1. इटली के एकीकरण में मेजनी के योगदान की चर्चा करें
Answer-: मेजिनी इटली का महान नेता था मेजनी को इटली की इतिहास में पैगंबर कहा जाता है इटली के एकीकरण के लिए मेजिनी ने यंग इटली तथा यंग यूरोप नामक संस्था की स्थापना की मेजिनी कार्बोनरी नामक गुप्त संगठन का सदस्य भी था परंतु मेजिनी इटली का एकीकरण देख नहीं सका और एकीकरण के पूर्वी ही उसकी मृत्यु हो गई
2. खूनी रविवार क्या है?
Answer-: रूस के इतिहास में 9 जनवरी 1905 का रविवार खूनी रविवार के नाम से जाना जाता है जापान से पराजित हो जाने के कारण रूसी जनता ने अपमान समझा और जनता ने क्रांति कर दी 9 जनवरी 1905 को लोगों का समूह प्रदर्शन करते हुए सेन्टपिटसवर्ग महल की ओर जा रहा था जार की सेना ने लोगों पर गोलियां बरसाईं हजारों लोग मारे गए और घायल हुए रविवार का दिन होने के कारण इसे खूनी रविवार का नाम दिया गया
3. रूसी क्रांति के दो कारणों का वर्णन करें
Answer-: रूसी क्रांति के निम्नलिखित कारण थे
(i) प्रथम विश्व युद्ध में रूस की पराज्य 1917 की रूसी क्रांति का तत्कालीन कारण था
(ii) मजदूरों की दयनीय स्थिति में भी रूसी क्रांति में अहम भूमिका निभाई मजदूरों को काम अधिक करना पड़ता था परंतु उन्हें मजदूरी कम दी जाती थी इससे मजदूरों में धीरे धीरे असंतोष बना जो क्रांति का कारण बना
4. रूसी क्रांति के प्रभावों का वर्णन करें?
Answer-: रूसी क्रांति का विश्व पर निम्नलिखित प्रभाव पड़ा ।
(i) विश्व दो गुटों पूंजीवादी गुट और साम्यवादी गुट में बट गया पूंजीवादी देशों का अगुआ संयुक्त राज्य अमेरिका बना और साम्यवादी देश का अगुआ रूस बना
(ii) संयुक्त राज्य अमेरिका और सेवित रूस के बीच शीत युद्ध प्रारंभ हुआ
(iii) रूस की क्रांति ने विश्व के देशों को राष्ट्रीय आंदोलन के लिए प्रेरित किया
(iv) रूस की क्रांति से विश्व में एक नए युग साम्यवादी युग की शुरुआत हुई
5. घरेलू और कुटीर उद्ययोग को परिभाषित करें
(I) घरेलू उद्ययोग-: अत्यंत कम पूंजी पर घरेलू सदस्यों या गांव के सदस्यों के साथ मिलकर घरेलू माहौल में किया जाने वाला उद्ययोग घरेलू उद्ययोग कहलाता है
जैसे:-गुड बनाना ,अचार बनाना आदि
(II) कुटीर उद्योग-: कम पूंजी एवं कम व्यक्तियों की सहायता से शुरू किए जाने वाले उद्ययोग कुटीर उद्ययोग कहते है |
जैसे:-पापर निर्माण, अगरबत्ती निर्माण इत्यादि|
Class 12th English Poetry Chapter-10 (My grandmother House) Objective Question Poetry My grandmother House 1.…
Class 12th English Poetry Chapter-9 (Snake) Objective Question Poetry Snake 1. The phrase a king…
Class 12th English Poetry Chapter-8 (Fire-Hymn) Objective Question Poetry Fire-Hymn 1. The term zoroastrain' in…
Class 12th English Poetry Chapter-7 (Macavity: the mystery cat) Objective Question Poetry Macavity: the mystery…
Class 12th English Poetry Chapter-6 (The soldiers) Objective Question Poetry The soldiers 1. The soldier…
Class 12th English Poetry Chapter-5 (An Epitaph Walter) Objective Question Poetry An Epitaph Walter 1.…