बिहार की दो लाख से ज्यादा छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये
वर्ष 2021 की इंटर परीक्षा में प्रदेश भर से पांच लाख 24 हजार 156 छात्राएं सफल हुई थीं। इनमें से तीन लाख 10 हजार को प्रोत्साहन राशि मिल चुकी है। शेष दो लाख आठ हजार को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ इसलिए नहीं मिल पाया कि उनका आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं हो पाए थे। अब शिक्षा विभाग प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्राओं को जल्द ही योजना का लाभ दिलाने जा रहा है। राशि स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को 10-10 हजार रुपये देने का प्रावधान है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने योजना से वंचित छात्राओं को राशि भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लाभुक छात्राओं की सूची मेधा साफ्टवेयर पर सप्ताहभर के
अंदर अपलोड करना सुनिश्चित कराएं। सूची अपलोड होने के बाद उसका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त लिस्ट से मिलान किया जाएगा। छात्राओं के सही नाम, आधार एवं बैंक विवरण भी सत्यापित कर उसे उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि डीबीटी , के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा सके। खास बात यह कि इस साल से मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन में बदलाव किया गया है ताकि इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को मेधा साफ्टवेयर पर सूची होने के बाद बिहार बोर्ड से उसका सत्यापन कराकर राशि सीधे उसके खाते में भेजी जाए। इससे पहले इस योजना के तहत लाभुकों के नाम पर डीडी या चेक जिला शिक्षा कार्यालयों में भेजी जाती थी। वहां से विद्यालयों को राशि भेजी जाती थी । लड़कियों को उसे विद्यालयों में जाकर रिसीव करना पड़ता था। वर्ष 2022 में इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए शिक्षा ( विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
Board Exam Update के लिए Join कीजिए | click here | click here |
Join our to Telegram | click here | click here |
राज्य एवं राष्ट्र की आय class 10th economics vvi objective question 1. निम्नलिखित में कौन…
अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास class 10th economics objective question 1. इनमें किसको प्राथमिक…
व्यापार और भूमंडलीकरण class 10th history objective question 1. प्राचीनकाल में किस मार्ग से एशिया…
LNMU Part 3 Result 2022-2025 Download Part 3 Result 2022-25 click here Final Result 2025 …
BRABU 2nd merit List 2025-2029 UG Admission 1st merit list 2025 5/07/2025 जारी किया जाए…
शहरीकरण एवं शहरी जीवन class 10th history objective question 1. वैरान हासमन कौन था a)…