परिवहन, संचार एवं व्यापार class 10th geography objective question
1. परिवहन के साधनों को मुख्यतः कितने भागों में बांटा गया है
a) तीन
b) आठ
c) दस
d) बारह
Ans-A
2. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य है [BSEB,2021]
a) बिहार
b) महाराष्ट्र
c) तमिलनाडु
d) केरल
Ans-B
3. सड़कों के घनत्व के मामले में पहले स्थान पर कौन है
a) केरल
b) जम्मू-कश्मीर
c) बिहार
d) गोआ
Ans-A
4. निम्नलिखित में कौन सा महामार्ग भारत का सबसे लंबा महामार्ग है [BSEB,2019]
a) NH 1
b) NH 6
c) NH 7
d) NH 8
Ans-B
5. सीमा सड़क संगठन की स्थापना कब की गई
a) 1952 में
b) 1960 में
c) 1968 में
d) 1970 में
Ans-B
6. भारत में पहली बार ट्रेन कहां से कहां तक चलाई गई थी
a) दिल्ली से मुंबई
b) पटना से इलाहाबाद
c) कानपुर से दिल्ली
d) मुंबई से ठाणे
Ans-D
7. प्रशासनिक सुविधा के लिए भारतीय रेलवे को कितने क्षेत्रों में बांटा गया है
a) 15
b) 16
c) 18
d) 20
Ans-B
8. डेक्कन आॅडेसी रेलगाड़ी किस राज्य में चलती है [BSEB,2021]
a) राजस्थान
b) कर्नाटक
c) महाराष्ट्र
d) तमिलनाडु
Ans-C
9. देश का सबसे बड़ा रेल क्षेत्र कौन सा है [BSEB,2021]
a) पूरब रेलवे
b) पश्चिमी रेलवे
c) उत्तर रेलवे
d) दक्षिण रेलवे
Ans-C
10. पूर्व मध्य रेल का मुख्यालय कहां स्थित है [BSEB,2021]
a) कोलकाता
b) नई दिल्ली
c) हाजीपुर
d) मुंबई
Ans-C
11. देश के वायु परिवहन का आरंभ किस वर्ष में किया गया
a) 1909 में
b) 1910 में
c) 1911 में
d) 1912 में
Ans-C
12. किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को इंडियन नाम दिया गया
a) 2006 में
b) 2003 में
c) 2008 में
d) 2005 में
Ans-D
13. किस वर्ष वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण किया गया
a) 1950 में
b) 1921 में
c) 1992 में
d) 1953 में
Ans-D
14. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था [BSEB,2018]
a) 1986 में
b) 1988 में
c) 1985 में
d) 1980 में
Ans-A
15. भारत में कितने आंतरिक जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया
a) तीन
b) पांच
c) सात
d) आठ
Ans-B
16. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है [BSEB,2021]
a) गुजरात
b) गोवा
c) तमिलनाडु
d) कर्नाटक
Ans-C
17. भारतीय डाक विभाग की स्थापना कब की गई [BSEB,2021]
a) 1952 में
b) 1953 में
c) 1954 में
d) 1955 में
Ans-C
18. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है
a) समाचार पत्र
b) टेलीफोन
c) टेलीविजन
d) इनमें से सभी
Ans-D
19. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहां स्थित है [BSEB,2021]
a) बिहार
b) पश्चिम बंगाल
c) केरल
d) ओडिशा
Ans-B
20. एशिया का पहला निर्यात संवध्र्दन क्षेत्र कहां स्थापित किया गया [BSEB,2021]
a) कोडला में
b) मुर्मुगाव में
c) बंबई में
d) दिल्ली में
Ans-A
PDF /Notes | 9117823062 |
Mobile app | Downloard |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Channle | Click Here |
YouTube Channel | Click here |
Daily Test | c |