैकल्पिक पर उपयोगी), स्कूल पहचान पत्र आदि
7. स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) (जहां ट्रांसफर किया जा रहा हो
8. जाति प्रमाणपत्र (यदि आरक्षित वर्ग में आते हों)
9. प्रवासन प्रमाण (Migration Certificate) – अन्य बोर्ड (CBSE, ICSE) से आए छात्रों के लिए
10. शुल्क जमा रसीद की प्रति, जैसे कि प्राप्ति रसीद
📌 प्रमाण आदि माँग सकते हैं ।
@ प्रवासन प्रमाणपत्र की ज़रूरत उन छात्रों को होगी जो CBSE/ICSE या अन्य बोर्ड से आ रहे हों ।
@ नौकरी/रोज़गार पहचान का प्रावधान नहीं होता; सिर्फ पढ़ाई संबन्धित दस्तावेज़ मान्य होते हैं।
✅ प्रक्रिया का सारांश
@ मेरिट सूची 1st, 2nd और Spot Admission लिस्ट
@ दस्तावेज़ सत्यापन चयनित होने के बाद संस्थान में ऑरिजिनल दस्तावेज़ दिखाए जाते हैं
@ सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची (First Selection List) के आधार पर
@ नामांकन के लिए तिथि अंतिम रूप से विस्तारित की गई है।
@ अतः प्रथम चयन सूची में चयनित सभी विद्यार्थी अब अंतिम रूप से विस्तारित तिथि दिनांक 03.07.2025 तक अपने आवंटित +2 विद्यालय में नामांकन लेंगे।
@ नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net पर उपलब्ध है।
@ +2 विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थियों की सूची OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net पर प्रतिदिन ऑनलाईन अपडेट करेंगे।
-: महत्वपूर्ण तिथियाँ :-
@ प्रथम चयन सूची के अनुसार नामांकन हेतु अंतिम रूप से विस्तारित तिथि :- दिनांक 03.07.2025 तक
@ शिक्षण संस्थान द्वारा OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net में Login कर सीट update किए जाने की अंतिम तिथि :- दिनांक 04.07.2025 तक
| PDF /Notes (Bihar board 10th & 12th ) | 9117823062 |
| Mobile app | Downloard |
| Telegram Join | Click Here |
| WhatsApp Channle | Click Here |
| YouTube Channel | Click here |
| Daily Test | Click Here |
Class 12th Biology Chapter-16. पर्यावरणीय मुद्दे (Environmental Issues) Objective Question 16. पर्यावरणीय मुद्दे (Environmental Issues)…
Class 12th Biology Chapter-15 जैव विविधता एवं संरक्षण (Biodiversity and Conservation) Objective Question 15. जैव…
Class 12th Biology Chapter-14 पारिस्थितिक यंत्र (Ecosystem) Objective Question 14. पारिस्थितिक यंत्र (Ecosystem) 1. जैव…
Class 12th Biology Chapter-13 जीव एवं समष्टियाँ (Organisms and Populations) Objective Question 13. जीव एवं…
Class 12th Biology Chapter-12 जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोग (Biotechnology and Its Applications)Objective Question 12.…
Class 12th Biology Chapter-11 जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ (Principles and processes of biotechnology) Objective…