भारत : संसाधन एवं उपयोग class 10 OBJECTIVE QUESTION || class 10 geography chapter-1 MCQ Question

WhatsApp Channel Join Now
Telegram channel Join Now
Instagram ID Follow me

1. भारत : संसाधन एवं उपयोग

1. कोयला किस प्रकार का संसाधन है?  [20 (A)I]
(a) अनवीकरणीय
(b) नवीकरणीय
(c) जैव
(d) अजैव
Ans- a

2. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में कौन-सा संसाधन है?[14 (А) ,17 (С), 19 (A), 19 (C)]
(a) मानवकृत
(b) पुनःपूर्तियोग्य
(c) अजैव
(d) अचक्रीय
Ans- b

3. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है?
[11 (C), 13 (A), 15 (C), 17 (A), 19 (C)]
(a) बलुई
(b) रेगुर
(c) साल
(d) पर्वतीय
Ans- b

4. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?[16 (Α) ΙΙΙ, 17 (Α)ΙΙ, 22 (Α) Ι]
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Ans- b

5. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?
[16 (A) II, 18 (A) I, 21 (A) I]
(a) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
Ans- b

6. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है:[12 (A), 15 (C), 20 (A) I, 21 (Α)II, 22 (A) II]
(a) वनोन्मूलन
(b) अति-पशुचारण
(c) अधिक सिंचाई
(d) गहन खेती
Ans- c

7. मेंढक के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन-सा है?[18 (A) II]
(a) बेंजीन
(b) यूरिया
(c) एड्रिन
(d) फॉस्फोरस
Ans- c

8. देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था?[14 (A) I, 16 (A) I, 22 (A) I, 22 (C)]
(a) महात्मा गाँधी
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(d) पंडित नेहरू
Ans- d

9. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते है?[14 (А) II, 16 (С), 17 (C), 19 (A) I, 19 (C)]
(a) उजला ग्रह
(b) नीला ग्रह
(c) हरा ग्रह
(d) लाल ग्रह
Ans- b

10. बिहार में अति जल-दोहन से किस तत्व का संकेंद्रण बढ़ा है?[18 (Α)II, 22 (A) II]
(a) फ्लोराइड
(b) क्लोराइड
(c) आर्सेनिक
(d) लौह
Ans- c

11. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है?[ 18 (A) 1, 20 (A) ]
(a) 55%
(b) 60%
(c) 65%
(d) 70%
Ans- c

12. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तारण था ? [11 (C)]
(a) 25
(b) 19.27
(c) 20%
(d) 20.60
Ans- b

13. बिहार में कितने % भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?[13 (C), 16 (A) II, 18 (A) II, 21 (Α)II. 22 (Α)
(a) 7.1
(b) 19.5
(c) 5.5
(d) 10.5
Ans- a

14. भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है?[16 (С), 20 (А)||. 21 (А)||)
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- c

15. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया हैं।18 (A) I]
(a) 4 वर्गों में
(b) 3 वर्गों में
(c) 5 वर्गों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

16. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी थी:[22 (A) I]
(a) 90 करोड़
(b) 121 करोड़
(c) 140 करोड़
(d) 150 करोड़
Ans- b

17. एफ०ए०ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 ई० में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि वन का विस्तार था?[18 (A) I]
(a) 6 अरब हेक्टेयर
(b) 4 अरब हेक्टेयर
(c) 8 अरब हेक्टेयर
(d) 5 अरब हेक्टेयर
Ans- b

18. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-[17 (A) I, 19 (A) 1, 19 (C)]
(a) कबूतर
(b) हंस
(c) मयूर
(d) तोता
Ans- c

19. टेक्सोल का उपयोग होता है-[23 (A) I]
(a) मलेरिया में
(b) एड्स में
(c) कैंसर में
(d) टी०बी० के लिए
Ans- c

20. संविधान की धारा 21 का संबंध है:[18 (A) II]
(a) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(b) मृदा संरक्षण से
(c) जल संसाधन संरक्षण से
(d) खनिज सम्पदा संरक्षण से
Ans- a

21. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु 1968 ई० में कौन-सा कनवेंशन हुआ था?
(a) अफ्रीकी कनवेंशन
(b) वेटलैंड्स कनवेंशन
(c) विश्व आपदा कनवेंशन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a

