वैश्वीकरण class 10th economics objective question answer
1. भारत सदस्य नहीं है: [BSEB-> 2022]
(a) दक्षेस का
(b) ओपेक का
(c) जी-15 का
(d) डब्ल्यू० टी०ओ० का
Ans- b
2. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं? [BSEB-> 2011-14-18-20]
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans- d
3. इनमें से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है? [BSEB-> 2021]
(a) फोर्ड मोटर्स
(b) सैमसंग
(c) पारले
(d) कोका कोला
Ans- c
4. निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कम्पनी है? [BSEB-> 2018-19]
(a) फोर्ड मोटर्स
(b) कोका कोला
(c) नोकिया
(d) ये सभी
Ans- d
5. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया? [BSEB-> 2020-22]
(a) उदारीकरण
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) इनमें सभी
Ans- d
6. वैश्वीकरण का अर्थ है: [BSEB-> 2021]
(a) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक
(b) व्यापार, पूँजी, तकनीक हस्तांतरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय
(c) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b
7. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई:
[BSEB-> 2020-22]
(a) 1990 में
(b) 1991 में
(c) 1995 में
(d) 1997 में
Ans- c
8. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ? [BSEB-> 2020-21-22]
(a) जेनेवा
(b) पेरिस
(c) न्यूयार्क
(d) वाशिंगटन
Ans- a
9. निम्नलिखित में से क्या नई आर्थिक नीति का अंग नहीं है? [BSEB-> 2021]
(a) निजीकरण
(b) वैश्वीकरण
(c) राष्ट्रीयकरण
(d) उदारीकरण
Ans- c
10. सरकार द्वारा लगाए गए अनावश्यक नियंत्रणों तथा प्रतिबंधों को हटाना क्या कहलाता है? [BSEB-> 2023]
(a) निजीकरण
(b) उदारीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
11. निम्न में से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है ? [BSEB-> 2023]
(a) नोकिया
(b) सैमसंग
(c) इंफोसिस
(d) फोर्ड मोटर्स
Ans- c
12. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सर्वाधिक लाभ किस क्षेत्र को मिला है? [BSEB-> 2023]
(a) कृषि क्षेत्र
(b) औद्योगिक क्षेत्र
(c) सेवा क्षेत्र
(d) विनिर्माण क्षेत्र
Ans- d
13. वैश्वीकरण का नकारात्मक प्रभाव निम्न में से किस क्षेत्र में देखा गया? [BSEB-> 2023]
(a) कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र
(b) संचार
(c) बैंक
(d) उद्योग
Ans- a
PDF /Notes | 9117823062 |
Mobile app | Downloard |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Channle | Click Here |
YouTube Channel | Click here |
Daily Test | cc |