बिहार की दो लाख से ज्यादा छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये
वर्ष 2021 की इंटर परीक्षा में प्रदेश भर से पांच लाख 24 हजार 156 छात्राएं सफल हुई थीं। इनमें से तीन लाख 10 हजार को प्रोत्साहन राशि मिल चुकी है। शेष दो लाख आठ हजार को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ इसलिए नहीं मिल पाया कि उनका आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं हो पाए थे। अब शिक्षा विभाग प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्राओं को जल्द ही योजना का लाभ दिलाने जा रहा है। राशि स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को 10-10 हजार रुपये देने का प्रावधान है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने योजना से वंचित छात्राओं को राशि भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लाभुक छात्राओं की सूची मेधा साफ्टवेयर पर सप्ताहभर के
अंदर अपलोड करना सुनिश्चित कराएं। सूची अपलोड होने के बाद उसका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त लिस्ट से मिलान किया जाएगा। छात्राओं के सही नाम, आधार एवं बैंक विवरण भी सत्यापित कर उसे उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि डीबीटी , के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा सके। खास बात यह कि इस साल से मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन में बदलाव किया गया है ताकि इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को मेधा साफ्टवेयर पर सूची होने के बाद बिहार बोर्ड से उसका सत्यापन कराकर राशि सीधे उसके खाते में भेजी जाए। इससे पहले इस योजना के तहत लाभुकों के नाम पर डीडी या चेक जिला शिक्षा कार्यालयों में भेजी जाती थी। वहां से विद्यालयों को राशि भेजी जाती थी । लड़कियों को उसे विद्यालयों में जाकर रिसीव करना पड़ता था। वर्ष 2022 में इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए शिक्षा ( विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
Board Exam Update के लिए Join कीजिए | click here | click here |
Join our to Telegram | click here | click here |
लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी class 10th political science objective question 1. भारत में महिला…
मानचित्र अध्ययन class 10th geography objective question answer 1. हैश्यूर विधि का विकास ऑस्ट्रिया के…
बिहार : कृषि एवं वन संसाधन class 10th geography objective question 1. बिहार के कितने…
परिवहन, संचार एवं व्यापार class 10th geography objective question 1. परिवहन के साधनों को मुख्यतः…
कृषि class 10th geography objective question answer 1. एग्रोस का अर्थ होता है a) भूमि…
भारत : संसाधन एवं उपयोग class 10th geography objective question 1. कोयला किस प्रकार का…