22. इनमें कौन-सा ऐसा जीव है, जो केवल भारत में ही पाया जाता है?[11 (A),20(A) I]
(a) मगरमच्छ
(b) डॉलफिन
(c) व्हेल
(d) कछुआ
Ans- b

23. किस खनिज को उद्योगों की जननी माना गया है?[19 (C), 21 (A) II]
(a) मैंगनीज
(b) बॉक्साइट
(c) लोहा
(d) सोना
Ans- c

24. निम्न में से कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है?[23 (A) I)
(a) बिटुमिनस
(b) एंथ्रासाइट
(c) हेमेटाइट
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c

25. भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक राज्य कौन-सा है?[21 (A) I, 22 (A) I]
(a) कर्नाटक
(b) झारखंड
(c) गोवा
(d) ओड़िसा
Ans- a

26. इनमें कौन लौहयुक्त खनिज का उदाहरण है?[21 (A) II]
(a) चूनापत्थर
(b) अभ्रक
(c) मैंगनीज
(d) बॉक्साइट
Ans- c

27. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है?18 (A) I]
(a) 5 किग्रा
(b) 10 किग्रा
(c) 15 किग्रा
(d) 20 किग्रा
Ans- b

28. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है?[23 (A) 1]
(a) लौह अयस्क
(b) मैंगनीज
(c) टिन
(d) ताँबा
Ans- b

29. एल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?
[18 (A) II, 20 (A) II, 22 (A) II]
(a) मैंगनीज
(b) टिन
(c) लोहा
(d) बॉक्साइट
Ans- d

30. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है?[11 (С), 17 (А) II, 20 (A) I, 22 (A) I, 22 (C)]
(a) चूनापत्थर
(b) बॉक्साइट
(c) ग्रेनाइट
(d) लोहा
Ans- a

31. भारत में किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?[11 (A)]
(a) कलपक्कम
(b) नरौरा
(c) राणाप्रताप सागर
(d) तारापुर
Ans- d

32. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है:
[19 (Α), 19 (Α) Π]
(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस
Ans- b

33. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है: [20 (A)I]
( a) प० बंगाल
(b) झारखंड
(c) उड़ीसा
(d) छत्तीसगढ़
Ans- b

34. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है?
[18 (A) I, 18 (C), 21 (A) III]
(a) एंथ्रासाइट
(b) पीट
(c) लिगनाइट
(d) बिटुमिनस
Ans- a

35. भारत का प्रथम तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है? [18 (C), 21 (A) I, 22 (C)]
(a) मथुरा
(b) बरौनी
(c) डिगबोई
(d) गुवाहाटी
Ans- c

36. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है?[19 (C), 23 (A) I]
(a) यूरेनियम
(b) पेट्रोलियम
(c) चूनापत्थर
(d) कोयला
Ans- b

37. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?[2017 (A) I, 23 (A) I]
(a) नर्मदा
(b) झेलम
(c) सतलज
(d) व्यास
Ans- c

38. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है: [13 (C), 15 (A) II, 19 (A) 1]
(a) डिगबोई
(b) झरिया
(c) घाटशिला
(d) जादूगोड़ा
Ans- d

39. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युतगृह है:[21 (A) I]
(a) तारापुर
(b) कल्पक्कम
(c) नरौरा
(d) कैगा
Ans- a

40. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं?[18 (A) II]
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मेघालय
Ans- c

41. सुंदरवन है:[20 (А) II]
(a) कर्नाटक में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) केरल में
(d) महाराष्ट्र में
Ans- b

42. किसने कहा, “संसाधन होते नहीं, बनते हैं ?”[19 (Α) Π
(a) जिम्मरमैन
(b) महात्मा गाँधी
(c) संदीप पांडेय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a

43. पीतल बनाया जाता है:[19 (А) II]
(a) ताँबे से
(b) जस्ते से
(c) ताँबा और जस्ता दोनों से
(d) ताँबा, जस्ता और टिन से
Ans- c

44. सर्वाधिक वर्षा होती है:[19 (A) II,22 (A) II]
(a) पूर्णिया में
(b) चेरापूँजी में
(c) कोच्चि में
(d) मावसिनराम में
Ans- d

45. हीराकुंड बांध है:[20 (A) II]
(a) कर्नाटक में
(b) तमिलनाडु में
(c) बिहार में
(d) ओडिशा में
Ans- d

46. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
[20 (A) II]
(a) न्यूयार्क
(b) पेरिस
(c) मास्को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- d

47. तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र है:[20 (A) II]
(a) गुजरात में
(b) मध्य प्रदेश में
(C) छत्तीसगढ़ में
(d) महाराष्ट्र में
Ans- d

48. निम्नलिखित में कौन केन्द्रशासित प्रदेश है?[20 (A) I)
(a) उत्तराखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) चण्डीगढ़
(d) केरल
Ans- c

49. निम्नलिखित खनिजों में कोडरमा किससे सम्बन्धित है ?[21 (A)]
(a) बॉक्साइड
(b) अभ्रक
(c) लौह अयस्क
(d) ताँबा
Ans- b

50. लौह अयस्क है-[21 (A)I]
(a) नवीकरणीय संसाधन
(b) अनवीकरणीय संसाधन
(c) जैव संसाधन
(d) मानवकृत संसाधन
Ans- b

51. एशिया का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया?[21 (A)I]
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
Ans- a

52. प्राकृतिक गैस पायी जाती है-[21 (A)I]
(a) यूरेनियम के साथ
(b) कोयला के साथ
(c) खनिज तेल के साथ
(d) चूना पत्थर के साथ
Ans- c

53. गोविंद सागर कृत्रिम जलाशय सम्बन्धित है-[21 (A) II]
(a) रिहन्द बाँध से
(b) हीराकुंड बाँध से
(c) भाखड़ा नांगल बाँध से
(d) नरौरा बाँध से
Ans- c

54. सबसे घटिया कोयला है-[21 (A) II]
(a) एंथ्रसाइट
(b) बिटुमिनस
(c) लिग्नाइट
(d) पीट
Ans- d

55. आयुर्वेद का जनक किन्हें कहा जाता है?(21 (А)II, 22 (С), 23 (A) I]
(a) पतंजलि
(b) चरक
(c) सुश्रुत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

56. भारत में सबसे लंबा बाँध है?[21 (A) II)
(a) रिहन्द बाँध
(b) हीराकुंड बाँध
(c) भाखड़ा नांगल बाँध
(d) नरौरा बाँध
Ans- b

57. निम्न में से कौन जीवाश्म ईंधन है?
[22 (A) I, 23 (A) 1]
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इनमें से सभी
Ans- d

58. भारत का प्रथम परमाणु विद्युत गृह कहाँ है?[22 (A) I)
(a) कल्पक्कम
(b) कैगा
(c) नरौरा
(d) तारापुर
Ans- d

59. मनीकरण भूतापीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में है?[22 (A) I)
(a) पंजाब
(b) उत्तराखण्ड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
Ans- c

60. सिंदरी किस उद्योग के लिए जाना जाता है?[22 (A) 1]
(a) सीमेंट उद्योग
(b) उर्वरक उद्योग
(c) लौह उद्योग
(d) सूती वस्त्र उद्योग
Ans- b

61. गिर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है ?[22 (A) 1]
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) असम
(d) गुजरात
Ans- d

62. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ : [22 (A) I, 22 (A)II]
(a) रियो डी जनेरियो
(b) जोहान्सबर्ग
(c) न्यूयार्क
(d) टोक्यो
Ans- a

63. भारत में कितने सार्वजनिक क्षेत्र के तेल परिष्करण केन्द्र कार्य कर रहे है?
[22 (A) I, 23 (A)I]
(a) 15
(b) 16
(c) 18
(d) 20
Ans- c

64. हीराकुंड परियोजना किस नदी पर है?[22 (Α)Ι]
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) दामोदर
(d) सतलज
Ans- a

65. भारत में सबसे बड़ा मानव-निर्मित जलाशय है:[22 (A) II]
(a) नागार्जुन सागर
(b) कृष्णा सागर
(c) गोविंद वल्लभ पंत सागर
(d) गोविन्द सागर
Ans- c

66. नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?
[22 (A) II]
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) केरल
(d) झारखण्ड
Ans- b

67. बॉक्साइड का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है:[22 (A) II]
(a) झारखण्ड
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात
Ans- b

68. नेपाल के साथ भारत के किस राज्य की सबसे लम्बी सीमा है?[22 (A) II]
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) झारखण्ड
Ans- a

69. भारत का प्रथम निर्यात संवर्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया?[22 (A) II]
(a) फाल्टा
(b) कांडला
(c) चेन्नई
(d) नोएडा
Ans- b

70. निम्न में कौन कार्बनिक खनिज है?
[22 (A) II]
(a) कोयला
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइड
(d) ताँबा
Ans- a

71. निम्न में कौन अनवीकरणीय संसाधन है?[22 (A) II]
(a) सौर ऊर्जा
(b) जीवाश्म ईंधन
(c) जल विद्युत
(d) पवन ऊर्जा
Ans- b

72. भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना कहाँ हुई थी?[22 (A) II, 23 (A) II]
(a) शिलांग
(b) शिवसमुद्रम्
(c) दार्जिलिंग
(d) अगरतला
Ans- c

73. भारत में मुख्यतः किस प्रकार का कोयला पाया जाता है?22 (A) II]
(a) एन्थ्रासाइट
(b) बिटुमिनस
(c) लिग्नाइट
(d) पीट
Ans- b

74. भारत की प्राचीनतम कोयले की खान कौन है?22 (Α)||]
(a) रानीगंज
(b) झरिया
(c) धनबाद
(d) कोरबा
Ans- a

75. टाइगर परियोजना की शुरुआत कब हुई?[22 (C), 23 (A) I]
(a) 1973
(b) 1975
(c) 1978
(d) 1983
Ans- a

76. भारतीय वन्य जीव बोर्ड का गठन कब हुआ?[23 (A)I]
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1948
(d) 1954
Ans- b

77. निम्न में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है?[23 (A)I]
(a) कोयला
(b) सौर ऊर्जा
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस
Ans- b

78. भारत का सबसे लंबा बाँध कौन-सा है?
[23 (A) 1]
(a) हीराकुण्ड बाँध
(b) टिहरी बाँध
(c) रिहन्द बाँध
(d) भाखड़ा नांगल बाँध
Ans- a

79. निम्न में से कौन भारत का पहला स्वदेशी प्रयास से बना परमाणु विद्युत केंद्र है?[23A]
(a) राणा प्रताप सागर परमाणु विद्युत केंद्र
(b) नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र
(c) तारापुर परमाणु विद्युत केंद्र
(d) कलपक्कम परमाणु विद्युत केंद्र
Ans- c

80. भारत का पहला सीमेंट संयंत्र कहाँ स्थापित हुआ?[23 (A)I]
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुम्बई
(d) चेन्नई
Ans- d

81. भारत का बर्मिंघम किस शहर को कहा जाता है?[23 (A)I]
(a) बोकारो
(b) जमशेदपुर
(c) भिलाई
(d) रेवाड़ी
Ans- b

82. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
[23 (A) I]
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) असम
Ans- d

83. हिमाचल प्रदेश के मणिकरण में किस प्रकार का ऊर्जा संयंत्र है?[23 (A) I]
(a) परमाणु ऊर्जा संयंत्र
(b) भूतापीय ऊर्जा संयंत्र
(c) ताप विद्युत ऊर्जा संयंत्र
(d) जल विद्युत ऊर्जा संयंत्र
Ans- b

84. कैगा परमाणु विद्युत गृह किस राज्य में स्थित हैं? [23 (А) II]
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans- b

85. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक सम्भावनाएँ हैं?
[23 (A) II]
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मेघालय
Ans- c

86. प्रथम राष्ट्रीय जल नीति कब लागू हुई?
[23 (A) II]
(a) अगस्त, 1980
(b) जुलाई, 1985
(c) सितम्बर, 1987
(d) अक्टूबर, 1993
Ans- c

87. जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
[23 (A) II]
(a) उत्तराखंड
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- a

88. भारत का सबसे छोटा जैव मंडल रिजर्व कौन-सा है?[23 (A) II]
(a) सुन्दरवन
(b) नन्दा देवी
(c) ग्रेट निकोबार
(d) डिब्बु सैखोवा
Ans- d

89. क्यूनाईन का उपयोग होता है:
[23 (A) II]
(a) मलेरिया में
(b) कैंसर में
(c) दर्द निवारण में
(d) टी०बी० में
Ans- a

90. कृष्णाराज सागर बाँध किस नदी पर बना है?[23 (A) II]
(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) कावेरी
(d) रिहन्द
Ans- c

91. ‘नर्मदा घाटी परियोजना’ किन राज्यों से संबंधित है?[18 (A) II, 23 (A)]
(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब
(d) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
Ans- d

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page